Mahira Sharma dating rumours : Mahira ने Siraj संग Relationship पर तोड़ी चुप्पी, बोली Fans किसी के भी साथ नाम जो देते है.....

Mahira Sharma dating rumours  

 
Mahira Sharma dating rumours

रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से घर-घर में पहचानी जाने वाली  Mahira Sharma इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं। खबर है कि वो इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं। ये चर्चा 2023 से हो रही है, लेकिन इसको लेकर हलचल तब तेज हुई, जब november  2024 में सिराज ने माहिरा के एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया। दोनों ने ही अपनी तरफ से इसपर कोई reaction  नहीं दिया था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।

बिग बॉस fame  माहिरा शर्मा अक्सर अपनी personal life  को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक वक्त था जब reality show  में उनका affair  पारस छाबड़ा संग शुरू हुआ था लेकिन फिर दोनों का breakup  हो गया. इसके बाद हाल में ही उनका नाम famous  क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग जुड़ा. उस वक़्त गॉसिप्स थे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब पहली बार माहिरा शर्मा ने इन अफवाहों पर बात की  है. बात करते हुए उन्होंने इन सारी ख़बरों को झूठ बताया है. 

माहिरा शर्मा अपने काम के साथ-साथ अपनी personal life  को लेकर भी खबरों में रहती हैं. बीते कुछ समय से उनका नाम क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ जोड़ा जा रहा था. मगर अब एक इंटरव्यू में उन्होंने इन सारी  खबरों को अफवाह बताया है. साथ ही डेटिंग और इस तरह की सारी बातों को साफ साफ खारिज किया है. 

माहिरा शर्मा ने क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को date  करने की अफवाहों पर कहा कि वो  किसी relationship  में नहीं हैं। अटकलों के बावजूद माहिरा की मां ने भी इन अफवाहों को खारिज किया है । माहिरा ने बताया कि fan अक्सर उन्हें बिना किसी base  के दूसरों से जोड़ते हैं। इस बीच, माहिरा ने बिग बॉस 13 में मिलने के बाद पारस छाबड़ा के साथ अपना relation  खत्म कर लिया था।  

माहिरा शर्मा ने हाल ही में 'फिल्मीज्ञान' को दिए इंटरव्यू में मोहम्मद सिराज के साथ उनके relationship को लेकर बात की है । उन्होंने साफ कहा कि वो किसी को डेट नहीं कर रही हैं और अफवाओं  पर reaction  देना पसंद नहीं करती हैं। वो बोलीं कि फैंस अक्सर उन्हें अलग-अलग लोगों, यहां तक कि को-एक्टर्स के साथ भी जोड़ते हैं। पर इसपर उनका कोई control  नहीं है।       

माहिरा ने dating की अफवाहों पर बात करते हुए हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया कि वो और सिराज अपने रिश्ते को private  रख रहे थे। महीनों से एक-दूसरे को जान समझ रहे थे। हालांकि, माहिरा की मां सानिया शर्मा ने एक इंटरव्यू में अटकलों को खारिज कर दिया और कहा कि लोग बिना evidence  के फेमस सेलेब्स को किसी के साथ जोड़ देते हैं। 

पहले मालूम हुआ  कि माहिरा 'बिग बॉस 13' के contestant  पारस छाबड़ा के साथ थीं। लेकिन दोनों का रिश्ता 2023 में खत्म हो गया था । एक इंटरव्यू में पारस ने कहा था कि उनके झगड़े normal  थे और उन्हें कभी भी ब्रेकअप की उम्मीद नहीं थी। जब माहिरा ने उन्हें unfollow  कर दिया और उनकी फोटोज ऑनलाइन डिलीट कर दीं तो वो shaucked थे। 

इसके साथ ही आपको ये भी बतादे की ये अफवाएं कैसे शुरू हुई, पिछले महीने ऐसी खबरें आई थीं कि माहिरा और सिराज एक-दूसरे को date  कर रहे हैं और चुपके-चुपके मिल भी रहे हैं. खबरों में ये भी था कि दोनों पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे को जानते भी हैं. ये अफवाहें तब और तेज हुई  जब सिराज ने माहिरा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया और दोनों ने एक-दूसरे को follow करना शुरू कर दिया.  

वही अगर हम माहिरा शर्मा के  करियर की बात करें तो उन्होंने  शुरुआत “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” से की थी. इसके बाद वो “नागिन 3”, “कुंडली भाग्य” और “बेपनाह प्यार” जैसे कई टीवी shows में नज़र आई , लेकिन उन्हें असली पहचान सलमान खान के शो “बिग बॉस 13” से मिली थी.  तो आपका माहिरा के रिलेशन को लेकर क्या कहना है क्या सच में ये अफवाएं है या फिर दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है, हमें comment बॉक्स में जरूर बताइएगा. 

Tags