अनुपमा' में आने वाली है नई संस्कारी बहू? खुशी मुखर्जी की एंट्री से मचेगा धमाल या बढ़ेगा ड्रामा?

Khushi Mukherjee in Anupama

 
Khushi Mukherjee in Anupama

Khushi Mukherjee role in Anupama

आज हम बात कर रहे हैं टीवी के सबसे चर्चित शो ‘अनुपमा’ की, जो स्टार प्लस पर लगातार टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है। शो में रूपाली गांगुली की दमदार एक्टिंग और दिल को छू लेने वाली कहानी ने हर उम्र के दर्शकों का दिल जीत लिया है। लेकिन अब शो से जुड़ी एक नई खबर ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है।

खबर ये है कि टीवी एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी शो में जल्द ही एंट्री कर सकती हैं। वो भी एक ‘संस्कारी बहू’ के किरदार में! लेकिन यह खबर जितनी सुनने में सीधी लगती है, असल में उतनी ही पेचीदा हो सकती है।

 कौन हैं खुशी मुखर्जी?

खुश मुखर्जी एक जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने ‘बालिका वधू’, ‘कहानी घर घर की’, और कुछ रियलिटी शोज़ में काम किया है। अपनी बोल्ड और बिंदास इमेज के लिए मशहूर खुशी अब अगर ‘अनुपमा’ जैसे फैमिली शो में एक संस्कारी बहू बनती हैं, तो यह वाकई एक बड़ा सरप्राइज हो सकता है।

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि खुशी मुखर्जी की शो में एक धमाकेदार एंट्री होने वाली है। इस खबर के बाद से ही फैंस तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे हैं।

क्या है किरदार की असली सच्चाई?

सूत्रों की मानें तो खुशी मुखर्जी का किरदार बाहर से भले ही सीधा-सादा और संस्कारी दिखे, लेकिन उसके पीछे एक बड़ा ट्विस्ट छुपा हो सकता है। कुछ दर्शकों का मानना है कि वो शाह परिवार की नई बहू बनेंगी, जबकि कुछ इसे एक नेगेटिव रोल बता रहे हैं, जो अनुपमा की ज़िंदगी में नई मुश्किलें लेकर आएगा।

तो क्या ये नई बहू वाकई में संस्कारी है? या फिर ये एक और चाल है शो में नये ड्रामे की शुरुआत की? इस सवाल ने फैंस का दिमाग चकरा कर रख दिया है।

Tags