मोदी नहीं कंगना जरुर लगा देंगी इमरजेंसी 

Kangana will definitely impose emergency not Modi
Why is the emergency movie delayed?| Kangana Ranaut as Indira Gandhi | Emergency Movie | Aapkikhabar
सलमान खान अगर बॉलीवुड के दबंग हैं तो कंगना रनौत लेडी दबंग हैं. भई जिस तरह से उन्होंने पूरी बहादुरी के साथ बॉलीवुड में अपने विरोधियों से सीधी लड़ाई लड़ी और जीती. ठीक बिल्कुल ऐसी ही हिम्मत उन्होंने सियासत के मैदान में भी दिखाई. 74 हज़ार से ज़्यादा वोटों से उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया और राजनीति की पिच पर अपने नाम के झंडे गाड़ दिये... 

कंगना रनौत के बारे में बहुत तरह की बातें चल रही हैं

 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद कंगना रनौत के बारे में बहुत तरह की बातें चल रही हैं.. कहा जा रहा है कि सांसद बनने के बाद अब उनका बॉलीवुड करियर खत्म हो चुका है  खुद कंगना ने भी इस बात का इशारा दिया है कि अब उनके लिए जनता के मुद्दे उठाना ज्यादा जरूरी है बजाए फिल्मों में काम करने के... 

इंदिरा गांधी की ज़िंदगी पर बनी फिल्म 'इमरजेंसी' का क्या होगा.

लेकिन इन सबके बीच एक बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ज़िंदगी पर बनी फिल्म 'इमरजेंसी' का क्या होगा. आपको मालूम होगा कि कंगना रनौत ने ही मूवी में इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है... यहां तक की फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन भी कंगना ने खुद ही किया है.  लेकिन अब जब उनके बॉलीवुड छोड़ने की बात आ रही है तो फिर ऐसे में, क्या इमरजेंसी मूवी को रिलीज करना सही होगा... 

इस फिल्म में इमरजेंसी से देश और जनता को हुए नुकसान का जिक्र किया गया

ये सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि इमरजेंसी मूवी में कुछ सीन्स ऐसे भी हैं जिससे एक बड़ा राजनीतिक तमाशा खड़ा हो सकता है. इस फिल्म में इमरजेंसी से देश और जनता को हुए नुकसान का जिक्र किया ही गया है, लेकिन आपको शायद नहीं पता होगा लेकिन इस फिल्म में इंदिरा गांधी की पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के साथ controversial meeting की पूरी सच्चाई को भी बताया गया है कि कैसे, अमेरिकी प्रेजिडेंट ने इंदिरा गांधी के साथ बदसलूकी की थी... 

मोदी सरकार इमरजेंसी को रिलीज करने के फेवर में कतई नहीं होगी

राजनीतिक तमाशा इसलिए खड़ा हो सकता है क्योंकि सरकार भले ही भारतीय जनता पार्टी की बनी है, लेकिन इस दफा विपक्ष अपनी पूरी मजबूती के साथ अपनी बात सदन के पटल पर रखेगा... पिछली बार की तरह विपक्ष इस बार कमजोर बिल्कुल भी नहीं है... ज़रा सा मौका मिला तो विपक्ष सरकार इस बार गिराने की भी ताकत रखता है... तो ऐसे में मोदी सरकार इमरजेंसी को रिलीज करने के फेवर में कतई नहीं होगी... सरकार कोई ऐसा रिस्क नहीं लेना चाहेगी जिससे उसे परेशानी उठानी पड़े...

कंगना रनौत की इमरजेंसी अब अधर में लटक चुकी

लिहाज़ा, मतलब ये होता है कि कंगना रनौत की इमरजेंसी अब अधर में लटक चुकी है... यकीनन इससे कंगना को भी कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि कंगना खुद भी अब किसी कंट्रोवर्सी में नहीं पड़ना चाहेंगी... लेकिन अगर इमरजेंसी नहीं रिलीज होती है, तो उन लाखों दर्शकों का दिल टूट जाएगा जो इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे... खैर, फिल्म रिलीज होगी या नहीं, इस पर फिलहाल कोई ऑफिशल अपडेट नहीं आया है...

Share this story