KKK S14- खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 लेकर बड़ा अपडेट, Big Boss के ये कंटेस्टेंट्स बनने जा रहें हिस्सा!
Evish Yadav In KKK S14
KKK S14 Release Date
KKK S14 Contestants List
Khatron Ke Khiladi : मोस्ट अवेटेड शो Khatron Ke Khiladi Season 14 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आई है। अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शक इस सीजन के कंटेस्टेंट्स, शूटिंग लोकेशन, डेट्स को लेकर काफी एक्ससाइटेड हैं।
Khatron Ke Khiladi Season 14 Shooting Location
बता दें कि शो के मेकर ने इस सीजन (Khatron Ke Khiladi Season 14) के शूटिंग के लिए रोमानिया को चुना है। इससे पहले के सीजन की शूटिंग केप टाउन, साउथ अफ्रीका में की गई थी। शो के preproduction का काम तेजी से किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार अभी भी कुछ बड़े नामी चेहरों से मेकर्स बात कर रहे हैं। और जल्द ही उन्हें साइन किया जा सकता है।
Khatron Ke Khiladi Season 14 Contestants
आइए जानते हैं खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन के 9 कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के बारें में:
Abhishek Kumar
Samarth Jurel
Nirmit kaur Ahulwalia
Gashmeer Mahajani
Sumona Chakravarti
Aditi Sharma
ऊपर दिए गए नाम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार है। हमने तीन और कंटेस्टेंट्स के नाम बताये हैं जो की इस शो के हिस्सा रहने वाले हैं।
Karanvir Sharma In Khatron Ke Khiladi Season 14
छोटे पर्दे का जाना माना चेहरा Karanvir Sharma खतरों के खिलाड़ी में पार्टिसिपेट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें शो के मेकर्स द्वारा अप्रोच किया गया है और वो पार्टिसिपेट करने के लिए पूरी तरह से रेडी हैं ।
बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स का होगा दबदबा
खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन में पॉपुलर शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स का दबदबा रहने वाला है। एल्विश यादव, मनीषा रानी, जिया शंकर और अभिषेक मलहान को मेकर्स द्वारा अप्रोच किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इनमे से दो ने शो के लिए साइन भी कर दिया है।
अभी तक 9 कंटेस्टेंट्स कन्फर्म किए गए है। आने वाले दिनों में हम बाकी के कंटेस्टेंट्स से जुड़ी जानकारियां जल्द साझा करेंगे। तब तक के लिए जुड़े रहें आपकी खबर के साथ।