Kartik ने की साईं भक्ति, अब पिटेगी भूल भुलैया?

Kartik Aryan faces backlashes for worshipping Sai Baba | What's your take on Shirdi Wale Sai Baba?
Kartik Aryan Faces Backlashes For Worshipping Sai Baba | What's Your Take On Shirdi Wale Sai Baba ?
Secularism.. यानी धर्मनिरपेक्षता, यानी एक ऐसी जगह जहां पर सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है... क्या लगता है आपको.. सबसे ज़्यादा secularism कहां है? राजनीति में, खेल में? नहीं, मैं बताती हूं आपको... सेक्युलरिज्म अगर सच मायने में कहीं पाया जाता है, तो वो इकलौती जगह है बॉलीवुड.

बॉलीवुड को लोग चाहे कितना भी बदनाम क्यों ना कर लें, लेकिन इस इंडस्ट्री की एक बात ये बहुत अच्छी है कि यहां पर हर धर्म के लोग हर धर्म का सम्मान करते हैं... गणपति सीज़न में बॉलीवुड की खान ब्रिगेड भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़ खड़े नज़र आते हैं, तो वहीं, बॉलीवुड के बहुत से हिंदू सुपरस्टार्स भी मुंबई की हाजी अली दरगाह से लेकर अजमेर की मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाते नज़र आते हैं... 

खैर, वो बात अलग है कि कट्टरपंथियों को इन बॉलीवुड स्टार्स की ये हरकत पसंद नहीं आती... फिर चाहे वो हिंदू कट्टरपंथी हों या फिर मुस्लिम कट्टरपंथी... अब चलिए आपको एक ताज़ा example देते हैं... कार्तिक आर्यन को तो आप जानते ही होंगे, मौजूदा जनरेशन के सुपरस्टार हैं... दीपावली पर इनकी फिल्म आने वाली है भूल भुलैया 3... इसकी प्रमोशन के लिए कार्तिक आर्यन वो सब कुछ कर रहे हैं, जो वो कर सकते हैं... साथ ही साथ वो ईश्वर से भी अपनी आने वाली फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ कर रहे हैं... और दुआ करते-करते गलती उनसे ये हो गई कि उन्होंने साईं बाबा को अपने घर के मंदिर में जगह दे दी, जो कुछ लोगों को ज़रा भी पसंद नहीं आया... जी हां, कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने घर के मंदिर के सामने हाथ जोड़ते हुए अपनी एक फोटो पोस्ट की है... इस तस्वीर में जो मंदिर दिख रहा है उसमें माता सरस्वती समेत हिंदू धर्म के सभी देवी देवताओं की मूर्तियां और तस्वीरें दिखाई दे रही हैं, इसके अलावा साईं बाबा की भी एक बड़ी सी मूर्ति दिख रही है और उस पर माला चढ़ा हुआ है... सोशल मीडिया पर जब ये तस्वीर वायरल हुई तो लोगों का पारा हाई हो गया... और लोगों ने उन्हें धर्म का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया...

उनकी तस्वीर पर लोगों ने कहा कि क्या हिंदू धर्म के देवी-देवता कम पड़ गए थे जो कार्तिक को साईं बाबा को याद करना पड़ा... तो कोई साईं बाबा के पैरों के पास कान्हा जी को देखकर भड़क उठा... इसके अलावा कोई ऐसा भी था जिसने कहा कि भोलेनाथ को किसी तांत्रिक बाबा के पास मत रखो... और तो और कार्तिक जैसे एक ठाकुर को साईं की उपासना करते हुए देखना भी लोगों को रास नहीं आया... वैसे लोग और क्या-क्या कह रहे हैं, वो हम आपको दिखा भी नहीं सकते... आप कार्तिक आर्यन की इस तस्वीर पर जाएंगे ना तो आपको बहुत से ऐसे हेट कोमेंट्स मिल जाएंगे जिसमें लोग कार्तिक आर्यन को आईना दिखाते हुए दिख रहे होंगे...

 आपको मालूम ही है कि साईं बाबा को लेकर बहुत से विवाद हैं... लोग उन्हें चांद मियां कह के मुसलमान बताते हैं... ध्यान देने लायक बात ये है कि शिरडी वाले साई बाबा का इतिहास किसी को नहीं पता... लोग बस उन्हें इसीलिए पूजते हैं क्योंकि ये सब फिल्मों में दिखाया गया है... 1977 में एक फिल्म आई थी, अमर अकबर एंथोनी... इसी फिल्म में एक गाना था- शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवारी... बस तभी से बॉलीवुड में साईं बाबा को इतना glamourise कर दिया कि उनकी पूजा करना एक ट्रेंड बन गया जो आज तक जारी है...

इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से मंदिरों में से उनकी मूर्तियां भी हटाई जा रही हैं... अभी तक 14 मंदिरों से साईं की मूर्तियों को हटा दिया गया है, केंद्रीय ब्राह्मण महासभा ने 28 और मंदिरों से साईं की मूर्तियां हटाने का ऐलान किया है... मतलब साईं की भक्ति के खिलाफ एक तरह से आंदोलन चलाया जा रहा है जो देश के कई हिस्सों में फैलता चला जा रहा है... अब ऐसे समय में कार्तिक आर्यन जैसे सुपरस्टार साईं की पूजा करेंगे तो उनको backlashes तो फेस करने ही पड़ेंगे

Share this story