Katrina kaif viral mahakumbh video: katrina kaif की viral महाकुम्भ video पर भड़की Raveena tandon
Raveena tandon on Mahakumbh
Mon, 3 Mar 2025

katrina kaif controversy
Katrina kiaf की वीडियो पर क्यों भड़की रवीना टंडन ?आज के वीडियो में हम बात करेंगे एक ऐसे मामले पर, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। दो मर्दों ने बॉलीवुड की सबसे हॉट और फेमस एक्ट्रेस Katrina Kaif का नहाते हुए वीडियो बना लिया! और इस मामले पर Raveena Tandon का गुस्से से भरा रिएक्शन सामने आया है। क्या कह रही हैं Raveena Tandon? आइए जानते हैं इस वीडियो में।कैटरीना कैफ ने 24 फरवरी, monday को प्रयागराज में महाकुंभ मेले में पवित्र स्नान किया और जब वो संगम के पानी में Ritual कर रही थीं, तो उन्हें कई मर्दों ने घेर लिया। अब एक नया वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें दो शर्टलेस आदमियों को कैटरीना के डुबकी लगाने के दौरान करीब से रिकॉर्ड करते हुए देखा जा सकता है। इसे देखकर रवीना टंडन के गुस्से का पारा चढ़ गया है।
Bollywood की सुपरस्टार Katrina Kaif आजकल controversy में फांसी हुई हैं। हाल ही में दो लोगों ने बिना उनकी permission के उनका नहाते हुए वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। Katrina Kaif की प्राइवेसी को इस तरह से Violation करना, न केवल एक Crime है, बल्कि ये एक बेहद घिनौना काम भी है।वीडियो में, एक शर्टलेस आदमी कमर तक पानी में खड़ा है और वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कह रहा है, "ये मैं हूं, ये मेरा भाई है, और ये कैटरीना कैफ है!" और उस शख्स ने कैमरा एक्ट्रेस की ओर घुमाया। वीडियो में कैटरीना अपने आस-पास के आवाज़ से बेपरवाह दिख रही थीं। नेटिजेंस ने भीड़ को डरावना कहा।