Khatron Ke Khiladi Season 14 Update : Khatron Ke Khiladi में टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ का दिखा नया रूप
Krishna Shroff Khatron Ke Khiladi Elimination
Khatron Ke Khiladi Season 14 Controversy
Krishna Shroff Taunt on Shilpa Shinde in Hindi
Khatron Ke Khiladi Season 14 Update : टाइगर श्रॉफ को अगर मैं आज की यूथ का रोल मॉडल कहूं, तो शायद आप भी इस बात से इत्तेफ़ाक़ रखेंगे। क्यूंकि भाई, सब उनकी एक्टिंग और एक्शन को कॉपी जो करते हैं. लेकिन अगर कभी आपने नोटिस किया हो, तो देखा होगा की टाइगर श्रॉफ जितने ज्यादा पॉपुलर हैं, उससे भी ज्यादा शांत स्वभाव वाले इंसान हैं. लेकिन अगर उनकी बहन की बात करें, तो वो टाइगर से बिलकुल opposite personality हैं. वैसे अगर मैं आपसे पूछूं की आप कृष्णा श्रॉफ को कब से जानते हैं, तो यक़ीनन आपका जवाब होगा, की जब से खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 शुरू हुआ है.
Stunt से ज्यादा controversy में छाईं कृष्णा श्रॉफ
लेकिन कमाल की बात ये हैं, की उन्हें खतरों के खिलाड़ी में आपने ख़तरनाक स्टंट कम और लोगों से बहस करते हुए ज्यादा देखा होगा। जिसमे वो अक्सर ही अपने participants को नीचा दिखाते नज़र आती हैं. और अभी हाल ही में ख़तरों के खिलाड़ी 14 के आने वाले एपिसोड का टीज़र रिलीज़ हुआ है. जिसमे कृष्णा श्रॉफ अपने साथियों के साथ बहस करते हुए नज़र आ रही हैं. तो चलिए जानते हैं, जैकी श्रॉफ की बेटी की नई कंट्रोवर्सी। वैसे अगर मैं सही कहूं तो 'खतरों के खिलाड़ी 14' अपने हर बीतते दिन के साथ और ज्यादा इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है।
जहां एक तरफ इसके खतरनाक स्टंट सुर्खियां बटोर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ, कंटेस्टेंट्स के लड़ाई झगड़े इसमें और तड़का लगाने का काम कर रहे हैं. जैसे की अभी हाल ही में कृष्णा श्रॉफ की निमृत कौर अहलूवालिया और शिल्पा शिंदे के साथ बहस हो गई। जिसमे जैकी श्रॉफ की बेटी यानि कृष्णा ने निमृत और शिल्पा पर तंज कसते हुए कहा कि वो निमृत को अपना कम्पटीटर नहीं मानतीं। और इतना ही नहीं, साथ ही उन्होंने शिल्पा शिंदे के लिए कहा कि उनके झगड़े पहले से प्लान किए होते हैं। और बस इतनी सी बात बहस की वजह बन गई।
रोहित शेट्टी के सवाल पर कृष्णा का जवाब
दरअसल, अभी हाल ही में मेकर्स ने Khatron Ke Khiladi सीजन 14 के आने वाले एपिसोड का टीजर शेयर किया है, जिसमें कृष्णा श्रॉफ, शिल्पा शिंदे और निमृत कौल अहलूवालिया के बीच एक तीखी बहस की झलक देखी जा सकती है. इस टीजर में आप देख सकते हैं कि शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने कृष्णा श्रॉफ से सवाल किया कि क्या वो निमृत को शो में अपने competitors में से एक मानती हैं। तो इसपर कृष्णा का जवाब आया की, 'यह झूठ है। उन्होंने कहा की अगर परफॉर्मेंस और स्टंट के बारे में बात करें, तो मुझे ऐसा लगता है कि मेरे अंदर ज्यादा ताकत है। यानि कृष्णा का कहना है वो अपने competitors से खुद को ज्यादा एक्टिव मानती हैं.
और ये बात सुनकर निमृत कौर अहलूवालिया ने जवाब देते हुए कहा, 'की अच्छी बात है अगर कृष्णा को लगता है कि वो ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं। साथ ही उन्होंने खुद पर हुए कमेंट को लेकर भी कहा की मुझे अच्छा लगता है, जब लोग मुझे कमतर आंकते हैं। जिसके बाद रोहित शेट्टी ने कृष्णा श्रॉफ से पूछा कि क्या शिल्पा शिंदे बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ बहस करके टाइम पास करना पसंद करती हैं। जिसके जवाब में कृष्णा ने ये बात मानी और कहा कि जिस तरह से वो लोगों को उकसाती हैं, वह प्री-प्लान्ड लगता है। साथ ही कृष्णा ने टोंट मारते हुए कहा अगर वो स्टंट्स में अपनी थोड़ी एनर्जी डायवर्ट कर दें, तो वो आगे बढ़ सकती हैं.
खतरों के खिलाड़ी के हालिया contestants
वैसे अगर खतरों के खिलाडी सीजन 14 की बात करें तो, 'खतरों के खिलाड़ी 14' को रोमानिया में शूट किया गया था। और ये शो 27 जुलाई को शुरू हुआ था और इसमें 12 स्टार्स ने पार्टिसिपेट किया था. अब धीरे-धीरे शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है और जल्द ही इस सीजन का विनर भी सबके सामने आने वाला है . रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के फिनाले की शूटिंग 15 सितंबर को होगी. हालांकि ये टीवी पर मिड अक्टूबर में टेलीकास्ट हो सकता है.
वहीँ अगर अभी शो के हालिया कंटेस्टेंट्स की बात करें हैं, तो गश्मीर महाजनी, शिल्पा शिंदे, कृष्णा श्रॉफ, निमृत कौर अहलूवालिया, अभिषेक कुमार, शालीन भनोट, नियति फतनानी, सुमोना चक्रवर्ती, केदार आशीष मेहरोत्रा और करनवीर मेहरा का नाम इस लिस्ट में शामिल है। और हाल ही अदिति शर्मा शो से एलिमिनेट हो गई थीं। अगर कृष्णा श्रॉफ के टॉपिक पर वापस आएं तो आपको क्या लगता है, की उन्हें अपने कम्पटीटर्स के लिए ऐसे टोंट करना सही है या नहीं। और as a वीवर आपको कृष्णा की परफॉरमेंस कैसी लगती है. कमेंट करके जरूर बताइयेगा।