Karishma Kapoor News : इतनी क्यों मिलती है करिश्मा के बेटे और संजय दत्त की शक्ल?
sanjay dutt son latest pics
karishma kapoor daughter
sonakshi sinha and reena roy relationship
karishma kapoor news : सोशल मीडिया पर मौजूद खुराफाती लोगों की टोली इन दिनों एक नई अनसुलझी पहेली पर खूब चर्चा कर रही हैं... दरअसल मामला ये है कि 90 के ज़माने की खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है... इस वीडियो में करिश्मा कपूर अपने बेटे कियान और बेटी समायरा के साथ दिख रही हैं... आप वीडियो देखेंगे तो आपको वीडियो बिल्कुल नॉर्मल लगेगा, लेकिन इस वीडियो में एक खास बात ऐसी है जो यकीनन आपके मन में भी एक बार सवाल ज़रूर पैदा करेगा...
करिश्मा कपूर के बेटे की शक्ल ने सोशल मीडिया में मचाई धूम...
दरअसल, जब आप करिश्मा के बेटे कियान पर गौर करेंगे तो आपको लगेगा कि वो संजय दत्त से थोड़ी resembelence रखते हैं... सोशल मीडिया पर तो इस बात को लेकर खूब Buzz बना हुआ है... ज्यादातर लोगों का यही मानना है कि करिश्मा के बेटे कियान की शक्ल काफी हद तक संजय दत्त से मेल खाती है...चलिए हम आपको संजय दत्त की जवानी के दौर की एक तस्वीर दिखाते हैं...एक तरफ हैं कियान, और दूसरी तरफ हैं यंग संजय दत्त... हेयर स्टाइल, आंखें, फेस कट, चेहरे का हाव भाव, ये सारी चीज़ें वाकई बिल्कुल सेम लगती हैं... यही वजह है कि हर कोई करिश्मा के बेटे को देखकर हैरान हो रहा है कि ऐसा भला आखिर कैसे मुमकिन हो सकता है...
सोनम कपूर और मीना राय
वैसे, बॉलीवुड में ऐसा कोई पहली बार नहीं हो रहा है जब किन्हीं दो अलग-अलग लोगों की शक्लें एक जैसी नजर आ रही हों... एक दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा और पुराने दौर की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस रीना रॉय के Resembelence पर भी खूब बातें होती हैं... हर किसी को लगता है कि सोनाक्षी सिन्हा का फेस अपनी सगी मां पूनम सिन्हा से ज्यादा रीना रॉय से मैच खाता है... आपको बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि शत्रुघ्न सिन्हा का एक वक्त पर रीना राय से अफेयर था, बस इसी बात को पकड़ कर लोग अपने-अपने शगूफे छोड़ा करते हैं...
सोनाक्षी सिन्हा और रीना रॉय के Resembelence की बात तो इतना ज्यादा वायरल हुई कि रीना रॉय को खुद इस बारे में अपना जवाब मीडिया के सामने रखना पड़ा... रीना रॉय ने कहा था कि ये महज़ एक इत्तेफाक है कि सोनाक्षी का चेहरा मुझसे ज़्यादा मिलता है... खैर, अब करिश्मा के बेटे कियान का चेहरा संजय दत्त से मिलना भी महज़ एक इत्तेफाक है या कुछ और बात है, ये जानने के लिए हमें संजय दत्त के जवाब का इंतजार करना होगा... वैसे क्या आपको भी कियान और संजय दत्त में Resembelence नज़र आती है तो अपना जवाब हमारे कोमेंट सेक्शन में शेयर कीजिएगा.