सनी लियोनी पर बैन क्यों नहीं?” — रो पड़ीं एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी, बोलीं: मेरा सब कुछ छिन गया!

आज की ये खबर सुनकर आपका भी दिल रो देगा!
“सनी लियोनी पर बैन क्यों नहीं?”
ये सवाल नहीं… ये एक मशहूर एक्ट्रेस की चीख है, जो कैमरे के सामने फफक-फफक कर रो पड़ीं।
नाम है – खुशी मुखर्जी।
उनका इकलौता कमाई का जरिया छिन गया… ऐप बंद हो गया…
और अब उन्हें मिल रहे हैं सिर्फ गंदे-गंदे अश्लील ऑफर्स!
क्या हुआ था पूरा मामला ? क्यों टूट गई खुशी? आज इस वीडियो में सब कुछ जानेंगे
खुशी मुखर्जी वो नाम है जो अपने अतरंगी फैशन, बोल्ड फोटोशूट और अपने पेड ऐप की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।
उन्होंने एक बार बताया था कि उनके ऐप से एक ही बार में 10 करोड़ रुपये तक कमा लिए थे!
लेकिन अब वही ऐप उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी आफत बन गया। हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुशी पूरी तरह टूट गईं।
वो रोते-रोते बोलीं –
“मेरा इकलौता इनकम सोर्स मेरा ऐप था… लोग कहने लगे वल्गर है, अश्लील है…
मैंने डर के मारे खुद ही ऐप बंद कर दिया।
लेकिन फिर सवाल ये है – सनी लियोनी का कंटेंट तो उससे कहीं ज्यादा बोल्ड है…
उसे बैन क्यों नहीं किया जा रहा?
पाकिस्तानी एक्टर्स पर तो बैन है… विदेशी जो वर्क परमिट लेकर आ रहे हैं, उन्हें बैन क्यों नहीं?”और ये बोलते-बोलते खुशी की सांसें तक रुकने लगीं…
उन्होंने पानी पिया, खुद को संभाला और फिर फूट-फूट कर रोने लगीं। खुशी ने बताया कि ऐप और उनके कपड़ों की वजह से लोग उन्हें एडल्ट स्टार समझने लगे।
सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स… डीएम में घिनौने मैसेज…
और सबसे दर्दनाक बात – उन्हें अश्लील ऑफर्स आने लगे!
वो बोलीं –
“लोग बोलते हैं पैसों के लिए मेरे साथ रात गुजारो…
मैं एक सभ्य फैमिली से हूं भाई… मेरी मां थिएटर आर्टिस्ट रही हैं…
मैं तीसरी क्लास से मोनो एक्टिंग करती आई हूं…
मेरे भाई ने प्रियंका चोपड़ा, के साथ काम किया है…
मैं क्यों अपना आत्मसम्मान बेच दूं?”फिर खुशी ने एक डरावनी बात कही –
“अभी लेटेस्ट टॉपिक चल रहा है ना ड्रग्स का… ये भी तो कहीं न कहीं से आता है…
इसे भी बैन होना चाहिए।
अगर मैंने ज्यादा बोल दिया तो मेरे घर में ड्रग्स प्लांट करके मुझे जेल भिजवा देंगे…
खुशी ने ये भी बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री को 10-12 साल दिए हैं।
फिल्में की हैं – हार्ट अटैक, अंजल थुरई वगैरह…
लेकिन आज उनके पास काम नहीं है।
बोलीं – “मेरे पास थोड़ी प्रॉपर्टी है, पैसे हैं… लेकिन सबकुछ तो इंडस्ट्री में नहीं डाल सकती ना…
मैं एक्टिंग पर घमंड करती हूं… मैं हार नहीं मानूंगी!”अब सवाल ये है दोस्तों –
क्या सच में खुशी के साथ गलत हुआ?
या वो खुद अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से ये सब भुगत रही हैं?
सनी लियोनी को लेकर उनका सवाल सही है या जलन है?
आपकी राय क्या है – कमेंट में जरूर बताना!
