Kangana Ranaut News : जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं कंगना रनौत
Kangana Ranaut Getting Married
Bollywood News in Hindi
Kangana Ranaut News : बॉलीवुड से लेकर पॉलिटिक्स की दुनिया तक अपना बेबाक सफर तय करने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत काफी लॉन्ग टाइम से अपनी मच अवेटेड अपकमिंग मूवी 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. और सिर्फ इमरजेंसी ही नहीं बल्कि वो अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. और उनके जितने भी फैंस हैं, उन सबके के मन में भी हमेशा यही सवाल आता है कि आखिर वो शादी कब करेंगी. यूं तो कंगना का नाम कई बड़े स्टार्स के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उनके रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए. पर एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपनी शादी पर खुलकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने चिराग पासवान और उनके साथ अपनी दोस्ती पर भी बातचीत की.
कंगना ने ज़ाहिर की शादी की इच्छा
हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बनने के बाद कंगना रनौत पॉलिटिक्स में काफी एक्टिव हो गई हैं. तो वहीँ एक्ट्रेस के फैंस भी ये जानने के लिए बहुत exited हैं हैं कि वो कब और किससे शादी करेंगी। लेकिन अब फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अब अपनी शादी की योजना के बारे में बात की. आपको बता दें की बॉलीवुड की 'पंगा क्वीन' और मंडी की सांसद कंगना रनौत अभी हाल ही में न्यूज18 इंडिया के चौपाल इवेंट में पहुंचीं हुई थीं . जहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री, राजनीति, किसान आंदोलन से लेकर अपनी शादी तक की बातें रखीं. वहीँ लोगों में हमेशा से ये सवाल था की आखिर कंगना शादी के बंधन में कब बंधने वाली है, जिसका जवाब अब एक्ट्रेस ने दे दिया है.
आपको बता दें की कंगना रनौत से इवेंट के दौरान जब लोगों ने शादी को लेकर सवाल किये, की क्या अब आप अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ेंगी?यानि क्या अब आप शादी करेंगी। तो इस सवाल के जवाब में कंगना रनौत ने कहा, 'की जाहिर तौर पर मैं शादी करना चाहती हूं.' लेकिन जब कंगना रनौत से पूछा गया कि क्या सांसदी के इसी कार्यकाल में शादी होगी। तो एक्ट्रेस ने कहा, 'उम्मीद तो है. क्यूंकि उसके बाद तो करने का फायदा ही नहीं है . और कंगना ये बोलकर अपनी हंसी को रोक नहीं सकीं. जिससे ये तो कन्फर्म हो गया की कंगना शादी को लेकर अब काफी इंट्रेस्टेड हैं और अब जल्द ही वो शादी कर सकती हैं.
चिराग के साथ रिश्ते को लेकर क्या बोलीं क्वीन
वहीँ जब बात को आगे बढ़ाते हुए कंगना रनौत से पूछा गया कि उनकी शादी की कब तक उम्मीद कर सकते हैं. तो एक्ट्रेस फिर ने बात घुमाते हुए कहा कि आप पहले मेरी फिल्म रिलीज कराइए , फिर आगे मैं आपको बताऊंगी. वहीँ इवेंट के दौरान ही चिराग पासवान संग उनकी वायरल फोटो दिखाकर जब उनसे चिराग के साथ रिश्तों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ये मेरे को-एक्टर रह चुके हैं. और बहुत अच्छे दोस्त भी हैं लेकिन हर जगह जाकर मुझे इतनी सफाई मेरी और चिराग की फोटो को लेकर देनी पड़ रही है. हालांकि, कंगना ने साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं है दोनों बहुत अच्छे फ्रेंड्स हैं. साथ ही कंगना ने चिराग की तारीफ करते हुए कहा, की चिराग बहुत ही हम्बल पर्सन हैं.
चिराग का शादी को लेकर क्या था जवाब?
वहीं, न्यूज18 इंडिया के चौपाल में जब चिराग पासवान मेहमान बनकर आये थे, तो उनसे भी कंगना और उनकी शादी को लेकर बात की गई थी. तो उन्होंने बताया की वो 2024 के लास्ट तक दूल्हा बनेंगे? और जब उनसे कंगना की शादी को लेकर बात की गई. तो उन्होंने कंगना की शादी को लेकर कहा की अच्छी बात है की वो शादी करना चाहती हैं और जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हैं, साथ ही उन्होंने अपने और कंगना के रिश्ते को लेकर कहाँ की वो लोग सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. इससे इतना तो तय हो गया की कंगना और चिराग के बीच ऐसा कुछ नहीं है, जैसी रूमर्स उनके बारे में फैलती हैं.
पहली भी शादी को लेकर कर चुकीं हैं बात
अब अगर वापस कंगना के टॉपिक पर आएं तो, आपको बता दें की ये पहली बार नहीं हैं जब कंगना ने शादी करने की इच्छा जाहिर की हो. क्यूंकि कंगना रनौत से जब यूट्यूबर राज शमानी ने अपने पॉडकास्ट में पूछा था.कि क्या वो शादी करना चाहती हैं और अपना परिवार बनाना चाहती हैं, तो उन्होंने इसका जवाब दिया था, ‘हां बिल्कुल.’ और जब एक्ट्रेस से आगे पूछा गया कि क्या शादी करना अनिवार्य है, तो उन्होंने कहा, ‘की मुझे लगता है कि हर किसी के पास एक साथी होना चाहिए. साथी के साथ भी मुश्किलें होती हैं, लेकिन पार्टनर के बिना और भी दिक्कतें हैं.
तो भाई अब वो शुभ घड़ी बहुत ही नज़दीक आने वाली है. जब आपकी favourite एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधने जा रही जा रही हैं. लेकिन अब उनका होने वाला पार्टनर कौन होगा, ये तो उनकी शादी में ही पता चल पायेगा। पर आप कमेंट करके अपनी advise जरूर शेयर कर सकते हैं की कंगना के लिए सबसे परफेक्ट पार्टनर कौन होगा।