Kunal Khemu Birthday: एक्टर नहीं म्यूजिशियन बनना चाहते थे कुणाल!

Kunal Khemu Age, Biography, Networth, Family Background, Love Life, Wife: आपको राजा हिन्दुस्तान वाला लड़का याद है.. जो आमिर के साथ उनके टैक्सी में घूमता रहता था..वह कोई और नहीं बॉलीवुड स्टार कुणाल खेमू हैं। जिन्होंने अपना करियर चाइल्ड एक्टर के तौर पर शुरू कर दिया था। कुणाल को फैंस उनके कॉमेडी रोल्स के लिए बेहद पसंद करते हैं।

kunal khemu

Kunal Khemu Age, Biography, Networth, Family Background, Love Life, Wife: आपको राजा हिन्दुस्तान वाला लड़का याद है.. जो आमिर के साथ उनके टैक्सी में घूमता रहता था..वह कोई और नहीं बॉलीवुड स्टार कुणाल खेमू हैं। जिन्होंने अपना करियर चाइल्ड एक्टर के तौर पर शुरू कर दिया था। कुणाल को फैंस उनके कॉमेडी रोल्स के लिए बेहद पसंद करते हैं।

हालही में उनकी कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस रिलीज़ हुई है। यह फिल्म उन्ही ने लिखी और डायरेक्ट भी की है। कुणाल को मडगांव एक्सप्रेस के लिए सराहा जा रहा है। इसमें एक गाना है 'हम यहीं' जिसे कुणाल ने गाया है। मल्टीटैलेंटेड एक्टर कुणाल खेमू 25 मई को अपना 41वा जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस मौके में आज हम उनने जुडी कुछ ख़ास बाते साझा करने जा रहे हैं.. 

Kunal Khemu Biography

kunal khemu

बॉलीवुड के चार्मिंग स्टार कुणाल खेमू का जन्म 25 मई 1983 को हुआ था। वे जम्मू कश्मीर के उन कश्मीरी पंडितो में से हैं जिन्होंने घाटी के तनावपूर्ण माहौल को सहा है। कुणाल खेमू के खून में अभिनय कूट कूट कर भरा है। हो भी क्यों न..  कुणाल के दादा मोतीलाल खेमू प्ले राइटर थे तो वहीं उनके माता पिता रवि और ज्योति खेमू भी एक्टर्स थे। 

कुणाल खेमू ने बचपन में ही अपने अभिनय का जौहर दिखाना शुरू कर दिया था। कुणाल ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आर्टिस्ट दूरदर्शन के शो गुल गुलशन गुलफाम से 1987 में की थी। तो वहीं 1983 में महेश भट्ट की फिल्म 'सर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। कुणाल खेमू एक समय बॉलीवुड के पसंदीदा चाइल्ड आर्टिस्ट थे। हर फिल्म प्रोडूसर उन्हें कास्ट करना चाहता था। 

तो वहीं कुणाल 'राजा हिन्दुस्तानी', ‘जख्म', 'भाई', 'हम हैं राही प्यार' में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुके हैं। कुणाल ने कई कॉमेडी फिलो में अभिनय किया है। उन्हें दर्शक आल टाइम कॉमेडी मूवी ढोल के लिए खूब याद करते हैं। जिसमे उन्होंने हंसा हंसा कर दर्शको का पेट दर्द करवा दिया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुणाल म्यूजिशियन बनना चाहते थे। उन्हें एक्टिंग से ज्यादा म्यूजिक से प्यार था। लेकिन उन्हें एक्टिंग को चुनना पड़ा। बहरहाल कुणाल ने हाल ही में अपनी फिल्म में गाना गा कर यह शौक भी पूरा कर लिया। 

Kunal Khemu Educational Background 

अगर कुणाल खेमू के एजुकेशनल बैकग्राउंड की बात की जाए तो कुणाल ने मुंबई के निरंजनलाल डालमिया हाईस्कूल से पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन मुंबई की एमिटी यूनिवर्सिटी से कम्पलीट किया। 

Kunal Khemu Love And Marriage Life

कुणाल खेमू ने सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान से 2015 में शादी की। सोहा अली खान भी फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। कपल की एक बच्ची भी है। इसकी फोटो कपल सोशल मीडिया में पोस्ट करते रहते हैं। 

Kunal Khemu Networth And Life Style

पटौदी खानदान के दामाद होने के साथ कुणाल बॉलीवुड के नामी चेहरे हैं। वे अपने परिवार के साथ मुंबई में आलीशान जीवन जी रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुणाल की नेटवर्थ 7 मिलियन डॉलर है तो वहीं उनकी पत्नी सोहा तो खानदानी रईस हैं। 


 

Share this story