KKK14 Contestants 2024 : खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में हुए 6 फाइनलिस्ट..

Khatron Ke Khiladi Season 14 2024
KKK14 Contestants 2024
Khatron Ke Khiladi Top 6 Contestants
जैसे जैसे जुलाई बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे ही खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर फैंस की curiosity भी बढ़ती जा रही है. क्यूंकि फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि इस बार रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलने के लिए कौन कौन आने वाला है. वहीँ प्री-प्रोडक्शन की एक्टिविटीज़ को देखते हुए, ऐसा लग रहा है की शो जुलाई में ही स्ट्रीम हो सकता है... वहीँ जब से खतरों के खिलाड़ी की कन्फर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आई है. तब से फैंस अपने favourite सेलेब्स को खरतनाक स्टंट करते हुए देखने के लिए बहुत ज्यादा exited हैं.. तो चलिए फिर बिना देरी किये हुए इस शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट के बारे में बात करते हैं..
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का कंटेस्टेंट कौन है?
पिछले कई सालों से कलर्स टीवी पर खतरों का रिएलिटी शो टेलीकास्ट किया जा रहा है. इस शो को काफी पसंद किया जाता है और इसमें आने वाले सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को ऐसे-ऐसे खतरों से लड़ना होता है जो वाकई में हैरान करने वाले होते हैं. इस साल 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' शुरू होने वाला है. उसके पहले शो में आने वाले सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को फाइनल किया जा चूका है, जिसमें कई टीवी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है. आपको बता दें की ऑडियंस को एंटरटेन करने वाले शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग रोमानिया में हुई है और बाकी सीजन की तरह इस बार भी शो को फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने होस्ट किया है.
वहीँ अब ‘खतरों के खिलाड़ी’ के फैंस शो स्ट्रीमिंग की खबर सुनकर एक्ससाइटेड है, साथ ही सब ये जानने के लिए बेताब हैं कि इस सीजन में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया है. सबसे पहले तो आपको बता दूँ की कन्फर्म लिस्ट के मुताबिक अब इस शो में 13 मेंबर्स में से टॉप 6 मेंबर के नाम सामने आ रहे हैं. तो सबसे पहले हम बात करेंगे खतरों के खिलाड़ी के उन 13 मेंबर्स की, जिन्होंने इस शो में पार्टिसिपेट किया था, और उसके बाद जानेंगे की अब इस शो में किन कंटेस्टेंट ने टॉप 6 में अपनी जगह बना ली है..
खतरों के खिलाड़ी 14 में कौन कौन आएगा?
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में कृष्णा श्रॉफ, असीम रियाज, अदिति शर्मा, करण वीर मेहरा, नियति फतनानी, शिल्पा शिंदे, गशमीर महाजनी, केदार आशीष मेहरोत्रा, निमरित कौर अहलूवालिया, शालिन भनोट, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती का नाम शामिल था. लेकिन अब, participants ने शो की शूटिंग पूरी कर ली है। जिसमे शालीन, नियति और आशीष ने शूटिंग से वीडियो शेयर किए और हाल ही में उन्होंने रैप अप पार्टी भी की। अब, हमारे सामने शो के टॉप छह प्रतियोगियों के नाम आ गए हैं।
बता दें की सनी वरुण टॉक्स नाम के एक यूट्यूब चैनल ने नामों का खुलासा किया। जिसमे टॉप 6 में करणवीर मेहरा, नियति फतनानी, सुमोना चक्रवर्ती, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार और निमृत कौर अहलूवालिया देखने को मिल सकते हैं। खैर, यह काफी ज्यादा surprising है क्यूंकि फैंस और भी कुछ अन्य नामों की उम्मीद कर रहे थे, उम्मीद है की शो की स्ट्रीमिंग बहुत जल्द की जाएगी। क्यूंकि फैंस अब इस शो का बेसब्री से इन्तजार, जो कर रहे हैं...