Bollywood News in Hindi :  कंगना की Emergency पर क्यों हो रही Ban करने की मांग

Kangana Ranaut Controversial Statement in Hindi
 
kangana ranaut controversial statement in hindi

Emergency Movie Star Cast

Bollywood Gossip Today

Emergency Movie Controversy

अभी तक आपने कंगना को कंट्रोवर्सी क्वीन के नाम से तो कई बार सुना होगा। क्यूंकि वो जब भी बोलती हैं, कुछ न कुछ कंट्रोवर्सी जरूर होती है. लेकिन अब कंगना के साथ ही उनकी मूवीज भी कंट्रोवर्सी में आने लगी है. जी हाँ, मैं इमरजेंसी की ही बात कर रही हूँ. अभी तक कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज़ नहीं हुई है, और इसके पहले ही इसे हटाने की मांग की जा रही है.

Emergency Movie के Ban की लोग क्यों कर रहे मांग?

दरअसल, अभी कुछ दिन पहले ही सिखों के एक ग्रुप द्वारा कंगना को जान से मारने का वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमे कुछ लोग कहते नज़र आ रहे थे की अगर इमरजेंसी फिल्म रिलीज़ होती है. तो कंगना का सर काट दिया जायेगा। और इतना ही नहीं, वो इस वीडियो में कंगना को चप्पल की माला भी पहनाने की भी बात कर रहे हैं . जिसके लिए कंगना ने पुलिस से मदद भी मांगी। लेकिन इन सबके बीच अब एसजीपीसी ने कंगना समेत फिल्म के मेकर्स को नोटिस भेजकर इमरजेंसी के ट्रेलर को हटाने के लिए कहा है. 

emergency movie release date

तो भाई कंगना की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. क्यूंकि सिख समुदाय इस फिल्म के ट्रेलर के आने के बाद से इसके खिलाफ लगातार आब्जेक्शन उठा रहा है और इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहा है. वहीँ इन सबके बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यानि की एसजीपीसी ने कंगना और फिल्म मेकर्स को नोटिस भेजकर मूवी के ट्रेलर को हटाने की मांग की है.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और सीबीएफसी को लिखा गया पत्र 

दरअसल, एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने फिल्म पर ऑब्जेक्शन किया और साथ ही खुलासा किया कि ‘इमरजेंसी’ पर बैन लगाने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और सीबीएफसी के अध्यक्ष को individually लेटर भी लिखे गए थे. उन्होंने कंगना पर सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और दावा किया कि फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद कई Anti-Sikh scenes सामने आये. 

emergency ban news in hindi

वहीं लास्ट वीक, जीडीपीसी और अकाल तख्त ने भी मूवी पर फौरन बैन लगाने की मांग की और दावा किया था कि इस फिल्म के जरिये सिखों के खिलाफ नेरेटिव बनाकर उनका "चरित्र हनन" करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने कंगना के खिलाफ एफआईआर की मांग की और फिल्म के खिलाफ आपत्ति जाहिर की. जिसमे उन्होंने कहा कि पहले भी कई example हैं जब मूवी में समुदाय के गलत presentation की वजह से सिख भावनाएं आहत हुईं.

Emergency Movie Star Cast

तो अब finely मूवी में इतने सारे ऑब्जेक्शन उठने के बाद सवाल आता है की क्या कंगना की फिल्म रिलीज़ होगी या नहीं। तो आपको बता दें की कंगना रनौत ने 2021 में ‘इमरजेंसी’ की अनाउंसमेंट की थी. और बाद में एक्ट्रेस ने क्लियर किया था कि भले ही ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है, लेकिन यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है. ‘इमरजेंसी’ में कंगना ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. साथ ही उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है.

emergency movie star cast

वहीँ ‘इमरजेंसी’ में कंगना के अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी मेन charactor में है. और ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। 

Share this story