Kangna Ranaut Movies Emergency : Controversial Queen की नई Controversy

Kangna Ranaut Movies Emergency : Controversial Queen's new controversy
 

Kangna Ranaut Movies Emergency : बात चाहे फ्रीडम फाइटर्स की रही हो, या किसी बड़े पॉलीटिशियन की, बात हो किसी स्पोर्ट्स स्टार की या फिर किसी बड़े बिज़नेसमैन की. बॉलीवुड ने पिछले कई सालों में कई बेहतरीन बायोपिक्स, ऑडियंस को दी हैं... अक्सर देखा जाता है कि जो फिल्म स्टार किसी ग्रेट पर्सनालिटी की बायोपिक करता है, तो वो उनकी तारीफों के पुल बांध देता है.. लेकिन कंगना रनौत के साथ थोड़ा अलग केस है. वो जिसका किरदार निभा रही होती हैं, उसी को नहीं बख्शतीं..

फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से ठीक पहले कंगना ने गांधी परिवार और इंदिरा गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया

जैसा कि आप सभी को मालूम होगा कि हमारे देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक आ रही है जिसमें इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है कंट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत ने... कंगना रनौत को कंट्रोवर्शियल क्वीन यूहीं थोड़ी ना कहा जाता है... ये तमगा तो उन्होंने अपनी पूरी मेहनत से कमाया है..

मसला दरअसल ये है कि इंदिरा गांधी की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से ठीक पहले कंगना ने गांधी परिवार और इंदिरा गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है... बड़ा बयान मतलब कंट्रोवर्शियल बयान... उनका कहना है कि इंदिरा गांधी नेपोटिज्म वाले और प्रिविलेज्ड परिवार से आती थीं, लेकिन वो खुद को साबित करने में पक्की थीं.

इंदिरा गांधी के बारे में एक बात जो मुझे वास्तव में पसंद आई

जब कंगना से पूछा गया कि उन्हें इंदिरा गांधी की क्या क्वालिटी पसंद थी तो कंगना  ने कहा कि इंदिरा गांधी के बारे में एक बात जो मुझे वास्तव में पसंद आई वो ये कि वो  प्रिविलेज्ड थीं, वो नेपोटिज्म से आती थीं, आखिरकार वो पीएम की बेटी थीं, उन्होंने अपने पिता के कार्यकाल के दौरान Official positions पर काम किया था.. लेकिन उनका Determination था कि मुझे खुद को साबित करना है... लिहाज़ा वो तारीफ के काबिल है... उन्हें बहुत सारे विशेषाधिकार मिले होंगे लेकिन जब भी उनकी आलोचना हुई, उन्होंने खुद को साबित किया और वो पूरी तरह से विजेता बनकर उभरीं.

इंदिरा गांधी के बारे में कौन सी बात नहीं पसंद थी.

वैसे अब आप सोच रहे होंगे कि कंगना ने तो इंदिरा गांधी की तारीफ की है, इसमें भला कुछ कंट्रोवर्शियल कैसे हुआ... अरे भैया हमने अभी कंगना का पूरा बयान नहीं बताया है, आगे तो सुनिए..हां तो कंगना से जब पूछा गया कि उन्हें इंदिरा गांधी के बारे में कौन सी बात नहीं पसंद थी... तो इस पर कंगना ने कहा कि किसी का मनगढ़ंत संघर्ष वास्तविक नहीं हो सकता..सच ये है कि उन्हें अपने जीवन में किसी भी नेचुरल स्ट्रगल का सामना नहीं करना पड़ा और उनका इससे निपटने का तरीका मेच्योर नहीं था... वो पीएम की बेटी की तरह सोच रही थीं... ये अच्छी बात नहीं थी, क्योंकि जब आप उस कुर्सी पर होते हैं तो आपको निस्वार्थ होने की जरूरत होती है.आप अहंकार से काम नहीं कर सकते...

किसी का मनगढ़ंत संघर्ष वास्तविक नहीं हो सकता..सच ये है कि इंदिरा गांधी को अपने जीवन में किसी भी नेचुरल स्ट्रगल का सामना नहीं करना पड़ा और उनका इससे निपटने का तरीका मेच्योर नहीं था... वो पीएम की बेटी की तरह सोच रही थीं... ये अच्छी बात नहीं थी, क्योंकि जब आप उस कुर्सी पर होते हैं तो आपको निस्वार्थ होने की ज़रूरत होती है... आप अहंकार से काम नहीं कर सकते

Tags