Bollywood News in Hindi : Emergency की Release Date टलने से कंगना ने निकाली भड़ास

Kangana Ranaut Emergency Controversy Postponed
 

Emergency Movie Controversy 

Emergency Movie Star Cast

Emergency Movie Release Date

Bollywood News in Hindi : जब से कंगना की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज़ होने की खबरें आई हैं, तभ से ही वो विवादों में भी बनी है, और फाइनली कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर जिसका डर था वही हुआ. शायद अभी आपको मांजरा कुछ समझ नहीं आया हो, तो आपको बता दूँ की इस फिल्म को जोरदार झटका लगा है। एक तरफ कंगना रनौत अपनी अपकमिंग मूवी 'इमरजेंसी' की रिलीज में बिजी चल रही थीं, जो की आज से 3  दिन बाद यानि 6 सितंबर को रिलीज होनी थी। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट टल चुकी है और कंगना इस वक्त इसे लेकर बहुत ज्यादा हताश और निराश हैं।

कंगना की फिल्म की रिलीज़ डेट क्यों टली?

दरअसल इस फिल्म को लेकर पिछले कुछ समय से काफी विवाद खड़ा हो रहा है। जिसमे कुछ सिख संगठन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर इस फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग तक कर डाली है। लेकिन क्यों, चलिए जानते हैं इस खास रिपोर्ट में.  कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी ‘इमरजेंसी’ काफी ज्यादा विवादों में घिरी हुई है. क्यूंकि फिल्म को लेकर सिख समुदाय शुरुआत से ही ऑब्जेक्शन कर रहा है. और इन्ही सब विवादों के बढ़ने की वजह से कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट टाल दी गई है. आपको बता दें की ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी.

latest news on kangana

लेकिन ये अभी भी सीबीएफसी यानि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के पास अटकी हुई है और उन्होंने अभी तक इसकी रिलीज के लिए green signal नहीं दिया है. दरअसल कंगना की इस फिल्म की रिलीज पर रोक को लेकर कई याचिका दायर हो चुकी है, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को दिया सर्टिफिकेट भी रद्द कर दिया है। साथ ही मूवी के sensitive issues को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने मूवी में कई कट्स का भी प्रस्ताव दिया जिसके चलते 'इमरजेंसी' मूवी कम से कम एक हफ्ते और डिले हो गयी. वहीँ अब एक्ट्रेस ने फिल्म की डिले और बोर्ड के साथ मुद्दों पर अपना रिएक्शन दिया है.

कंगना ने अपने बयान में क्या कहा?

अभी हाल ही में कंगना रनौत ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर ‘इमरजेंसी’  की रिलीज डेट टलने पर बात की. जिसमे कंगना ने कहा, "मेरी फिल्म पर ही इमरजेंसी लग गई है. और ये सिचुएसन बहुत ही Disappointed है. उन्होंने कहा की मैं तो खैर बहुत ही ज्यादा निराश हूं अपने देश से, और जो भी हालात हैं. इसके साथ ही कंगना ने अपनी बात रखते हुए बताया कि उनकी फिल्म में जो events दिखाए गए हैं, वो सब इससे पहले मधुर भंडारकर की साल 2017 में आई राजनीतिक थ्रिलर 'इंदु सरकार' और पिछले साल मेघना गुलज़ार की फिल्म 'सैम बहादुर' में भी दिखाए जा चुके हैं. 

kangana ranaut emergency controversy postponed

वहीँ एक्ट्रेस ने अब उसी पॉडकास्ट में कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वो कोर्ट भी जाएंगी. कंगना ने कहा, "हम बस उन्ही हास्यास्पद कहानियों को सुनाते रहेंगे. और हम आज किसी से डरेंगे, कल किसी और से. और लोग भी हमें डराते रहेंगे क्योंकि हम इतनी आसानी से डर जाते हैं. आखिर हम कितना डरते रहेंगे। उन्होंने कहा की मैंने इस फिल्म को बहुत आत्मसम्मान के साथ बनाया है, और यही वजह है कि सीबीएफसी कोई विवाद नहीं कर सकता है, उन्होंने मेरा सर्टिफिकेशन रोक दिया है, लेकिन मैं फिल्म का अनकट वर्जन रिलीज करने पर अड़ी रहूंगी। क्यूंकि मैं अचानक ये नहीं दिखा सकती कि इंदिरा गांधी की मृत्यु उनके घर पर ही हुई थी.

क्या है फिल्म की कहानी?

अब अगर आप इमरजेंसी फिल्म से अनजान हैं तो आपको बता दें कि 'इमरजेंसी' 1975 में देश में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है. इस फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है. वहीँ कंगना ने शुक्रवार को भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और खुलासा किया कि उन पर अन्य चीजों के अलावा कुछ ऐतिहासिक घटनाओं और आंकड़ों, जैसे इंदिरा गांधी की हत्या और पंजाब में हुए दंगों को ना दिखाने का दबाव था. उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म को शुरू में सीबीएफसी द्वारा सर्टिफिकेशन दिया गया था, लेकिन कई याचिकाओं के बाद सर्टिफिकेट को कैंसिल कर दिया गया.

मनोज मुंतशिर ने क्यों जताई निराशा?

इसके अलावा कंगना ने कवि और लेखक मनोज मुंतशिर का भी एक वीडियो शेयर किया। जिसमे मनोज मुंतशिर वीडियो में कहते हुए नज़र आ रहे हैं, की 'इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी क्योंकि फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला है. ये अच्छी बात है, लेकिन ये सर्टिफिकेट का खेल आधा-अधूरा क्यों खेला गया. इसे पूरा खेलना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा की एक और सर्टिफिकेट हमसे छीन लेना चाहिए कि हम अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान करने वाले लोग हैं. छोड़िए ये महानता का ढोंग, क्यूंकि एक फिल्म तो हमसे बर्दाश्त हो नहीं रही, और हम फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की बात करते हैं.

kangana ranaut emergency controversy postponed

उन्होंने इस वीडियो में ये भी कहा है कि लोगों को पहले इस फिल्म को देखना चाहिए, फिर बाद में अपनी राय बतानी चाहिए। आपको बता दें कि मनोज मुंतशिर ने फिल्म 'इमरेजेंसी' के गाने लिखे हैं. और हाल ही में उनका लिखा गाना 'ऐ मेरी जान रिलीज हुआ है.साथ ही फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन सहित कई कलाकारों ने मेन रोल प्ले किया है. वैसे आपका इस फिल्म के बारे में क्या कहना है, और आप इसे देखने के लिए कितने ज्यादा exited हैं. कमेंट करके जरूर बताइयेगा। 

Tags