Powered by myUpchar

Kangana Ranaut says America can keep their silly award : फैन ने 'इमरजेंसी' के लिए की ऑस्कर की मांग

kangana ranaut on IIFA Awards 

 
kangana ranaut on IIFA Awards

Emergency movie controversy

कंगना रनौत की इमरजेंसी पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और वो इंस्टाग्राम पर इसके लिए नई Reactions और Reviews share  कर रही हैं। फिल्म भले ही सिनेमाघरों में अपना कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इसे ओटीटी पर काफी प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने फिल्म की तारीफ भी की है और एक फैन ने तो इसके ऑस्कर जीतने तक की बात कह दी। हालांकि, इस पर कंगना का जवाब चौंकाने वाला रहा आज हम आपको एक बहुत ही दिलचस्प और viral मुद्दे के बारे में बताने जा रहे हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने एक जबरदस्त बयान दिया है, और ये  बयान सीधे तौर पर ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं कि आखिर कंगना ने क्या कहा और क्यों ये Statement पूरे बॉलीवुड और audience  के बीच चर्चा का topic बन गया है।"जैसा कि हम सब जानते हैं, कंगना रनौत हमेशा अपने बेबाक और clear Thoughts के लिए जानी जाती हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा कहा है, जिसे लेकर काफी बहस हो रही है। लेकिन, क्या कंगना का ये बयान सही है? क्या वो सही मायने में ऑस्कर अवॉर्ड को लेकर अपनी नाराजगी जता रही हैं, या फिर वो कुछ और कहना चाहती हैं? तो चलिए, जानते हैं पूरी बात।"

Kangana Ranaut says America can keep their silly award

दरअसल, फिल्म की तारीफ करते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया, 'इमरजेंसी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसे india से ऑस्कर में जाना चाहिए। कंगना, क्या फिल्म है।' इस पर कंगना ने ट्वीट को रीपोस्ट किया और लिखा, 'लेकिन अमेरिका अपना असली चेहरा Accept नहीं करना चाहेगा, कि कैसे वो developing  Countries को धमकाते हैं, दबाते हैं और उन पर दबाव डालते हैं। ये इमरजेंसी में Expose हो गया है। वो अपना silly Oscar Awards अपने पास रख सकते हैं। हमारे पास National Awards हैं।'ये  मामला तब शुरू हुआ जब कंगना के एक फैन ने उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड की मांग की। जी हां, 'इमरजेंसी' एक ऐसी फिल्म है जिसमें कंगना ने भारत की Former Prime Ministers इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। फिल्म को लेकर audience का रिएक्शन भी काफी अच्छा रहा था, और अब कंगना के फैन ने ट्वीट कर ऑस्कर में फिल्म को नॉमिनेट करने की बात की।"कंगना ने अपने ट्वीट में कहा, 'हमेशा ये  कहा जाता है कि इंडियन  सिनेमा को Western Awards के लिए Certified किया जाता है। मैं मानती हूं कि इंडिया  में बहुत शानदार सिनेमा बनता है, लेकिन मुझे लगता है कि अमेरिका को अपने अवॉर्ड अपने पास ही रखना चाहिए। हम अपने देश में भी Great cinema बना सकते हैं और उस पर proud फील कर सकते हैं।'"

"देखा आपने! कंगना का ये बयान काफी Intense और clear है। उनका कहना है कि हमें  Indian cinema  की कद्र करनी चाहिए और अपनी पहचान को दुनिया के सामने लाने के लिए हमें Western Awards की जरूरत नहीं है।"इसके बाद, कंगना के फैन और सोशल मीडिया पर और users  ने इस Statement का welcome किया और उनकी बातों से सहमति जताई। कई लोगों ने कहा कि कंगना सही हैं, और हमें अपने indian cinema की असली पहचान बनानी चाहिए।"लेकिन, इसके अलावा कुछ लोग कंगना की बातों से असहमत भी हैं। उनका मानना है कि International Awards के लिए किसी भी artist या फिल्म का नाम आना, ये  एक बहुत बड़ी achievement है, और इसे सिर्फ इसलिए नकारा नहीं किया जा सकता क्योंकि वो  Western'है।"


अब बात करते हैं 'इमरजेंसी' फिल्म की। इस फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था, और उनकी एक्टिंग को लेकर भी कई Critic और audience Appreciate  कर चुके हैं। फिल्म का कंटेंट, उसका direction और कंगना की परफॉर्मेंस सभी ने audience  को Affect किया। इस सबके बावजूद, क्या 'इमरजेंसी' ऑस्कर अवॉर्ड के लायक है? क्या ये सिनेमा के Standards पर खरा उतरता है?"ये  सवाल हम आपसे पूछना चाहते हैं, हमारे audience  से ! क्या आप भी कंगना के इस बयान से सहमत हैं कि india  को अपने सिनेमा को मज़बूत बनाना चाहिए, या फिर आप मानते हैं कि International Awards हमारे आर्ट को honour करने का एक जरिया हो सकते हैं?"तो अब हमें आपके views जानने का इंतजार है! क्या आपको लगता है कि कंगना सही हैं, या फिर क्या आपको लगता है कि ऑस्कर जैसे award indian  सिनेमा के लिए कुछ खास मायने रखते हैं?  हमें कमेंट्स में बताएं

Tags