Powered by myUpchar
Most Expensive Vanity Van in India : इन Indian Celebrities के पास है 5 स्टार होटल से भी Luxery Vanity Van...

Vanity Van Price in India
Celebrity Vanity Van Price
Vanity Van Bollywood
बॉलीवुड स्टार्स अपनी amenities यानि सुख-सुविधाओं पर पानी की तरह पैसा बहाते हैं। ब्रांडेड कपड़ों और एसेसरीज से लेकर करोड़ों की कीमत के बंगले और महंगी कारें इनके पास होती हैं। लेकिन आज के टाइम में एक चीज़ और काफी ट्रेंड में है, जिसे हर बड़ा स्टार शूटिंग के दौरान प्रेफर करता है. yes, i'm talking about vanity van.क्यूंकि शूटिंग के दौरान मेकअप करना हो या यूं ही फुरसत के कुछ पल बिताने हों, स्टार्स वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की वैनिटी वैन की कीमत कितनी होती है... अगर नहीं पता तो जान लीजिये, क्यूंकि शायद जानने के बाद आपके होश उड़ने वाले हैं...
भारत में सबसे महंगी वैनिटी वैन किसके पास है?
आपने अक्सर देखा होगा की एक्टर्स और एक्ट्रेसेस शूटिंग से ब्रेक के दौरान वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब वो उनके स्टेटस और पर्सनल स्टाइल का साइन बन गए हैं। जिसमे मैक्सिमम एक्टर्स अपनी वैनिटी वैन को अपने हिसाब से मॉडिफाई करते हैं। जिसमे बार और जिम से लेकर आलीशान टॉयलेट तक सबकुछ included होता है. जिसमें लगभग हर चीज़ मौजूद होती है और अगर आलीशान इंटीरियर की बात करें तो ये वैन उनके आलीशान घरों से कम नहीं होती। तो आज के वीडियो में हम उन्ही सेलेब्स की बात करेंगे, जिनके एक बंगले से ज्यादा कीमत के वैनिटी वैन हैं..
आलिया भट्ट
जैसे की बॉलीवुड एक्ट्रेस और राहा कपूर की मॉम आलिया भट्ट के पास खुद की वैनिटी वैन है. आलिया की इस वैन की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए है. और इसे शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने डिजाइन किया है.
ऋतिक रोशन
वहीँ एक्टर ऋतिक रोशन के पास भी खुद की लग्जरी वैनिटी वैन है. जो बहुत बड़ी और खूबसूरत है. ऋतिक की वैनिटी की कीमत मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 करोड़ रुपए है.
सलमान खान
वहीँ इस लिस्ट में बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान का नाम है. एक्टर के पास खुद की एक बहुत बड़ी और लग्जरी सुविधाओं से लैस वैनिटी वैन है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है. इनकी वैनिटी वैन में एक रिहर्सल रूम है, मीटिंग रूम है और एक बड़ा सा बेडरूम भी बनाया गया है.
शाहरुख खान
अब जहाँ बॉलीवुड की luxirious चीज़ों की बात हो रही हो और बॉलीवुड किंग का नाम न हो ऐसा तो हो नहीं सकता, आपको बता दें की बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान के पास भी एक लग्जरी वैनिटी वैन है. जिसमें वर्कस्टेशन के साथ-साथ बेडरूम की सुविधाएं हैं.
अल्लू अर्जुन
वहीँ पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन भारत की सबसे शानदार वैनिटी वैन में से एक के मालिक हैं। उनकी वैन का नाम फाल्कन है जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपये बताई जाती है। जिसे उन्होंने रेड्डी कस्टम्स कारवां द्वारा डिजाइन किया गया है।
इसके साथ ही 'क्वीन' एक्ट्रेसे हाल ही में तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने अपनी वैनिटी वैन को मॉडिफाई करने के लिए करीब 65 लाख रुपये खर्च किए। क्योंकि कंगना रनौत चाहती थीं कि उनकी वैनिटी वैन का डिज़ाइन उनके घर जैसा दिखे। उनकी वैनिटी वैन का फर्नीचर असली लकड़ी से बना है। कंगना के पास भारत की मशहूर हस्तियों में सबसे महंगी वैनिटी वैन है.
इसके आलावा इस लिस्ट में मॉम टू बी दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर कपूर, सोनम कपूर, अजय देवगन, और वरुण धवन जैसे स्टार्स का नाम भी शामिल है... तो उम्मीद है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी, ऐसी ही और इंट्रेस्टिंग इनफार्मेशन के लिए लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करना न भूलें,