"जुबिन नौटियाल आज के दौर में रोमांस की सबसे खूबसूरत आवाज़ हैं" – मोहित सूरी ने साझा की ‘बर्बाद’ के पीछे की सोच

यश राज फिल्म्स और मशहूर निर्देशक मोहित सूरी की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ का दूसरा गाना ‘बर्बाद’ आज रिलीज हो गया है। इस इमोशनल ट्रैक को गाया है जुबिन नौटियाल ने, जबकि इसके बोल और म्यूजिक दिए हैं द ऋष ने।
'बर्बाद' में क्यों चुना गया जुबिन नौटियाल को?
निर्देशक मोहित सूरी ने जुबिन को गाने के लिए चुनने के पीछे की वजह बताते हुए कहा,“हर दौर में कुछ सिंगर ऐसे होते हैं, जिनकी आवाज़ इश्क की पहचान बन जाती है — और आज के समय में जुबिन नौटियाल उस मुकाम पर हैं। जब मैंने 'बर्बाद' का म्यूजिक पहली बार सुना, तभी तय कर लिया था कि इसे सिर्फ जुबिन ही गा सकते हैं।”
मोहित ने जुबिन की आवाज़ की खासियत को लेकर आगे कहा,“जुबिन की आवाज़ में एक सच्चाई और जादू है, जो किसी भी रोमांटिक गाने को आत्मा दे देती है। यही वो खूबी है जो उन्हें बाकी सिंगर्स से अलग बनाती है और उन्हें इस जॉनर का सुपरस्टार बनाती है।”
'बर्बाद' – हर दिल को छू जाने वाला गाना
मोहित सूरी का मानना है कि ‘बर्बाद’ उन सभी के दिल में जगह बना सकता है जिन्होंने कभी सच्चा प्यार किया हो।“प्यार पर बने गाने हमारी अधूरी यादों, पलों और कहानियों को फिर से जगा देते हैं। ‘बर्बाद’ एक ऐसा ही गाना है जो लोगों को खुद के अनुभवों से जोड़ देगा।”
‘सैयारा’ – एक रहस्यमयी प्रेम कहानी
फिल्म का नाम ‘सैयारा’ भी दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा रहा है। यह नाम एक भटकते हुए तारे से प्रेरित है सुंदर, रहस्यमयी और पहुंच से दूर।फिल्म में अहान पांडे अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं, जिनके अपोज़िट नजर आएंगी अनीत पड्डा, जिन्हें वेब सीरीज़ ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में उनके अभिनय के लिए काफी सराहा गया था।
रिलीज़ डेट
‘सैयारा’ 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म नई पीढ़ी की सबसे यादगार लव स्टोरीज़ में से एक होगी।