Arhaan Khan And Rasha Thadani : क्या मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान को डेट कर रही हैं राशा थडानी?

Rasha Aur Arhan Ki Affairs Ki Khabren
 
 
arhaan khan malaika son arhaan khan girlfriend

Raveena Tandon Daughter

Arhaan Khan Malaika Son

Arhaan Khan Girlfriend

Arhaan Khan Girlfriend : बॉलीवुड में आये दिन कुछ न कुछ तड़का जरूर लगता है, कभी किसी के ब्रेकअप को लेकर, तो कभी के अफेयर को लेकर, और ऐसे ही चर्चे इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के हैं, हालाँकि राशा थडानी हमेशा ही ग्लैमरस और अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं... लेकिन इस बार उनके सुर्ख़ियों में आने की वजह थोड़ी अलग है.. और वो क्या है, चलिए जानते हैं. 

क्या Rasha को डेट कर रहे हैं Arhaan Khan? 

वैसे राशा ने अभी तक सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू नहीं किया है, लेकिन अभी से ही उनकी फैन फॉलोइंग बॉलीवुड स्टार्स से भी ज्यादा है. और रिपोर्ट्स के मुताबिक राशा जल्द ही बॉलीवुड में कदम भी रखने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टारकिड अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन की अनटाइटल्ड फिल्म से एक साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. हालांकि फिल्म को लेकर अभी ज्यादा इनफार्मेशन नहीं है. 

rasha aur arhan ki affairs ki khabren

तो अब बात करते हैं, की आखिर राशा इस समय फैंस के बीच चर्चा का विषय क्यों हैं.... आपको बता दें की दरअसल राशा इस बीच मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान के साथ बांद्रा में नजर आईं. जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगी. अरहान खान और राशा थडानी को मुंबई की सड़कों पर एक साथ घूमते हुए स्पॉट किया गया. हालांकि हो सकता है की दोनों अच्छे दोस्त हों, लेकिन सोशल मीडिया पर इनकी वीडियो वायरल होने के बाद से इनके डेटिंग रूमर्स लगातार फ़ैल रहे हैं... 

क्या राशा और अरहान फैमिली फ्रेंड्स हैं?

बता दे कि राशा की मां यानि एक्ट्रेस रवीना टंडन, अरबाज खान की मेकअप आर्टिस्ट और वाइफ शौरा खान के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. और यहां तक की रवीना ने ही सबसे पहले अरबाज और शौरा की शादी को कंफर्म किया था. तो इससे इतना तो कन्फर्म है की राशा और अरहान अच्छे फॅमिली फ्रेंड्स हैं. 

rasha aur arhan ki affairs ki khabren

वहीँ अगर इन स्टारकिड के वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अभिषेक कपूर की अनटाइटल्ड फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहीं अरहान ने अभी तक ये कन्फर्म नहीं किया है कि वह बॉलीवुड में एंट्री करेंगे या नहीं. 

Tags