Shilpa Shinde Marriage News in Hindi : क्या शिल्पा शिंदे को 47 की उम्र मिल गया नया हमसफ़र 

Khatron Ke Khiladi Season 14 Contestant 
shilpa shinde news

Shilpa Shinde ex Boyfriend 

Shilpa Shinde is going to marry 

Bigg Boss 11 winner 

 

Shilpa Shinde Marriage News in Hindi :  शिल्पा शिंदे जो की अपने एक किरदार भाभी जी के नाम से ज़्यादा जानी जानती है ,.शिल्पा शिंदे Bigg  Boss  11  की विनर भी बन चुकी है , उन्होंने Bigg Boss में भी audience  का खूब प्यार कमाया है ,और अपनी बेहतरीन acting  से भी काफी पसंद की जाती है ,और अपनी बातों को बेबाकी से निडर होकर सबके सामने रखती है , और लोगों ने उनकी उस लहज़े  को बिग बॉस में देखा भी है., छोटे पर्दे की actress आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है 

wild card entry से दोबारा वापस आईं शिल्पा शिंदे

भाभी जी घर पर हैं' के साथ घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वालीं शिल्पा शिंदे हाल ही में रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' में आई थीं. शो से वो बाहर हो चुकी थी ,लेकिन उनको एक बार फिर wild card entry करने का मौक़ा मिला था ,और वो काफी अच्छा perform भी कर रही थी ,लेकिन अब वो एक बार फिर eliminate हो चुकी है. आपको बता दें की उन्होंने ‘मायका’, ‘भाबीजी घर पर हैं’ जैसे और भी कई बेहतरीन shows  किये है, और एक अलग पहचान बनायीं है ,और इनका भाभी जी वाला किरदार तो लोगो से कभी भुलाया ही नहीं जा सकता है, अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। 

Shilpa Shinde ex Boyfriend

लेकिन अब उनके fans भी ये सोच रहे होंगे की ये 47 साल की उम्र में भी उन्होंने अभी तक शादी नहीं की.  लेकिन अब वो अपनी शादी की खबरों की वजह से लाइमलाइट में आ गई हैं। ऐसे में ‘अंगूरी भाभी’ की शादी की खबर सुनने के बाद उनके फैंस भी काफी excited हो गए है ,और वो जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि शिल्पा कब और किससे शादी करने वाली हैं। चलिए जानते हैं की आखिर उनकी शादी वाली खबरे सच है या नहीं। खतरों के खिलाडी शो से बहार आने के बाद अब उनकी शादी की चर्चा  काफी हवाओ में है अब ये बात सच है या नहीं चलिए जानते है  

 करणवीर मेहरा के साथ जुड़ा शिल्पा शिंदे का नाम 

दरअसल, शिल्पा का नाम फिलहाल actor और खतरों के खिलाडी contestant , करणवीर मेहरा के साथ में जोड़ा जा रहा है। करणवीर ने एक्ट्रेस से एक stunt करने के  दौरान ये कह दिया था कि अगर हम ये स्टंट जीत जाते हैं, तो शादी कर लेंगे और यही से ‘भाबीजी फेम’ की शादी की ख़बरों  को लेकर बाते  शुरू हो गयी , बता दें कि करणवीर पहले से ही शादीशुदा हैं, उनकी दो शादियां पहले ही हो चुकी है  करण की शादी वाली बात का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि नहीं, coordination में गड़बड़ हो जाएगी। इस पर कारण ने कहा कि नहीं कोई भी गड़बड़ नहीं होगी, कर लेंगे। 

Shilpa Shinde ex Boyfriend

शिल्पा शिंदे 47 साल की हो गई हैं ,और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन एक्ट्रेस ने साल 2009 में रोमित राज से engagement की थी और दोनों शादी भी करने वाले थे। शादी की कार्ड भी छप चुके थे, लेकिन बाद में ये  शादी टूट गई। लेकिन अब उनकी ये बाते  किती सच होती है , ये तो  वो ही बता सकते है ,और होनी होगी तो छुप तो सकती नहीं ,वो सामने आ ही जायेगी ,  लेकिन इस टॉपिक पे न ही शिल्पा ने और न ही कारन ने कुछ बोला है , तब तक हम इस बात का wait करते है की वो शादी कब कर रही है
 

Share this story