Kangna Ranaut Queen Movie Sequel : कंगना की ये दो सीक्वेल फिल्में उनके फ़िल्मी करियर को देंगी नया मोड़
![kangna ranaut queen movie director](https://aapkikhabar.com/static/c1e/client/86288/uploaded/e5260ab5b6eb5e56c67f9bb28378451b.jpeg?width=963&height=540&resizemode=4)
Kangna Ranaut Queen Movie Sequel : एक टाइम था जब कंगना रनौत अपनी जानदार और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जातीं थीं. और वो दौर था 2014 में आई 'क्वीन' का। जिसने हमें कंगना की acting का एक नया आयाम दिखाया था। जिसमे उन्होंने रानी मेहरा का charactor प्ले किया था. जिसमे एक लड़की अपने टूटे हुए दिल के साथ अकेले यूरोप ट्रिप पर जाती है और वहां एक नया जीवन ढूंढ लेती है। अब ज़रा सोचिए अगर रानी की जिंदगी में नया मोड़ आए, अगर उसकी यात्रा कुछ और exciting हो और वो फिर से खुद को खोजने के नए तरीके से सामने आए.. जी हां, हम बात कर रहे हैं कंगना के 'क्वीन' मूवी के सीक्वल की. लेकिन सबसे पहले जानते हैं कि कंगना के पास अभी क्या बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।
क्वीन का बनाएंगी सीक्वल
जैसे आपने सुना ही होगा कि 'तनु वेड्स मनु 3' के बाद कंगना एक नई फिल्म में दिखने वाली है , जो उनके लिए एक और बड़े टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है। तो साल 2014 में आई Queen, Kangana Ranaut के करियर का मील का पत्थर है. क्यूंकि कंगना ने इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नैशनल अवॉर्ड जीता था. और विकास बहल के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को कई languages में बनाया गया था. वहीँ अब खबर आई है कि इस फिल्म का सीक्वल बनने वाला है. Queen 2 को लेकर लंबे टाइम से खबरें उड़ रही थीं लेकिन अब विकास बहल ने इस मूवी को कंफर्म कर दिया है.
वैसे आपको बता दें की विकास बहल फिलहाल गोवा में अपनी फिल्म ‘दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग’ की शूटिंग कर रहे हैं. जिसमे जया बच्चन, सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं. ये एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसकी 80% शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है. वहीँ विकास की पिछली फिल्म ‘शैतान’ थी. और इस हॉरर मूवी को अजय देवगन, ज्योतिका और आर.माधवन के साथ बनाया गया था. मेकर्स ने पोस्ट-क्रेडिट सीन भी रखा था. उसके बाद खबर चलने लगी कि सीक्वल भी बनने वाला है. हालांकि अब विकास ने बताया कि वो ‘शैतान 2’ को बनाएंगे पर अभी वो दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.
क्वीन 2 और तनु वेड्स मनु 3 की तैयारी
वहीँ अगर कंगना की बात करें तो वो ‘क्वीन 2’ के अलावा एक और बड़ी फ्रैंचाइज़ में काम करने वाली है. क्यूंकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘तनु वेड्स मनु 3’ भी बनने वाली है. जिसमे बताया गया कि फिल्म की शूटिंग जुलाई या अगस्त 2025 में शुरू होने वाली है. ये सही मायने में सीक्वल है और मेकर्स को ऐसी कहानी मिली है जिससे अपने आप ट्रिलजी के लिए रास्ता खुल गया. बता दें की कंगना अपने करियर में पहली बार तनु वेड्स मनु 3’ में ट्रिपल रोल करने के लिए काफी exicted हैं. जिसमे आनंद एल राय उन्हें पूरी फिल्म का नैरेशन देंगे.
कंगना की फिल्में लगातार हुईं फ्लॉप
वैसे अगर देखा जाये तो बीते कुछ टाइम से कंगना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं. जिसमे ‘धाकड़’, ‘थलाईवी’, ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ जैसी फिल्में बड़ी फ्लॉप साबित हुई. ऐसे में ‘क्वीन 2’ और ‘तनु वेड्स मनु 3’ उनके फिल्मी करियर का पूरा रुख बदल सकती है.
क्या है आपकी राय?
अब सवाल ये है कि क्या 'क्वीन 2' का पार्ट कुछ नए स्टार्स भी होंगे? क्या कंगना के साथ इस बार कोई नया को-एक्टर नजर आएगा। और अगर हां, तो वो कौन हो सकता है? और इस बार कहानी में और किसकी एंट्री हो सकती है, ये सब भी Mystery बना हुआ है. और क्या रानी मेहरा का अगला सफर आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा, क्या कंगना फिर से साबित करेंगी कि वो बॉलीवुड की सबसे strong एक्ट्रेस हैं. कमेंट करके जरूर बताइयेगा, साथ ही ये भी बताइयेगा की आपको इसके सीक्वल का कितना इन्तजार है?