When Start Khatron ke Khiladi season 15 : जल्द शुरू होगा खतरों के खिलाडी का Season 15 , शामिल होंगे ये Celebes

Khatron Ke Khiladi season 15 Contestants 
 
Khatron Ke Khiladi season 15 Contestants

हमसभी टीवी पर नए reality shows देखने के लिए काफी excited रहते है, फिर चाहे वो किसी कॉमेडी से related हो, dance शो हो, singing episode  हो या फिर लोगो के बीच काफी चर्चा में रहने वाला रियलिटी शो खतरों के खिलाडी जिसे देखना लोग काफी पसंद करते है,  स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाडी का सीजन 14  काफी पहले खत्म हो चूका है, जिसके बाद से लोग इसके next सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, और अब उन लोगो के लिए good news है, जी हाँ अब खतरों के खिलाडी का 15 season जल्द ही शुरू होने वाला है, और इसमें शामिल होने वाले कुछ celebes के नाम भी सामने आ  चुके है, 

जल्द शुरू होगा खतरों के खिलाडी का Season 15

रोहित शेट्टी का stunt based reality show  खतरों के खिलाड़ी टीवी का most popular  शो है. अब इस शो का season  15 जल्द ही शुरू होने वाला है. फैंस खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर काफी excited  हैं और जानना चाह रहे हैं कि इस बार खतरों से कौन से celebes  खेलने वाले हैं. फिलहाल शो की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. चलिए आपको बताते हैं की सीजन 15 के लिए मेकर्स ने किन-किन सेलेब्स से contact  किया है.   

शामिल होंगे Bigg Boss 18 के ये Contestant 
 

reports  की मानें तो बिग बॉस 18 के दो contestant से भी मेकर्स की बातचीत चल रही है, खबरें हैं कि bigg boss 18 के दिग्विजय राठी रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि इसे लेकर कुछ भी officially announce नहीं किया गया है. 

इसके साथ ही खबरें ये भी हैं कि बिग बॉस 18 के finalist  अविनाश मिश्रा को भी खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए approach  किया गया है. लेकिन ना तो अविनाश ने इसे लेकर और ना ही मेकर्स ने कुछ भी officially announce  किया है. हालांकि अविनाश के फैंस उन्हें खतरों के खिलाड़ी 15 में देखना चाहते हैं. 

ये Celebes भी आएंगे नज़र 

रिपोर्ट्स की मानें तो मैडम सर की एक्ट्रेस गुल्की जोशी को मेकर्स ने approach  किया है, वहीं कुंडली भाग्य actor  बशीर अली का खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए लगभग नाम confirm ही बताया जा रहा है, उनकी physical  और mental strength उन्हें रोहित शेट्टी के शो के लिए ideal  कंटेस्टेंट बनाती है, इनके अलावा झनक फेम कृषाल आहूजा भी सीजन 15 की contestant बन सकती हैं. हालांकि इसे लेकर भी अभी कुछ भी officially announce  नहीं किया गया है.

इसके साथ ही आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के winner  करण वीर मेहरा थे. इस शो के बाद करण बिग बॉस 18 में भी नजर आए थे और उन्होंने सलमान खान के शो में भी जीत हासिल की थी,  फिलहाल फैंस खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 को लेकर बेहद excited हैं. 

तो आप खतरों के खिलाडी सीजन 15 को देखने के लिए कितना excited है, हमें comment बॉक्स में जरूर बताइगा. 

Tags