Bigg Boss 18 Release Date :  Khatron Ke Khiladi  14 के बाद अब Bigg Boss 18 ने नज़र आएँगी Krishna Shroff 

Krishna Shroff Bigg Boss 18 Contestants
krishna shroff bigg boss 18 contestants

Bigg Boss 18 Contestant List 

Bigg Boss 18 Release Date 

Khatron Ke Khiladi Season 14 

 
Bigg Boss 18 Release Date : टाइगर श्रॉफ जो बॉलीवुड के जाने माने एक्टर है, उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ खतरों के खिलाडी 14  का हिस्सा है हालांकि, अब latest episode  में वो show  से बहार हो चुकी है लेकिन अब एक और खबर आ रही है की वो bigg boss  18  में  नज़र आ सकती है.   जैसे की हम सब जानते है की bigg boss 18 जल्द ही शुरू होने वाला है  पिछले seasons की तरह ही ये season  भी काफी मज़ेदार होने वाला है और हमेशा की तरह bigg boss  हाउस भी काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है social  media  पर बाकि के contestant  के भी नाम सामने आ चुके है लेकिन अभी तक कोई confirmation नहीं आयी  है. 

Bigg Boss 18 के लिए confirm हुईं krishna shroff 

bigg boss के खबरी ने instagram पर एक post share की है जिसके मुताबिक, ये news  लगभग confirm ही है की tiger श्रॉफ की sister  कृष्णा श्रॉफ भी नज़र आने वाली है  उन्होंने एक interview  में बताया की  वो bigg boss के घर के लोगो को भी deal कर सकती है  और वो bigg boss house  में जाना भी चाहती है.  ये news जानने के बाद social media पर लोगो ने काफी reactions भी दिए है।

krishna shroff bigg boss 18 contestants

एक यूजर ने लिखा- फिर से बॉलीवुड से ही फेवर मिलेगा और टॉप 5 में कंफर्म है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ये बीवी  मटेरियल हैं.

बिग बॉस 18 confirm contestants

खतरों के खिलाडी show के latest update के मुताबिक वो show से बाहर हो गयी है  सुमोना चक्रवर्ती से टास्क हारने के बाद वो बाहर हो गयी, लेकिन वो बाहर हो तो गयी है लेकिन उनकी वापसी अभी भी हो सकती है.  बिग बॉस 18 का प्रिमियर 04 अक्टूबर को होगा। इस बार घर में जो सेलेब्स नजर आ सकते हैं उन नामों में टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी, करण पटेल, समीरा रेड्डी, सुरभि ज्योति, पूजा शर्मा, शोएब इब्राहिम और दलजीत कौर जैसे नाम शामिल हैं।

krishna shroff bigg boss 18 contestants

Share this story