Bollywood Latest : क्या अपनी 'सल्तनत' बचा पाएंगे Karan Johar?

ये सारी फिल्में Dharma Productions के बैनर तले बनीं हैं
'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'कल हो ना हो', 'ये जवानी है दीवानी'. ये कुछ मशहूर फिल्में आपने ज़रूर देखी होंगी... ये सारी फिल्में Dharma Productions के बैनर तले बनीं हैं..और इस Dharma Productions को ओन करते हैं करण जौहर, लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि करण का ये प्रोडक्शन हाउस बिकने वाला है..अब ऐसी क्या नौबत आ गई कि इतनी मेहनत से खड़ा किया गया प्रोडक्शन हाउस, करण जौहर को बेचना पड़ रहा है? इसके अलावा उनका Dharma Productions किसको हाथों खरीदा जाना है, और कितने में खरीदा जाना है... ये तीन सवाल सबसे बड़े हैं..
आपको बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन ने कई फिल्मों पर पैसा लगा चुका है, लेकिन फाइनेंशियल डिस्बैलेंस और बॉक्स ऑफिस के उतार-चढ़ाव की वजह से कंपनी ने investors को धर्मा प्रोडक्शन में invest करने का मौका दिया है... पिछले कई महीनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि सारेगामा इंडिया, धर्मा प्रोडक्शन का एक बड़ा हिस्सा खरीद सकती है.
दरअसल, बॉलीवुड हंगामा ने Exchange4Media के हवाले से एक रिपोर्ट छापी है. जिसके मुताबिक करण के धर्मा प्रोडक्शन और सारेगामा इंडिया के बीच एक बड़ी बिज़नेस डील होने वाली है..बताया ये भी जा रहा है कि सारेगामा इंडिया, धर्मा प्रोडक्शन में 600 करोड़ रुपयों का investment कर सकती है..अगर ऐसा होता है तो ये सारेगामा की दूसरी सबसे बड़ी डील होगी.
इससे पहले सारेगामा इंडिया ने फाइनेंशियल साल 2024 में Pocket Aces को खरीदा था... रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले सारेगामा ने इसके 51.8 % स्टेक्स को 175 करोड़ रुपये में खरीदा था..फिर बाद में बाकी सारे हिस्सों को भी खरीदा लिया था... ये कुल 385 करोड़ रुपये की डील थी...
रिपोर्ट्स के मुताबिक सारेगामा इंडिया, धर्मा प्रोडक्शन्स की लेगेसी को देखते हुए इसमें पैसा लगाना चाहती है... साथ ही उनके डिजिटल कंटेंट और टेलैंट मैनेजमेंट को देखते हुए भी इसमें पैसा लगाने में सारेगामा को अपना फायदा दिख रहा है... हालांकि धर्मा प्रोडक्शन को पिछले दो सालों में कम मुनाफा हुआ है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2022 में धर्मा को 27.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था..जबकि 2023 में ये रकम घटकर बस 10 करोड़ रुपये ही रह गई थी..वहीं सारेगामा को फाइनेंशियल ईयर 2024 में 866 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया था... जिसमें से 197 करोड़ उनका प्रॉफिट था.
खैर, बड़ा सवाल ये भी आता है कि आखिर करण जौहर क्यों अपने फादर की एस्टेब्लिश की हुई कंपनी को स्टेकहोल्डर के हाथों सौंपना चाहते हैं? जी हां, धर्मा प्रोडक्शन की नींव रखी थी बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और करण जौहर के पिता यश जौहर ने... धर्मा प्रोडक्शन में उन्होंने पहली फिल्म बनाई 'दोस्ताना'... एक्टर अमिताभ बच्चन और सलीम-जावेद की लिखी इस फिल्म को दर्शकों का बॉक्स ऑफिस पर खूब प्यार मिला और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
इसके बाद धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले दुनिया, अग्निपथ, गुमराह और डुप्लिकेट जैसी फिल्में बनाई गईं... हालांकि, उन्हें फाइनेंशियल लॉस का सामना भी करना पड़ा, लेकिन इस मुश्किल के दिनों में उनके बेटे करण जौहर ने कंपनी की कमान संभाली और उनके प्रोडक्शन ने “कुछ कुछ होता है” फिल्म बनाई..जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई और बस यही से धर्मा प्रोडक्शन एक बार फिर सबसे ऊपर आ गया और उसके बाद करण जौहर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन वो कहते हैं ना कि बुरा वक्त किसी पर भी और किसी वक्त पर भी आ सकता है, तो बस इस बुरे वक्त में करण जौहर स्टेकहोल्डर्स के ज़रिए अपनी सल्तनत को बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. अब ये अपने प्रोडक्शन हाउस को बचा पाते हैं या स्टेकहोल्डरों के हाथों गंवा देते हैं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.