Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में एक्ट्रेस बनी साध्वी

गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम का हिस्सा बनने के लिए सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है ,विदेशी लोग भी पूरी साधना से आए हुए है ये सनातन का एक बहुत बड़ा example है mahakumbh में आप सनातन धर्म को पूर्ड रूप से देख सकते है दुनिया भर के श्रद्धालु पहुंचे , social media पर हर जगह महाकुम्भ के videos और photos share हो रहा है काफी श्रद्धालुओ की bites भी सामने आई है
recently एक video viral हो रहा जिसमें एक साध्वी को देखा जा सकता है जी की महाकुंभ में शामिल होने के लिए आई है ,वो देखने में भी काफी सुन्दर लगती है उनको देख कर ही एक youtuber ने उनसे सवाल पूछ ही लिया की आप इतनी सुंदर हैं, तो साध्वी क्यों बनीं? इस सवाल का जवाब देते हुए साध्वी ने बड़ी ही खूबसूरती से इस बात का जवाब दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इन साध्वी कानाम हर्षा है जिनका Instagram handle video viral होने के बाद काफी hype पर है काफी चर्चा में भी है साध्वी से पूछा जाता है कि आप कहां से हैं ?इसके जवाब में वो बताती हैं कि मैं उत्तराखंड से आई हूं, आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं। उनकी खूबसूरती पर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे जो करना था मैंने वो छोड़कर ये वेष धारण किया है। उन्होंने बताया उन्होंने साध्वी जीवन सुकून के लिए अपनाया है। वो बताती है की वो 30 साल की है और उनको साध्वी बने हुए बस 2 साल ही हुए है
उन्होंने कहा आप जब जिंदगी में बहुत कुछ कर लेते हो... आपने एक्टिंग भी कर ली, एंकरिंग भी कर ली, देश-विदेश भी घूम लिया... सब कुछ कर लिया है। उसके बाद ये रहता है कि आपको उसमें सुकून नहीं मिल रहा। नाम है, शौहरत है... लेकिन सुकून नहीं है। फिर जब भक्ति आपको अपनी तरफ खींचने लगती है, तब आप लोगों आदि से कटकर भगवान की शरण में, भजन-कीर्तन और मंत्रों में आकर रहना चालू कर देते हो। उन्होंने इंटरव्यू में clear करा हैं कि वो एक एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं।
ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेज़ी से share हो रही है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर इस क्लिप को @Babymishra_ नाम की यूजर ने 12 जनवरी को share किया।अपनी पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने लिखा- महाकुंभ में आई बहुत ही खूबसूरत साध्वी। reporter ने पूछा आप इतनी सुन्दर हैं तो साध्वी क्यों बनीं? वीडियो को न्यूज लिखे जाने तक 5 लाख 25 हजार से ज़्यादा व्यूज और साढ़े सात हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं।
इस पोस्ट पर यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा - सब शांति की तलाश में है। दूसरे ने लिखा - मेकअप नहीं छूट रहा। इसी तरह एक और किसी ने लिखा सुकून तो सिर्फ सनातन में ही है और कहि नहीं ,किसी ने तारीफ करि तो किसी ने मज़ाक बनाया