Elvish Reaction on Shivani Kumari : लवकेश के शिवानी से मांगने पर क्यों भड़के एल्विश यादव 

Lavkesh Ktariya Apology on Shivani Kumari

lavkesh ktariya apology on shivani kumari

Shivani Kumari Vlogs Reaction

Elvish Yadav Reaction 

Lovekesh Kataria With Elvish Yadav

Elvish Yadav Vlogs : अभी हाल ही में कुछ ही दिन पहले बिग बॉस ओटीटी 3 सीजन खत्म हुआ है। और इस सीजन की विनर रही थीं सना मकबूल। वही इस बार शो मेंअरमान मलिक, रणवीर शौरी, नैजी, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, शिवानी और कृतिका मालिक समेत कई कंटेस्टेंट नजर आए थे। वहीँ अगर आपने नोटिस किया हो तो बिग बॉस ओटीटी 3 के दौरान बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रह चुके एल्विश यादव को लवकेश कटारिया का सपोर्ट करते देखा गया था. हालांकि शो तो ख़त्म हो चुका, लेकिन उन लोगों की चर्चा अभी ख़त्म नहीं हुई है. क्यूंकि अभी हाल ही में एल्विश ने शिवानी कुमारी को लेकर एक व्लॉग शेयर किया है. अब वो क्या है चलिए जानते हैं.

एल्विश ने व्लॉग शेयर करके जताई नाराजगी

हाँ, तो मैं आपको बता रही थी, की एल्विश ने एक व्लॉग वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लवकेश कटारिया के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। क्यूंकि कटारिया ने शिवानी कुमारी से माफी मांगी थी. और इतना ही नहीं बल्कि वो इस पर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। मुझे पता है की आपको मामला कुछ समझ नहीं आया, तो चलिए आपको थोड़ा डिटेल से बताते हैं, दरअसल, एल्विश यादव ने अपने हालिया व्लॉग में इस बात का जिक्र किया और फोन में एक वीडियो दिखाते हुए बोले कि ये देखो… शिवानी कुमारी ने अर्चित, लक्ष्य और एल्विश यादव सबकी क्लास लगा दी.  एल्विश ने कहा कि मेरे नाम का हैशटैग यूज हुआ  है, लेकिन अर्चित, लक्ष्य भी सॉरी कह रहे हैं, पर मुझे नहीं पता किस बात के लिए, क्योंकि मैंने अभी तक व्लॉग नहीं देखा।

lovekesh kataria with elvish yadav

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर लवकेश कटारिया ने शिवानी कुमारी से माफ़ी क्यों मांगी, तो आपको बता दें की हाल ही में, लवकेश कटारिया शिवानी कुमारी से मिलने उनके गांव पहुंचे और वहां जाकर एक व्लॉग पोस्ट किया। इस व्लॉग में लवकेश शिवानी से इस बात पर माफी मांगते हुए दिख रहे हैं कि अगर उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 के दौरान शिवानी के खिलाफ कोई गलत शब्द बोले हैं, तो वह इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं। लेकिन लवकेश का ये कदम एल्विश यादव को बिलकुल भी पसंद नहीं आया, और उन्होंने तुरंत इस पर अपना रिएक्शन दिया। 

एल्विश ने शिवानी को लेकर कही ये बात

एल्विश ने कहा कि मैं यही कहना चाहूंगा कि मुझे किसी से कोई पर्सनल हेट नहीं है। बल्कि ये मेरा पर्सनल ओपीनियन है और उसे कोई नहीं बदल सकता और ऐसा भी नहीं है कि में सभी को पसंद रहूंगा। मेरी शिवानी से बातचीत नहीं है और वैसे कभी होगी भी नहीं। एल्विश ने ये भी कहा कि लवकेश ने शिवानी के साथ बिग बॉस के घर में समय बिताया है, इसलिए शायद उन्हें शिवानी की बातें सही लग रही हों, लेकिन एल्विश को यह बातें सही नहीं लगतीं। एल्विश ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर शिवानी के सामने माफी मांगने की जरूरत क्यों पड़ी?

elvish reaction on shivani kumari

उन्होंने कहा कि यह कदम बेइज्जती का कारण बन सकता है, और शिवानी का यह कहना कि ‘मेरी जनता देखेगी कि माफी देनी चाहिए या नहीं,’ उन्हें सही नहीं लगा। अब आप मुझे मुझे कमेंट करके बताइये, की लवकेश के माफ़ी मांगने पर शिवानी का इस तरह का रिएक्शन सही है या नहीं। और वही एल्विश की नाराजगी कितनी जायज है.

Share this story