कपिल शर्मा के “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप, बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर

 
Kapil Sharma Show in Big Trouble! Netflix Sued for Copyright Infringement – 3 Hit Songs Used Without Permission | Bombay High Court Case

 कपिल शर्मा के पॉपुलर शो "द ग्रेट इंडियन कपिल शो" पर नेटफ्लिक्स के कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप लगे हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई है, जहां दावा किया गया है कि शो में बिना परमिशन के 3 गाने इस्तेमाल किए गए।तो चलिए, पूरी कहानी डिटेल में समझते हैं। वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब करना न भूलें, और कमेंट में बताएं कि आप इस मामले में किसके साथ हैं!

कपिल शर्मा का शो "द ग्रेट इंडियन कपिल शो" नेटफ्लिक्स पर बहुत हिट है। सीजन 3 में कई बड़े सेलिब्रिटी आए थे, जैसे अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी। लेकिन अब इस शो पर मुसीबत आ गई है। Phonographic Performance Limited (PPL) India ने बॉम्बे हाईकोर्ट में कपिल शर्मा, शो के प्रोड्यूसर्स और नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ याचिका दायर की है।PPL India भारत की सबसे पुरानी कॉपीराइट लाइसेंसिंग ऑर्गनाइजेशन है। उनका आरोप है कि शो के सीजन 3 के तीन एपिसोड्स (जून से सितंबर 2025 के बीच) में उनके कॉपीराइटेड साउंड रिकॉर्डिंग्स (यानी गाने) का इस्तेमाल बिना लाइसेंस के किया गया।कौन-कौन से गाने इस्तेमाल हुए?रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तीन एपिसोड्स में 3 अलग-अलग गाने बिना परमिशन के प्ले किए गए। हालांकि, स्पेसिफिक गानों के नाम अभी पब्लिक नहीं हुए हैं, लेकिन PPL का कहना है कि ये उनके सदस्य आर्टिस्ट्स और कंपनियों के गाने थे। शो में ऐसे गाने अक्सर बैकग्राउंड म्यूजिक, डांस परफॉर्मेंस या कॉमेडी स्किट्स में यूज होते हैं।PPL India की मांगें क्या हैं?PPL ने हाईकोर्ट से ये मांगें की हैं:इन गानों का इस्तेमाल आगे रोक दिया जाए।
शो में इस्तेमाल हुए गानों से कमाई का पूरा अकाउंट दिया जाए।
इन्फ्रिंजिंग मटेरियल (यानी वो एपिसोड्स) को जब्त करने के लिए कोर्ट रिसीवर नियुक्त किया जाए।

ये केस बॉम्बे हाईकोर्ट की कमर्शियल डिवीजन में लिस्ट होगा। अभी तक कपिल शर्मा या नेटफ्लिक्स की तरफ से कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं आया है।

ये कॉपीराइट उल्लंघन क्यों माना जा रहा है?दोस्तों, भारत में कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत किसी भी साउंड रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल बिना लाइसेंस के नहीं किया जा सकता। खासकर कमर्शियल शोज में। PPL India ऐसे ही राइट्स होल्ड करती है और लाइसेंस देती है। अगर बिना परमिशन यूज किया जाए, तो ये सेक्शन 51 के तहत उल्लंघन माना जाता है।शो में गाने यूज करना आम बात है, लेकिन अगर लाइसेंस नहीं लिया गया, तो ये बड़ा इश्यू बन जाता है।क्या ये पहला केस है?नहीं दोस्तों! कपिल शर्मा का शो पहले भी कॉपीराइट और ट्रेडमार्क इश्यूज में फंस चुका है। जैसे:हेरा फेरी के बाबूराव कैरेक्टर पर फिरोज नाडियाडवाला ने 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा था (2025 सितंबर में)।
एकला चलो रे गाने पर बंगाली कवि ने केस की धमकी दी थी।
लेकिन ये गानों वाला केस सबसे नया और हाईकोर्ट लेवल का है।

क्या होगा आगे?अगर हाईकोर्ट PPL के पक्ष में फैसला देता है, तो:शो के कुछ एपिसोड्स हटाने पड़ सकते हैं।
भारी जुर्माना लग सकता है।
नेटफ्लिक्स को लाइसेंसिंग प्रोसेस को और सख्त करना पड़ेगा।

दूसरी तरफ, अगर शो के मेकर्स प्रूव कर दें कि लाइसेंस था या ये फेयर यूज था, तो केस खारिज हो सकता है।  कॉमेडी शोज में म्यूजिक का इस्तेमाल बहुत जरूरी है, लेकिन राइट्स का सम्मान करना भी जरूरी है। कलाकारों और प्रोड्यूसर्स को हमेशा लाइसेंस लेना चाहिए, ताकि ऐसे केस न आएं। 

 पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर म्यूजिक के इस्तेमाल को लेकर कई बड़े केस हो चुके हैं।
कई बार शो में बैकग्राउंड स्कोर, डांस नंबर्स या कॉमेडी स्किट्स में पुराने गाने यूज होते हैं।
लेकिन अब PPL जैसे ऑर्गनाइजेशन इस पर सख्ती से नजर रख रहे हैं।
इसलिए ये केस सिर्फ कपिल शर्मा शो का नहीं, बल्कि पूरे ओटीटी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा संदेश है कि म्यूजिक के राइट्स का पूरा ख्याल रखना होगा।

आप क्या सोचते हैं? क्या ये केस सही है या सिर्फ पैसे के लिए? कमेंट में बताएं!

Tags