Powered by myUpchar
अनंत और राधिका की लव स्टोरी | Anant Ambani And Radhika Merchant Wedding
क्या अनंत और राधिका बचपन के दोस्त हैं | Kya Anant Aur Radhika Pahle Se Relationship Me Hai?

Anant Radhika Wedding
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट
Anant Radhika Pre Wedding
इस समय भारत में एक शादी बहुत चर्चाओं में हैं, और वो है भारत के सबसे बड़े उघोगपति मुकेश अम्बानी के छोटे बेटे अनंत अम्बानी की, हालाँकि उनकी शादी की डेट 12 जुलाई है.... लेकिन अनंत और राधिका ने जामनगर में तीन दिन की प्री-वेडिंग पार्टी होस्ट की... 1 से 3 मार्च तक उनका 3 दिनों का प्री वेडिंग फंक्शन चला.... जहाँ भारत के साथ साथ विदेशों से भी बड़े बड़े मेहमान देखने को मिले, जिसमे से कई बड़े दिग्गज सितारे और उघोगपति शामिल रहे....
क्या अनंत और राधिका बचपन के दोस्त हैं?
भारत के सबसे बड़े उघोगपति और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन के बेटे की शादी का फंक्शन है तो आप खुद ही समझ सकते हैं की वहां की व्यवस्था कैसी होगी..... लेकिन जिस टॉपिक पर हम बात करने जा रहे हैं, वो लोगों के बीच बहुत बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है..... और वो ये है की आखिर अनंत और राधिका मिले कैसे, वो लोग एक दूसरे को कब से जानते हैं और राधिका और अनंत की लव स्टोरी कहाँ से शुरू हुई..... अम्बानी परिवार का हर एक सदस्य किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं... लेकिन प्री वेडिंग के दौरान तो सोशल मीडिया में सिर्फ राधिका और अनंत की वीडियो और तस्वीरों की भरमार हो गई और सभी उनके बारे में जानना चाहते हैं... लेकिन शायद ये चीज़ बहुत ही कम लोगों को पता होगी, की अनंत और राधिका एक दूसरे के बचपन से ही अच्छे दोस्त हैं..... क्यूंकि राधिका वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं... और उनके पिता भी मशहूर बिजनेसमैन हैं। और इसीलिए राधिका और अनंत दोनों एक ही सोशल सर्कल में आने की वजह से लम्बे समय से एक दूसरे को जानते हैं... लेकिन शुरूआती दौर में वो दोनों अच्छे दोस्त थे और काफी समय बाद दोनों ने एक दूसरे को अपने पार्टनर के रूप में चुना... और पहली बार साल 2018 में दोनों की एक रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई... लेकिन दोनों लोगों ने ही सगाई से पहले तक रिलेशनशिप को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया...
क्या अनंत राधिका से प्यार करते हैं?
अगर हम बात करें इन दोनों के लव लाइफ की, तो आपको बता दें की एक इंटरव्यू के दौरान अनंत ने बताया कि उन्हें ओबेसिटी है, जिसकी वजह से उन्होंने बहुत सारे हेल्थ इशू को फेस किया है, लेकिन उनके इस मुश्किल समय में राधिका ने उनका बहुत साथ दिया और उनको काफी सपोर्ट भी किया... और एक साथी अपने पार्टनर से 'साथ निभाने' के सिवा और क्या चाह सकता है... इसके साथ ही अनंत बताते हैं कि उनकी तबीयत खराब होने पर उनकी फैमिली ने उन्हें कभी ऐसा फील नहीं होने दिया कि वो बीमार हैं.... अनंत ने एक इंटरव्यू में बताया कि परिवार और राधिका से उनको बहुत हिम्मत मिलती है.. इसके साथ ही अनंत ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया था, की वो शादी नहीं करना चाहते थे.... और अपनी पूरी लाइफ सिर्फ जानवरों की सेवा करना चाहते थे.... लेकिन राधिका से मिलने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वो भी उन्हीं की तरह एनिमल लवर हैं और जानवरों की देखभाल करना बहुत पसंद करती हैं... और उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बकायदा ये बात कही कि 'राधिका को पाकर मैं बहुत लकी महसूस करता हूं....
अब अगर हम बात करें दोनों कपल के एजुकेशन की, तो अनंत अंबानी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की.... उन्होंने अपनी अपनी ग्रेजुएशन यूएस में ब्राउन यूनिवर्सिटी से की थी.... और इसके बाद से अंनत रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए काम कर रहे है... वहीं, राधिका ने अपनी हाइर एजुकेशन न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पूरी की है.....