Kareena Kapoor Khan : पिता हिन्दू और पति मुस्लिम, फिर करीना कपूर क्यों बानी क्रिश्चियन 

Bollywood News Today in Hindi

 
kareena kis dharm ko manti hain in hindi

kareena kapoor mother

kareena kapoor son

kareena kapoor family

करीना कपूर खान कैसी मां हैं? काम के साथ वह अपने बच्चों के लिए कितना टाइम निकाल पाती हैं? उनके बेटों के साथ उनका व्यवहार कैसा होता है? और the most important, की वो किस धर्म को फॉलो करती हैं? 

ऐसे कई सारे सवाल हैं जो यकीनन मेरे साथ साथ आप सबके ज़हन में भी आते होंगे . क्यूंकि बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेबो, अरे करीना कपूर खान, हमेशा से टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार रही हैं. और इन्हे इंडस्ट्री में आये हुए  करीब 24 साल हो गए. लेकिन  इतनी टॉप एक्ट्रेस होकर भी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. जिसकी वजह है उनका मुस्लिम एक्टर से शादी करना। जीहाँ , आपको बता दें की एक प्रतिष्ठित हिंदू परिवार से होने के बाद भी जब करीना ने सैफ अली खान से शादी का फैसला लिया था तो उनकी काफी criticize किया गया. लेकिन उन्होंने हमेशा अपने प्यार को धर्म से ऊपर रखा. पर सवाल ये कि करीना आखिर किस धर्म को मानती हैं हिंदू या मुस्लिम? 

kareena kis dharm ko manti hain in hindi

ऐसे कई सारे सवाल हैं, जिनका जवाब करीना कपूर खान के बेटों यानि तैमूर और जेह की नैनी, यानि ललिता डिसिल्वा ने दिए है. और उन्होंने जो जवाब दिया, वो जान आप हैरान हो जाएंगे. आपको बता दें की तैमूर और जेह की नैनी ललिता डिसिल्वा काफी चर्चा में हैं. ललिता डिसिल्वा ने हाल ही में सैफ और करीना से जुड़े उन सवालों का जवाब दिया, जिन्हे लोग सालों से जानना चाहते हैं. अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हिंदी रश से बातचीत करते हुए ललिता ने बेबो के धर्म और उनकी आस्था को लेकर भी बात की. 

उनके बेटों के साथ उनका व्यवहार कैसा होता है?

जिसमे सबसे पहले करीना की तारीफ करते हुए ललिता ने बताया, की‘ करीना अपने बच्चों से बहुत प्यार करती हैं. वह बेहद डिसिप्लिन्ड हैं और मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि करीना की मां बबिता भी बहुत ही डिसिप्लिन्ड हैं. वहीँ बातचीत में उन्होंने आगे घरवालों और स्टाफ के बीच भेदभाव और खाने को लेकर बात की. जिसमे ललिता ने साफ शब्दों में कहा कि घर में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होता. ललिता ने बताया ‘की  मॉर्निंग रूटीन ऐसा होता है कि स्टाफ, करीना और सैफ, हम सभी एक जैसा खाना खाते हैं. 

kareena kis dharm ko manti hain in hindi

वहीँ जब उनसे करीना के धर्म को लेकर बात की गई, तो ललिता ने बताया, ‘की करीना अपनी मां बबिता कपूर की तरह क्रिश्चियैनिटी को फॉलो करती हैं. लेकिन ललिता ने करीना की स्पिरिचुअल साइड का भी खुलासा किया। जिसमे उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस क्रिश्चियन धर्म को फॉलो तो करती हैं। लेकिन करीना अपने बेटे को पॉजिटिव वाइब्स से घिरे रखने के लिए कई भजन भी सुनवाती हैं. 

Share this story