Powered by myUpchar
Love, Sex Aur Dhokha 2 Movie Cast : Love, Sex Aur Dhokha 2 से Ekta Kapoor की मां Shobha Kapoor ने क्यों किया तौबा

Love Sex Aur Dhokha Movie Cast
Love Sex Aur Dhokha 2 Release Date
Love Sex Aur Dhokha Movie Kaisi Hai
एक दौर था जब Bollywood में subjective movies बना करती थीं... फिल्म की स्टोरी ऐसी होती थी कि लोग फिल्मों से सीखते थे... लेकिन आज के दौर में ऐसी फिल्में बन रही हैं कि लोग उनसे कुछ ना ही सीखें तो बेहतर होगा... आलम ये है कि वल्गर कंटेंट को ही subjective समझा जा रहा है इन दिनों...
Vulgarity ऐसी की शर्मा गईं एकता की मां
खैर, एक ऐसी ही मूवी आज ही यानी 19 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है जिसका नाम है लव, सेक्स और धोखा 2, ये मूवी साल 2010 में आई लव, सेक्स और धोखा का सेकेंड पार्ट है... इस फिल्म का पहला पार्ट भी बोल्ड कंटेंट से भरा हुआ था... 2010 का माहौल वैसा नहीं था जैसा आज का है, लिहाज़ा, जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो एक ऐसी सेंसेशन बन गई थी कि आज भी उसे याद किया जाता है... यही वजह है की फिल्म मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट बनाने का सोचा जिसका ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया है... ट्रेलर देखकर समझ में आता है कि इसकी कहानी इंटरनेट के दौर में मोहब्बत के एक और दिलचस्प सब्जेक्ट पर बेस्ड है... ऑडियंस का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए फिल्म का पोस्टर ही बहुत है...
जिस तरह मूवी के पहले पार्ट में अलग-अलग शहरों की कहानियां देखने को मिलती है, ठीक ऐसा ही दूसरे पार्ट में भी है... नए जमाने की लव स्टोरी को दर्शाती इस फिल्म में ऐसे-ऐसे बोल्ड सीन्स हैं जिसे आज की यूथ जेनरेशन भी देखकर हैरान हो जाएगी... अब आप खुद सोचिए कि वल्गैरिटी का कैसा डोज़ इस फिल्म में डाला गया है...
फिल्म देखने के बाद एकता की माँ का रिएक्शन ?
क्या आपको पता है कि प्रोड्यूसर एकता कपूर की मां शोभा कपूर और उनकी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स ने इस फिल्म से दूरी बना ली है? जी हां, शोभा कपूर ने अपना और अपनी कंपनी का नाम फिल्म से हटाने का फैसला किया है... उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वो किसी भी कॉन्ट्रोवर्सी से खुद को दूर रखना चाहती हैं... भई कंटेंट अगर बहुत ओवर एडल्ट होगा तो जाहिर है विवाद भी पैदा होंगे, लिहाज़ा, किसी भी विवाद से बचने के लिए शोभा कपूर ने फिल्म से दूरी बना लेना ज्यादा बेहतर समझा...
बहरहाल, सवाल बस एक ही आता है कि अगर विवाद ही पैदा होने हैं तो इस तरह की फिल्में बनाई क्यों जाती हैं? तो इस पर बॉलीवुड का एक ही जवाब होता है कि हम तो समाज का पर्दा हैं, समाज में जो मौजूदा वक्त में हो रहा होता है उसी सब्जेक्ट को लेकर हम फिल्म बनाते हैं... और बॉलीवुड की ये दलील काफी हद तक सही भी है, क्योंकि हमें भी अच्छी तरह से मालूम है कि समाज में क्या-क्या चल रहा है... खैर, लव, सेक्स और धोखा पार्ट 2 आज रिलीज हो रही है, देखते हैं इसे पब्लिक का कैसा रिस्पांस मिलता है...