Khatron Ke Khiladi 14 : खतरों के खिलाड़ी 14 की फिनाले डेट और विनर का नाम हुआ रिवील
KKK 14 Contestants Winner
Khatron Ke Khiladi Season 14 Update
Khatron Ke Khiladi 14 Finale Date
Khatron Ke Khiladi 14 : रोहित शेट्टी का खतरों के खिलाड़ी 14 जब से शुरू हुआ है तब से लगातार चर्चा में रहता है. हालाँकि चर्चा में रहने की वजह कभी उसके खतरनाक स्टंट होते हैं तो कभी कंटेस्टेंट के झगड़े। क्यूंकि शो के शुरुआत से ही काफी ज्यादा हंगामे देखने को मिले हैं। जिसके चलते शो के पहले ही हफ्ते आसिम रियाज, टास्क हार जाने की वजह से रोहित शेट्टी से बहस के बाद शो छोड़कर चले गए थे। इसके बाद शिल्पा शिंदे बाहर हो गई। वहीं तीसरे हफ्ते टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी शो से बाहर हो गईं। लेकिन कृष्णा के शो से बाहर जाने से सभी हैरान हो गए थे, क्योंकि सभी को लग रहा था कि वो फिनाले तक तो जरूर जाएंगी। लेकिन उनका सफर भी जल्द ही ख़तम हो गया.
खतरों के खिलाड़ी 14 की फिनाले डेट
लेकिन अब धीरे धीरे शो की फिनाले डेट करीब आ रही है, तो आज हम आपके लिए खतरों के खिलाडी 14 की फिनाले डेट से लेकर टॉप 3 कंटेस्टेंट तक की लिस्ट लेकर आये हैं. स्टंट बेस्ड रियलिटी शो "खतरों के खिलाड़ी" जुलाई के लास्ट वीक से शुरू हुआ था, और अब इस शो को शुरू हुए एक महीना हो गया है। और जिस तरह से कंटेस्टेंट्स को टास्क मिल रहे हैं, वो भी काफी इंट्रेस्टिंग है. और इसीलिए सभी वीवर्स की नजरें इस पर टिकी हुईं हैं. कि, आखिरकार खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का विनर कौन बनने वाला, और लोगों का exitment और बढ़ाने के लिए शो की फिनाले डेट भी रिवील हो चुकी है.
जी हाँ, खतरों के खिलाड़ी का 14th सीजन जब से शुरू हुआ है, तभी से लगातार ये सुर्खियों में बना हुआ है, फिलहाल इस समय शो में जिस तरह के स्टंट दिखाए जा रहें हैं, उसे देखकर तो वीवर्स के कान खड़े हो रहे हैं, वहीं टीआरपी के मामले में भी ये शो काफी आगे है। और वीवर्स अपने favourite कंटेस्टेंट को विनर बनते देखने चाहते हैं। इसी बीच अब खतरों के खिलाड़ी की फिनाले डेट सामने आ चुकी है, रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी का फिनाले 29 सितंबर को होगा। जी हां! यानी कि 29 सितंबर को पता चल जायेगा कि इस सीजन का विनर कौन बनने वाला है.
खतरों के खिलाड़ी 14 के टॉप 3 कंटेस्टेंट
हालांकि शो के टॉप 3 फाइनलिस्ट के नाम पहले ही रिवील हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी 14 के टॉप 3 खिलाड़ी अभिषेक कुमार, करणवीर मेहरा और गश्मीर महाजनी हैं। और फैंस के अकॉर्डिंग इन तीनों में से ही किसी एक कंटेस्टेंट के सिर पर खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का ताज सजने वाला है।
कौन होगा शो का विनर?
हालाँकि कई रिपोर्ट में तो शो के विनर का नाम भी reveal हो चूका है. अभी शो को शुरू हुए कुछ ही समय हुआ है और सोशल मीडिया पर इसके विनर को लेकर बात सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि शो के विनर का नाम लीक हो गया है। और जिसका नाम इस पोस्ट पर लिखा गया है वो हैं गश्मीर महाजानी। क्यूंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक गशमीर ने काफी मुश्किल टास्क किये हैं. लेकिन इस खबर में कितनी सच्चाई है, ये तो तो 29 सितम्बर को ही पता चलेगा। फ़िलहाल, आपके अकॉर्डिंग खतरों के खिलाडी 14 का विनर कौन होगा, कमेंट करके जरूर बताइयेगा