Karan Johar को Chats Leak होने का डर
Jul 2, 2025, 13:13 IST
लड़को की बातें, और उनकी private chats तो सब जानते हैं। genz boys से lekar बड़े बड़े celebrities तक इससे कोई नहीं चुका है। वही करन जोहर , जो bollywood के gossip king कहे जाते हैं , उन्होंने हाल ही में एक interview में कहा "अगर whatsapp chats लीक हुई तो लंदन भागना पड़ेगा। ऐसी ऐसी बातें की bollywood friends के साथ कि chats leak हुई तो वो mumbai में नहीं रह पाएंगे।
करण ने माना कि उनके ग्रुप में मोहल्ले , फैशन और फिल्मों पर खुलकर critics होती है। फिलहाल करण जौहर reality show The Traitors host कर रहे हैं और उनकी produce की गई फिल्म सरजमीन, 25 जुलाई को jio hotstrar पर religious होगी। अगर आपके व्हाट्सएप ग्रुप की चैट लीक हो जाए, तो क्या होगा? करण जौहर का ऐसा कौन सा सीक्रेट होगा जो सब जानना चाहते होंगे? Comment box में ज़रूर बताइयेगा।