JNU Movie 2024 Story : The Kashmir Files और The Kerela Story के बाद, अब आ गई JNU Movie की Never Ending Debate

JNU Movie Ke Bare Me Jankari In Hindi

jnu movie 2024 story

JNU Movie 2024 Star Cast

JNU University Full Form

Urvashi Rautela Latest Movies

बॉलीवुड कई बरसों से समाज को आइना दिखाता आ रहा है... हर दौर में फिल्म मेकर्स ने अपने दौर की समस्याओं पर कैमरा चलाया है... ये सिलसिला आज भी जारी है... लेकिन पिछले कई सालों में बॉलीवुड ने कुछ ऐसी मूवीज़ भी बनाई हैं, जिनको समाज का एक तबका, Propoganda Movies करार देता है तो दूसरा तबका पूरी तरह से Real बताता है... The Kashmir Files और The Kerela Story इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं... हालांकि, ये दोनों मूवीज़ Propoganda Material हैं या सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म, ये एक never ending debate है... 

JNU मूवी  क्यों है इतनी खास..

खैर, इस तरह की मूवीज़ में अब एक नया नाम जुड़ने जा रहा है JNU का, Urvashi Rautela और Ravi Kishan जैसे स्टार कास्ट को साथ लेकर बनाई गई इस फिल्म का पूरा नाम है, Jahangir National University, लेकिन इस फिल्म के तार सीधे तौर पर जुड़े हैं देश की सबसे ज्यादा विवादित यूनिवर्सिटी यानी दिल्ली की जेएनयू- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से...  वो यूनिवर्सिटी, जिसे लेकर कहा जाता है कि यहां पढ़ाई छोड़कर बाकी सब कुछ होता है... दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के बारे में कहा जाता है कि ये अब शिक्षा का मंदिर नहीं बल्कि राजनीति का अखाड़ा है... वो भी वामपंथी राजनीति यानी Left-wing politics का, जिसने जन्म दिया है, कन्हैया कुमार, शेहला राशीद और उमर खालिद जैसे Revolutionary Leaders को... 

बीते कई सालों में आरोप लगे कि इस यूनिवर्सिटी में कई सारे देश विरोधी नारे लगे... जैसे,

तुम कितने अफज़ल मारोगे, हर घर से अफज़ल निकलेगा...

कश्मीर की आजादी और भारत की बर्बादी...

भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह...

नहीं सहेंगे हाशिमपुरा, नहीं करेंगे दादरी, फिर बनाओ, फिर बनाओ बाबरी...

jnu university kahan hai

हालांकि, जेएनयू में ऐसे नारे लगे हैं यह सिर्फ आरोप हैं, क्योंकि इसके कोई पुख़्ता सबूत अभी तक नहीं मिले हैं... खैर, जो ये कहते हैं कि जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में सिर्फ राजनीति होती है, उन्हें हम जेएनयू के बारे में कम शब्दों में एक अहम जानकारी दे देते हैं... जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी भारत की सबसे Leading Universities में से एक है, ये teaching और research के लिए एक विश्व प्रसिद्ध केंद्र है... इसकी स्थापना 1969 में दिल्ली में हुई थी...

अब जान लीजिए जेएनयू की खासियत क्या हैं...

NACC यानी नेशनल एसोसिएशन ऑफ कैरियर कॉलेज ने JNU को 4 में से 3.9 ग्रेड दिया है...

JNU को साल 2017 में भारत के राष्ट्रपति से बेस्ट यूनिवर्सिटी का अवार्ड भी मिल चुका है...

जेएनयू का कई देशों के करीब 150 अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ करार है... इसके तहत ये विश्वविद्यालय आपस में फैकल्टी, स्टूडेंट्स, ज्वाइंट रिसर्च प्रोजेक्ट और ज्वाइंट सेमीनार में एक-दूसरे का सहयोग करते हैं...

अब चलिए JNU मे पढ़ चुके कुछ चुनिंदा शख्सियतों के नाम जान लेते हैं...

मौजूद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर
नीति आयोग के सीईओ IAS अमिताभ कांत
बीजेपी की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी
सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी
सीपीएम के पूर्व महासचिव प्रकाश करात
मीडिया एडवाइजर संजय बारू
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर

जेएनयू में क्या खास है?

इसके अलावा अर्थशास्त्र के लिए नोबल पुरस्कार पाने वाले अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी भी JNU के ही छात्र रहे हैं... वहीं, लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री अली जिदान ने भी दिल्ली के जेएनयू में पढ़ाई की है... और तो और नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई भी JNU के छात्र रहे हैं...यानी देश और दुनिया के कितने सारे प्रतिष्ठित लोग दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर चुके हैं, ये JNU की quality education का जीता जाता गवाह है... लेकिन हां, JNU के बारे में एक बात ये सच है कि इस यूनिवर्सिटी में वामपंथी विचारधारा के पालक पोषक खूब हैं, और उनकी एक dormant theory है- 'राज्यहीन और धर्महीन' समाज का, इसलिए ये हमेशा विद्रोह की मुद्रा में रहते हैं...  Right Wing Politics करने वाले बोलते हैं कि Rebellion दिखने की चाहत में इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र राष्ट्रविरोधी तत्त्वों का समर्थन, सहयोग और संरक्षण में लिप्त हो गए हैं... अपने राष्ट्रद्रोह को ये संविधान के अनुच्छेद 14 का जामा पहना कर 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' यानि Freedom of expression की आड़ लेते हैं... लिहाज़ा, राज्य व्यवस्था और धर्म की खिलाफत नाकाबिल-ए-बर्दाश्त है...

jnu university kahan hai

और ये ही जेएनयू के पूरे विवाद की जड़ है...

खैर, वापस आते हैं फिल्म पर, JNU के ट्रेलर में हम देखते हैं कि दो अलग-अलग विचारधारा के छात्रों का गुट है... कोई 'लाल सलाम' तो कोई 'जय श्रीराम' का नारा लगाता नजर आता है... पुलिस के रोल में बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन गर्दा उड़ाते नजर आ रहे हैं... वहीं, उर्वशी रौतेला ने भी अपनी romantic और bold image से अलग हटकर एक serious और एक subjective role अदा किया है, ऐसे में फिल्म देखने की excitement और भी तेज़ होती जा रही है. इस फिल्म  को लेकर सोशल मीडिया पर काफी Buzz बना हुआ है... लिहाज़ा, अब ये फिल्म कैसा Response देती है और target audience पर इस फिल्म का क्या impact पड़ता है, ये तो कल यानी 5 अप्रैल को इसकी रिलीज के साथ ही पता चल जाएगा...

Share this story