Kumar Vishwas News : मुकेश खन्ना के बाद अब कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर कसा तंज

Kumar Vishwas Comment Sonakshi Sinha Marriage 
 
kumar vishwas on sonakshi
Supriya singh 

 

 

Kumar Vishwas News : सोनाक्षी सिन्हा ने जब से जहीर इकबाल के साथ शादी की है वो अक्सर ट्रोल होती रहती हैं। कहीं उनके धर्म को लेकर तो कहीं केबीसी के उस सवाल को लेकर जो वो बता नहीं पाईं । वहीँ अभी सोनाक्षी और मुकेश खन्ना के बीच की कंट्रोवर्सी सामने आई ही थी, कि अब इस मैटर में एक नए शख्स की एंट्री हो चुकी है। और वो कोई और नहीं बल्कि मशहूर कवि कुमार विश्वास हैं, जिन्होंने बिना नाम लिए सोनाक्षी सिन्हा को ट्रोल कर दिया है.सोनाक्षी को लेकर कुमार विश्वास ने कुछ ऐसा बयान दे दिया जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी है. और उनका ऐसा क्या बयान है, चलिए जानते हैं इस खास रिपोर्ट में. 

 कुमार विश्वास का सोनाक्षी पर तंज भरा बयान 

तो शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना के बाद पॉपुलर कवि कुमार विश्वास ने दिग्गज बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा पर इन डायरेक्टली कमेंट किया. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कविता समारोह में बोलते हुए विश्वास ने कहा, "अपने बच्चों को रामायण के बारे में सिखाएं. वरना ऐसा हो सकता है कि आपके घर का नाम 'रामायण' हो लेकिन आपके घर की 'लक्ष्मी' कोई और ले जाए. वहीँ इस शो से विश्वास के इस कमेंट का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. और इस क्लिप पर जहाँ लोग अपनी सहमति जता रहे वहीँ काफी ज्यादा लोग इसपर भड़क भी रहे हैं.

 

sonakshi sinha controversy on ramayana

क्यूंकि कवि का कमेंट सिन्हा के परिवार पर एक blandness की तरह लग रहा था. क्योंकि शत्रुघ्न के मुंबई के घर का नाम 'रामायण' है और उनकी बेटी यानि एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की है. तो विश्वास के बयानों से पता चलता है कि वो सोनाक्षी की इंटर रिलीजन शादी की तरफ इशारा कर रहे थे. लेकिन ये विवाद सिर्फ आम जनता तक नहीं रुका, बल्कि इस कंट्रोवर्सी ने सियासी गलियारों में भी हलचल मचा दी. क्यूंकि इस बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्य विश्वास के इस कमेंट को क्रिटिसाइज़ किया है. उन्होंने पूछा कि क्या वो किसी और की बेटी पर इस तरह की "अश्लील टिप्पणी करेंगे और वाहवाही बटोरेंगे" अगर उनके घर में भी बेटी है.

सुप्रिया श्रीनेत कुमार विश्वास को दिया करारा जवाब 

बता दें की उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "ऐसा करके आप पहले ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आप किस हद तक गिर गए हैं." कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि विश्वास का कमेंट ना सिर्फ "घटिया" है बल्कि महिलाओं के बारे में उनकी असली सोच को भी उजागर करता है.आपके शब्द 'नहीं तो कोई और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को ले जाएगा'. क्या लड़की कोई ऐसी चीज है जिसे कोई कहीं ले जा सकता है? आप जैसे लोग कब तक एक महिला को पहले उसके पिता की संपत्ति और फिर उसके पति की संपत्ति मानते रहेंगे। 

mukesh khanna sonakshi news in hindi

इसके साथ ही सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ना तो शत्रुघ्न सिन्हा और ना ही सोनाक्षी को उनके "प्रमाणपत्र" की जरूरत है. उन्होंने मांग की कि विश्वास को अपनी "गलती" का एहसास हो और वह शत्रुघ्न और सोनाक्षी सिन्हा दोनों से माफी मांगें. और उनके ऐसे बयान के बाद सोशल मीडिया पर कई नेटिजन्स ने भी विश्वास की आलोचना की, खास तौर पर एक्स पर. कुछ ने कहा कि उनके कमेंट्स से उनकी असली सोच का पता चलता है जबकि कुछ लोगों ने यह भी पूछा कि उन्हें किसी और की शादी की इतनी चिंता क्यों है.

मुकेश खन्ना के कमेंट पर सोनाक्षी का रिएक्शन  

आपको बता दें की हाल ही में एक्टर मुकेश खन्ना को सोनाक्षी और उनके पिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस पर उनके कमेंट के लिए झाड़ लगाई थी. जहाँ मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न पर सोनाक्षी को रामायण के बारे में ना सिखाने का आरोप लगाया था, जिससे कौन बनेगा करोड़पति की घटना फिर से सामने आ गई, जब सोनाक्षी हिंदू पौराणिक महाकाव्य के बारे में एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. लेकिन कुमार विश्वास का ये बयान सिर्फ एक मजाक था या फिर कुछ गंभीर बात छुपी हुई है? ये तो हम नहीं कह सकते, लेकिन ये बात भी सच है कि कुमार विश्वास ने जो कहा, वो सोनाक्षी और उनके घर की परवरिश पर एक बड़ा तंज की तरह सामने आया है.  

क्या है आपकी राय?

वहीँ कई यूज़र्स ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस Comment पर अपने रिएक्शन दिए हैं. जिसमे कुछ ने कुमार विश्वास के इस बयान को काफी गंभीरता से लिया है, जबकि कई लोग इसे सिर्फ एक मजाक मान रहे हैं। लेकिन अब सोनाक्षी सिन्हा इस टिप्पणी पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। लेकिन एक बात तो साफ है कि कुमार विश्वास के इस कमेंट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। कुछ लोग उनके बयान को पूरी तरह से सही मान रहे हैं, जबकि कुछ उनका विरोध भी कर रहे हैं। तो इस बयान पर आपकी क्या राय है? क्या कुमार विश्वास का ये कमेंट सही था या फिर सिर्फ एक मजाक था, आप अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर करियेगा।

Tags