Powered by myUpchar

क्या संगाकारा से इश्क़ फरमा रहीं मलाइका?

Arjun Kapoor Shocked Hotness Queen Malaika Arora Is Dating Cricketer Kumar Sangakkara?
 
क्या संगाकारा से इश्क़ फरमा रहीं मलाइका?
अगर आप क्रिकेट देखने के शौकीन हैं तो हमारे एक सवाल का जवाब दीजिए. क्रिकेट के इतिहास में अब तक के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर और बल्लेबाज आप किन्हें समझते हैं? जेन ज़ी जेनेरेशन वाले ऋषभ पंत का नाम लेंगे, लीजेंड महेंद्र सिंह धोनी का नाम लेंगे, और जो अल्ट्रा लीजेंड प्रो होंगे, वो कामरान अकमल का नाम लेंगे.

जो जेनुइन क्रिकेट लवर्स होंगे, वो दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बैट्समैन के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और श्रीलंका के कुमार संगकारा का नाम लेंगे.बात करें अगर एडम गिलक्रिस्ट की तो उन्होंने आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेला है वहीं, कुमार संगकारा ने भी किंग्स इलेवन पंजाब, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है. मौजूदा समय में संगकारा, राजस्थान रॉयल्स टीम के डायरेक्टर के तौर पर अपनी सर्विसेज़ दे रहे हैं. अपनी अपॉइंटमेंट के बाद से ही उन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम को काफी ऊपर तक पहुंचाया है..लेकिन इसके साथ-साथ संगकारा एक अलग लीग भी खेल रहे हैं.

 कुमार संगकारा आज बहुत चर्चा में चल रहे हैं. क्या है उसकी वजह चलिए आपको बताते हैं एक्चुअली बॉलीवुड की हॉटनेस क्वीन मलाइका अरोरा, इन दिनों कुमार संगकारा को डेट कर रही हैं, ऐसे रयूमर्स फैले हुए हैं. अब ये रयूमर्स क्यों फैले हुए हैं, चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं.

दरअसल मलाइका अरोड़ा कल यानी संडे को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर कुमार संगकारा के साथ गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में देखी गईं थीं.सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें मलाइका राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने हुए दिखाई दे रही हैं.

इस वायरल तस्वीर में कुमार संगाकारा को आरआर के डगआउट एरिया में मलाइका अरोड़ा के बगल में बैठे देखा जा सकता है जिससे दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहों को हवा मिली है आपको बता दें कि संगकारा ने कई सीज़न के लिए रॉयल्स के हेड कोच के तौर पर काम किया है और मौजूदा समय में वो आरआर टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं.

अब मलाइका अरोड़ा और संगकारा को साथ देखकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं कि क्या ये दोनों डेट कर रहे हैं? अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका को कई लोगों के साथ लिंक किया गया और अब क्रिकेटर संगकारा की बारी है. दोनों की डेटिंग की अफवाह इसलिए भी और ज़्यादा चर्चा में है क्योंकि मलाइका के साथ कोई भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी नहीं था, वो डगआउट एरिया में संगकारा के अलावा एक और शख़्स जो यकीनन क्रिकेट से रिलेटेड हैं, उनके साथ देखी जा रही हैं.ऐसे में दोनों के रिलेशनशिप की हवा तो उड़ेगी ही

वैसे बात करें अगर संगकारा की मैरिड लाइफ की तो वो बहुत अच्छी है.उनकी पत्नी का नाम येहाली है. जब दोनों की पहली मुलाकात हुई थी उस वक्त संगकारा केवल 17 साल के थे... दोनों ने 8 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी की थी... संगाकारा और उनकी पत्नी येहाली के ट्विंस हैं, एक बेटा और एक बेटी कई मौकों पर संगकारा, अपनी पत्नी के लिए मोहब्बत जताते हुए देखे गए हैं.2014 में श्रीलंका के वर्ल्ड कप जीतने के बाद तो संगकारा ने अपनी पत्नी को मैदान में खुलेआम किस भी कर लिया था जिस पर काफी कंट्रोवर्सी भी हुई थी...

वहीं बात करें अगर मलाइका अरोड़ा की मैरिड ओर लव लाइफ की तो मलाइका ने साल 1998 में अरबाज़ खान से शादी की थी और 18 साल बाद दोनों के बीच तलाक हो गया था... इसके बाद मलाइका का दिल आ गया अर्जुन कपूर पर... 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया  और अब जब मलाइका, संगकारा के साथ देखी गई हैं तो क्रिकेट और बॉलीवुड की एक नई रिलेशनशिप की हवा उड़ रही है

Tags