Kalki Movie Hindi : कलयुग का अंत कब होगा और कैसे होगा?

Kalki Bhagwan Kab Janam Lenge?
 
हिंदू धर्म में कल्कि कौन है?

Prabhas New Movie

हिंदू धर्म में कल्कि कौन है?

Kalki Movie Cast 2024

Kalki Movie Hindi : अब तक की सबसे महँगी फिल्म कल्कि का इन्तजार अब ख़तम हो गया है, प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन स्टारर मूवी के फाइनल टाइटल अनाउंसमेंट के साथ इसकी पहली झलक भी सामने आ गयी है, जी हाँ बाहुबली प्रभाष की सबसे महँगी फिल्म कल्कि 2898 AD का टीज़र आ गया है. कौन है कल्कि, और क्या है इसकी असली धार्मिक मान्यता, जो भगवान् राम और कृष्णा के अवतार से सीधे जुडी है.

कलयुग में भगवान कौन है?

इस रिपोर्ट में हम भगवान् विष्णु के कल्कि अवतार की कहानी भी बतायेगें की आखिर क्यों कलयुग के अंत समय में भगवान् विष्णु कल्कि का अवतार लेके धरती पर आयेगें और कलयुग का अंत होगा।  तो आइये पहले कल्कि पर बनी इस फिल्म की बात कर लेते है. Kalki 2898 AD का ये टीजर आपको एक अलग ही रोमांच में ले जाएगा। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का कैरेक्टर सामने आ गया है और वो अस्वथामा के जबरदस्त किरदार में नजर आ रहे है, अभी तक के टीजर में तो प्रभाष की एक्टिंग में ज्यादा दम नहीं देखने को मिल रहा है. लेकिन अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को अपने अनुभव का लोहा मानने को मजबूर कर दिया है 

हिंदू धर्म में कल्कि कौन है?

इस साइंस फिक्शन मूवी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. मूवी की पहली झलक रिलीज हुई है. जिसमें अमिताभ बच्चन ने इंप्रेस किया है. नाग अश्विन की तारीफ करते हुए लोगों ने उनकी फिल्म की तुलना वर्ल्ड क्लास सिनेमा से  कर दी है. फिल्म की कहानी में बताया गया है, की  जब दुनिया पर अंधेरी शक्तियों और एडवांस टेक्नोलॉजी का राज होने लगता है, उस समय एक हीरो जन्म लेता है, और फिल्म में ये हीरो हैं प्रभास, टीजर में दिखाया गया की, कैसे बुरी शक्तियों ने लोगों पर अपना कब्जा किया हुआ है. हर तरफ सिर्फ हाहाकार मचा है.  हर तरफ हिंसा हो रही है.  हर जगह मायूसी छाई है. तभी लोगों के दुख हरने एक हीरो आता है. प्रभास वॉरियर के रोल में हैं. जो दुनिया को बुरी ताकतों से बचाकर सही दिशा में लाने का काम करेंगे. 

कल्कि में अमिताभ बच्चन का लुक... 

अमिताभ का लुक सबसे ज्यादा सरप्राइजिंग है. उनके मुंह पर पट्टियां बंधी हैं. बस आंखें दिख रही हैं. सदी के महानायक का ये लुक काफी जबरदस्त है. अमिताभ इस फिल्म में अस्वथामा का किरदार निभाते नजर आयेगें, टीजर में दिखाया गया है की अमिताभ की सिर्फ आखे दिखाई दे रही है उनका बाकी चेहरा ढका हुआ है. अभी तक तो टीजर देख कर यह फिल्म जबरदस्त लग रही है क्या फिल्म भगवान् विष्णु के अवतार कल्कि की कहानी को दर्शकों से कनेक्ट कर पाएगी, ये तो फिल्म की रिलीज़ पर ही पता चलेगा। लेकिन अगर हम धार्मिक मान्यताओं  की बात करें, तो क्या आप जानते है भगवान् विष्णु के कल्कि अवतार की कहानी क्या है, अगर नहीं,  तो चलिए हम बताते है की भगवान् कल्कि का जन्म कब होगा ? 

klaki movie ke bare mein jankari

देखिये हिन्दू धर्म ग्रंथों में इस बात का वर्णन मिलता है कि जब-जब इस धरती पर पाप और अन्याय बढ़ा है तब-तब भगवान विष्णु किसी न किसी रूप में धरती पर पापियों का विनाश करने के लिए प्रकट हुए हैं जिसमे वामन अवतार,नरसिंह अवतार,मत्स्य अवतार, राम अवतार, कृष्ण अवतार, ये सभी इस बात के प्रमाण हैं. शास्त्रों में विष्णु भगवान के दस अवतारों का उल्लेख मिलता है, जिनमें से अभी तक उन्होंने नौ अवतार ले लिए है, और कलियुग में उनका आखिरी अवतार होना अभी बाकी है. लोगों का ऐसा मानना है कि जब कलियुग अपनी चरम सीमा पर पहुँचने वाला होगा, तब विष्णु भगवान कल्कि का अवतार लेकर कलियुग का अंत करेंगे और फिर धर्मयुग की स्थापना करेंगे.

कल्कि भगवान का अवतार कब होगा?

कल्कि भगवान का अवतार आज भी लोगों के लिए एक बहुत बड़ा रहस्य है. हर कोई यही  जानना चाहता है कि भगवान विष्णु अपना कल्कि अवतार आखिर कब लेंगे, कहां लेंगे, उनका रूप कैसा होगा, और उनका वाहन क्या होगा, ऐसे बहुत सारे सवालों के जवाब श्रीमद्भगवद्‌गीता में मौजूद हैं. श्रीमद्‍ भगवद्‍ पुराण के बारहवें स्कन्द में लिखा हुआ है कि भगवान का कल्कि कलियुग के अंत और सत्ययुग के संधि काल में अवतार लेंगे. शास्त्रों के अनुसार भगवान राम और श्री कृष्ण का अवतार भी अपने-अपने युगों के अंत में ही हुआ था. इसलिए जब कलियुग का अंत निकट होगा, तब भगवान कल्कि का अवतार होगा .

हिंदू धर्म में कल्कि कौन है?

भगवान कल्कि का जन्म सम्भल गावं में विष्णुयश नामक श्रेष्ठ ब्राह्मण के पुत्र के रूप में  होगा.  और ये देवदत्त नामक घोड़े पर सवार होकर अपनी तलवार से दुष्टों का विनाश करेंगे, तभी से सत्ययुग प्रारम्भ होगा. आपको बता दें की भगवान विष्णु का कल्कि अवतार मिस्सकलंक अवतार के नाम से भी जाना जाएगा. उनके इस अवतार में उनकी माता का नाम सुमति होगा. इसके अलवा उनसे तीन बड़े भाई भी होंगे जो सुमंत, प्राज्ञ और कवि के नाम से जाने जाएंगे. उस समय याज्ञवलक्य जी पुरोहित और भगवान परशुराम गुरु होंगे. भगवान श्री कल्कि की दो पत्नियां होंगी, जिसमे  लक्ष्मी रूपी पदमा और वैष्णवी रूपी रमा, और उनके पुत्र होंगे जय, विजय, मेघमाल और बलाहक.

हिंदू धर्म में कल्कि कौन है?

पुराणों में बताया गया है कि कलियुग के अंत में भगवन ये अवतार धारण करेंगे और अधर्मियों का अंत करके फिर से धर्म का राज्य स्थापित करेंगे. तो अभी भगवान् विष्णु के कल्कि अवतार में बहुत समय है फिलहाल आप प्रभाष की आने वाली फिल्म कल्कि का आनंद लें. 

Share this story