Bollywood Gossips in Hindi : मुकेश खन्ना के सोनाक्षी पर तंज को लेकर भाई लव सिन्हा का बयान

Luv Sinha Reaction on Mukesh Khanna Comment on Sonakshi
 
 
Luv Sinha Reaction on Mukesh Khanna Comment on Sonakshi
Supriya singh 

Bollywood Gossips in Hindi : बॉलीवुड में हमेशा ही किसी न किसी बात को लेकर कंट्रोवर्सी छाई रहती है, कभी किसी स्टार्स के रूमर्स को लेकर तो कभी किसी की फिल्म में दिखाए गए सीन को लेकर। वहीँ इस समय बॉलीवुड में एक नई बहस छिड़ी हुई है, और वो है सोनाक्षी सिन्हा के घर रामायण और उनके पति जहीर इक़बाल को लेकर। और बात जब कंट्रोवर्सियल स्टेटमेंट की हो तो जाहिर है, सबसे पहले हमारे ज़हन में मुकेश खन्ना का ही नाम आता है, न की इसलिए की वो कंट्रोवर्सी किंग है, बल्कि इसलिए इस तरह के बयानों की उम्मीद सिर्फ उनसे ही की जाती है. लेकिन आज हम जिस कंट्रोवर्सी की बात करने वाले हैं, वो सिर्फ मुकेश खन्ना की नहीं बल्कि सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा की है. क्यूंकि मुकेश खन्ना ने जो सोनाक्षी पर बयानबाजी की, उसपर अब सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा का भी रिएक्शन सामने आया है. और वो क्या है.

मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी पर कसा था तंज 

तो मुकेश खन्ना अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहते हैं। और हाल ही में उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' में रामायण से जुड़े एक सवाल के जवाब में सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश के बारे में अपने स्टेटमेंट से खूब सुर्खियां बटोरीं। जिसमे उन्होंने सोनाक्षी के पिता यानि दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पर टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने सवाल किया कि उन्होंने अपने बच्चे को हिंदू पौराणिक कथाओं के बारे में क्यों नहीं सिखाया। लेकिन इस पर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया भी दी थी। वहीँ अब शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने भी इस टॉपिक पर अपना रिएक्शन दिया है. 

सोनाक्षी ने दिया था करारा जवाब 

बता दें की शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने पिछले दिनों सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश और संस्कारों पर सवाल खड़े किए और एक्ट्रेस को उनके 'रामायण' ज्ञान को लेकर निशाने पर लिया था. लेकिन सोनाक्षी से भी ये सब देखा और सुना नहीं गया, जिस पर उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी और जवाब में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर दिया। अपने पोस्ट में सोनाक्षी मुकेश खन्ना पर जमकर बरसीं, जिसके बाद एक्टर को अनमने ढंग से ही सही, लेकिन माफी मांगनी पड़ी। तो चलिए पहले आपको हम सोनाक्षी और मुकेश की कॉन्ट्रोवर्सी से रूबरू कराते हैं. उसके बाद हम लव सिन्हा का इस मामले पर रिएक्शन जानते हैं.

sonakshi sinha husband name

बता दें की मुकेश खन्ना के बयान के बाद एक्ट्रेस सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए उन्हें क्रिटिसाइज़ किया था. एक्ट्रेस ने एक लंबे-चौड़े नोट में लिखा था, "हां, उस दिन मुझसे भूल हो गई होगी, human tendency, और भूल गई कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी, लेकिन, आप स्वयं भगवान राम द्वारा सिखाए गए क्षमा और विस्मृति के कुछ पाठ भी भूल गए हैं..

शत्रुघ्न सिन्हा ने भी दिया रिएक्शन 

अगर भगवान राम मंथरा को क्षमा कर सकते हैं, अगर वह कैकेयी को क्षमा कर सकते हैं . अगर वह महान युद्ध समाप्त होने के बाद रावण को भी क्षमा कर सकते हैं, तो निश्चित रूप से आप तुलना में इस अत्यंत छोटी सी बात को छोड़ सकते हैं, लेकिन हां, मैं चाहती हूं कि आप भूल जाएं और एक ही घटना को बार-बार उछालना बंद करें, ताकि मैं और मेरा परिवार खबरों में आ जाएं। उनके पिता, अभिनेता शत्रुघ्न ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, किसने उन्हें हिंदू धर्म का संरक्षक नियुक्त किया है?

लव सिन्हा ने क्या कहा 

वहीँ सोनाक्षी सिन्हा के रिएक्शन के बाद मुकेश खन्ना ने कहा कि उनका इरादा सोनाक्षी या उनके पिता को बदनाम करने का नहीं था। एक्टर ने कहा  'मुझे पता था कि केबीसी में मैं उनके बारे में टिप्पणी कर के उनको नाराज कर रहा था, लेकिन मैं बता दूं कि मेरा उनको या उनके पिता को बदनाम करने का कोई इरादा नहीं था क्योंकि वो मेरे सीनियर भी हैं। मेरे उनके साथ काफी अच्छे संबंध भी हैं। 

सोनाक्षी ने की थी गलती 

वहीँ अब इस पूरे विवाद पर सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा ने भी रिएक्शन दिया है। दरअसल अभी हाल ही में लव सिन्हा एक इवेंट में पहुंचे हुए थे. वहीँ लव सिन्हा से जब मुकेश खन्ना के सोनाक्षी सिन्हा पर किए कमेंट को लेकर सवाल किया तो लव इशारों-इशारों में अपनी बहन की गलती बताते दिखे और साथ ही पिता शत्रुघ्न सिन्हा के जवाब से सहमत नजर आए। बता दें की बॉलीवुड हेल्पलाइन से बात करते हुए लव ने कहा कि मुकेश खन्ना को शत्रुघ्न सिन्हा ने जो जवाब दिया था उससे वह सहमत हैं, लेकिन सोनाक्षी की गलती पर वो तब बोलते जब वीडियो सामने आया था तो सही था।

sonakshi sinha marriage controversy in hindi

वहीँ लव सिन्हा ने कहा- 'अभी उन्होंने जवाब दे दिया है। हो सकता है, मेरा जवाब थोड़ा अलग होता। मैं अपने पिताजी के जवाब से ज्यादा सहमत हूं। पापा हमेशा संक्षेप में बोलते हैं, लेकिन उन्हें जो बोलना होता है वह बोल देते हैं। मुकेश जी जाहिर तौर पर मेरे काफी सीनियर हैं। उनको पापा के बारे में ये सब नहीं बोलना चाहिए था। सोनाक्षी के बारे में उन्हें अभी कुछ नहीं कहना चाहिए था, क्योंकि वो बात काफी पुरानी हो गई है। वो गलती तो थी, मगर पुरानी गलती थी।'

सोनाक्षी की शादी को नहीं करते डिसकस 

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, की 'सच बोलूं तो हम लोग इस बात को इतना डिस्कस नहीं करते। क्योंकि, जो हो गया सो हो गया। बात अब खत्म हो गई है। मुझे पता था कि पापा उसका जवाब देंगे और उन्होंने दे दिया।' वैसे आपको बता दें की सोनाक्षी पर लव सिन्हा के इस बयान की अब काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि एक्ट्रेस की जहीर इकबाल से शादी के बाद से ही भाई-बहन के रिश्ते में खिटपिट की भी चर्चाएं जोरों पर हैं। और लव, सोनाक्षी की शादी में भी कहीं नजर नहीं आए थे।

क्या है आपकी राय?

जिसके बाद से ही भाई बहन के रिलेशन में अनबन की ख़बरें शुरू हो गई थीं और अब लव के इस बयान के बाद इतना तो साफ़ हो गया की सोनाक्षी की शादी में उनकी फैमिली की दरारें अभी भी ख़त्म नहीं हुई हैं. वैसे आपका इसके बारे में क्या ख़याल है, लव ने सोनाक्षी के बारे में जो भी कहा, वो किस हद तक सही है और मुकेश खन्ना ने जो सोनाक्षी और फैमिली परवरिश पर ऊँगली उठाई, वो कितनी वाजिब थी. कमेंट करके जरूर बताइयेगा।    
 

Tags