Amitabh Bachchan News in Hindi : उत्तर दिशा की तरफ बैठकर क्यों खाना खाते हैं अमिताभ?
Amitabh Bachchan News in Hindi : अमिताभ बच्चन की लाइफ में हर छोटी बात भी किसी न किसी बड़ी वजह से जुड़ी होती है। उनकी फिल्मों से लेकर उनके रोज़मर्रा के जीवन तक, हर एक चीज़ में कुछ खास होता है। तो फिर खाने के दौरान उत्तर दिशा में मुँह करना भी किसी बिना वजह का निर्णय नहीं हो सकता। जी हाँ, क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के शहंशाह, यानी अमिताभ बच्चन, खाने के दौरान हमेशा उत्तर दिशा की ओर मुँह करके क्यों बैठते हैं. क्या यह सिर्फ एक आदत है, या इसके पीछे कोई गहरे तर्क या विश्वास छुपे हैं.
इतनी उम्र में भी हैं परफेक्ट
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के वो महानायक हैं, जिन्होंने पर्दे एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. बिग बी के साथ जिसने भी काम किया है वो ये अच्छे से जानते हैं कि वो अपना काम कितने परफेक्शन के साथ आज भी करते हैं. 82 साल के हो चुके अमिताभ आज भी पर्दे पर एक्टिव हैं. 'शोले', 'डॉन', 'जंजीर', 'शंहशाह' से लेकर 'कल्कि 2898 एडी' में अपने दमदार एक्टिंग से लोगों को हैरान किया है. वहीँ अमिताभ ने अपनी लाइफ में अपनी सेहत के जुड़े कई उतार-चढ़ाव देखें. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. और खुद को फिट रखने के लिए वो खाने से लेकर योगा तक हर चीज को लेकर स्ट्रिक्ट रूल फॉलो करते हैं.
खाते वक्त उत्तर की तरफ क्यों बैठते हैं बिग बी?
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन खाना खाते वक्त उत्तर दिशा की तरफ ही मुंह करके खाना क्यों खाते हैं? दरअसल, 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन के परिवार से जुड़ी एक इंट्रेस्टिंग बात सामने आई. हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने एक बुक की चर्चा की, जो महानायक के पिता यानी हरिवंश राय बच्चन की थी. इसमें उन्होंने जिक्र किया था कि बच्चन परिवार हमेशा साथ में खाना खाता है और डाइनिंग टेबल की दिशा नॉर्थ यानि उत्तर की ओर होती है.
जिसपर चर्चा करते हुए कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की एक किताब पढ़ी थी. जिसमें उन्होंने अपने परिवार को लेकर कुछ जिक्र किया है. हरिवंश राय बच्चन ने लिखा है, 'उनके परिवार के सारे लोग खाना हमेशा साथ में खाते हैं और अमिताभ बच्चन हमेशा ऐसी डाइनिंग टेबल पर नॉर्थ उत्तर की तरफ मुंह करके बैठते हैं. वहीँ किताब में लिखा है कि उत्तर की तरफ विद्या और आध्यात्मिक चेतना में वृद्धि होती है. करियर में तरक्की होती है. घर में धन-दौलत और समृद्धि बढ़ती है. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है. बीमार और वृद्ध लोगों की सेहत में सुधार होता है. जबकि हरिवंश राय चाहते थे कि अमिताभ बच्चन लंबी उम्र जिएं.
बिग बी की लम्बी उम्र चाहते थे हरिवंश
इसके साथ ही कौशलेंद्र ने बताया, 'उन्होंने लिखा था, मुझे सच की जरूरत है लेकिन अमिताभ को लंबी उम्र की.' हरिवंश ने ये भी लिखा था कि जब उन्होंने अमिताभ की जगह नॉर्थ की तरफ मुंह करके बैठने की इच्छा जताई तो बिग बी ने उनसे कहा था, 'मुझे सच की कीमत पर लंबी उम्र नहीं चाहिए.' बता दें कि आयु्र्वेद और वास्तु में माना जाता है कि पूर्व यानि इस्ट की ओर मुंह करके खाने से लंबी उम्र मिलती है जबकि उत्तर यानि नार्थ की तरफ ज्ञान, सच और स्पिरिचुअल पावर मिलता है. वहीँ अमिताभ बच्चन ने शो में बताया था, 'मेरे पिता हमेशा चाहते थे कि मेरी उम्र लंबी हो, उनके लिए बस यही बहुत था.
उत्तर दिशा क्यों है महत्वपूर्ण
तो अगर हम बात करें उत्तर दिशा की, तो आपको बता दें की ये दिशा हमारी लाइफ में बहुत इम्पोर्टेन्ट मानी जाती है। वहीँ वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से उत्तर दिशा, या "North Direction", धन और समृद्धि का प्रतीक है। कहा जाता है कि उत्तर दिशा में मुँह करके खाना खाने से शरीर को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। इस दिशा से जुड़ी ऊर्जा, मानसिक शांति और समृद्धि को बढ़ावा देती है। इसके पीछे का विज्ञान भी ये है कि, हमारे शरीर में जो चुम्बकीय ताकतें होती हैं, वे उत्तर दिशा से मेल खाती हैं। जब आप उत्तर दिशा में मुँह करके भोजन करते हैं, तो आपके शरीर के चुम्बकीय क्षेत्र को एक विशेष प्रकार की ऊर्जा मिलती है। और यही रीज़न है कि इस दिशा में भोजन करने से स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति में सुधार हो सकता है।
क्या है आपकी राय?
तो फ्रेंड्स, अब आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन क्यों उत्तर दिशा में मुँह करके खाना खाते हैं। ये न सिर्फ एक अंधविश्वास, बल्कि एक आदत और विश्वास है जो उनकी लाइफ को पॉजिटिव बनाए रखने में हेल्प करता है। वैसे आपका इन दिशाओं के बारे में क्या ख्याल है, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।