Kareena Kapoor and Saif Divorce Rumours : क्या डेढ़ साल के अंदर करीना और सैफ भी होंगे एक दूसरे अलग, astrolger ने किए ये Predictions
Kareena and Saif will divorced soon according to Astrolger

आज के इस वीडियो में हम बात करेंगे bollywood के सबसे famous couple , करीना कपूर और सैफ अली खान के relation के बारे में। दोनों की शादी के 13 साल हो चुके है, लेकिन अब लग रहा है की दोनों के रिश्ते में कुछ खराब होने वाला है, ऐसा इसलिए बोला जा रहा है की कुछ समय पहले एक astrolger ने दावा किया था कि इन दोनों के रिश्ते में बहुत जल्द तलाक हो सकता है। क्या सच में ये भविष्यवाणी सही साबित होगी ? क्या है इन दोनों की शादी का भविष्य ? आइए जानते हैं इस वीडियो में detail से।
जल्द ही एक famous astrolger ने दावा किया कि सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी में कुछ ऐसा हो सकता है जो दोनों के रिश्ते को खतरे में डाल दे। astrolger के according अगले डेढ़ साल के अंदर इनके रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, और एक समय ऐसा भी आ सकता है जहाँ divorce की situation आ जाए.
ये statement सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ, लोग इस पर तरह-तरह के feedback देने लगे। कुछ ने इसे सच माना, तो कुछ ने इसे अफवाह कहा। लेकिन सवाल ये है कि इस prediction के पीछे क्या reason हो सकते हैं ?
इस astrolger ने बताया कि सैफ और करीना के जन्म कुंडली के according , इन दोनों के relation में कुछ ग्रहों की स्थिति ऐसी है जो उन्हें एक-दूसरे से अलग करने की ओर इशारा करती है। खासकर अगले डेढ़ साल में कुछ ऐसे ग्रह परिवर्तन होने वाले हैं जो इनकी शादी में stress पैदा कर सकते हैं।
इसके अलावा, astrolger ने ये भी कहा कि सैफ और करीना के बीच के रिश्ते में कुछ personal reasons भी हो सकते हैं, जो इनकी शादी को influence कर सकते हैं। हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन ग्रहों की स्थिति का इन पर गहरा असर होता है, ये बात भी नजरअंदाज नहीं की जा सकती।
तो चलिए अब आपको इसके बारें में detail से बताते है, करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के एक famous कपल माने जाते हैं। दोनों की शादी को 13 साल हो चुके हैं और दोनों के दो बेटे भी हैं। जिनका नाम जहांगीर और तैमूर अली खान है। लेकिन अब इसी बीच youtube पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक astrolger सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी को लेकर बात करते हुए नजर आए हैं।
astrolger का दावा है कि सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाएगी। सिद्धार्थ कनन के साथ interview के दौरान astrolger सुशील ने सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी को लेकर reaction दिया है। दरअसल सिद्धार्थ ने जब उनसे सवाल किया कि सैफ अली खान पर जो attack हुआ था आपके हिसाब से वो क्यों हुआ था ?
इस पर astrolger सुशील ने जवाब देते हुए कहा कि सैफ अली खान और करीना कपूर की मैंने कुंडली देखी है। मैं 2010 में ही ये prediction दे चुका हूं कि ये शादी नहीं चलेगी। इसीलिए ये घर का मुद्दा भी हो सकता है और इन लोगों का जो भी matter है वो solve नहीं होगा डेढ़ साल के अंदर ही इनका divorce हो जाएगा।
आपको बतादे की कुछ वक्त पहले सैफ अली खान पर अटैक हुआ था और उनके घर में एक शख्स घुस गया था। जो उनके बेटे जहांगीर पर attack करने आया था लेकिन सैफ अली खान पर उसने attack कर दिया था। इसके बाद उनके बेटे तैमूर उन्हें hospital लेकर पहुंचे और उनका इलाज हुआ। चोट काफी गंभीर थी, उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से एक टुकड़ा भी निकाला गया था।
तो दोस्तों, आपको क्या लगता है ? क्या सैफ और करीना का रिश्ता सच में मुश्किलों का सामना करेगा, या फिर ये एक गलत prediction होगा ? क्या दोनों का divorce हो सकता है, हमें अपने opinion comment बॉक्स में जरूर बताइयेगा .