Malaika Arora Spotted with New Actor : Arjun Kapoor से Breakup के बाद Malaika को मिला नया Partner, Restaurant के बहार हुए Spot

Malaika Arora love life 

 
Malaika Arora love life 

बॉलीवुड में ब्रेकअप होना और उसके बाद किसी नए स्टार के साथ patchup की खबरें सामने आना common होता जा रहा है, आप अक्सर सुनते होंगे की हाल ही में इस स्टार का  ब्रेकअप हुआ था और अब नए स्टार के साथ स्पॉट किया जा रहा है, कुछ ऐसी ही स्टोरी है मलाइका अरोड़ा की जिनका 2024 में अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप हुआ था, जिसके बाद एक्ट्रेस का नाम कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ जुड़ चूका है, और इस वक़्त उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो रेस्टोरेंट  से बहार आते समय  किसी का हाथ पकडे दिख रही है.  

किस एक्टर के साथ Relationship में है Malaika ?  

मलाइका अरोड़ा 51 years  की हो चुकी  हैं और वो  बेशक बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आतीं है . इसके बावजूद भी वो लाइमलाइट में रहना बखूबी जानती हैं. मलाइका अपनी personal लाइफ की वजह से लोगों का ध्यान खींचकर रखती हैं, एक समय पर actress  का अफेयर अर्जुन कपूर संग चल रहा था, लेकिन हाल ही में दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था . इसके बाद मलाइका का नाम और भी कई स्टार्स के साथ जुड़ा,  वहीं, अब मलाइका अरोड़ा का नया video viral  हो रहा है, जिसमें वो  एक बॉलीवुड स्टार का हाथ थामे दिख रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  

Malaika Arora love life

मलाइका अरोड़ा  अक्सर ही अपने friends के साथ parties करती हुई स्पॉट होती हैं. इस वक़्त उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो दोस्तों के साथ पार्टी करके restaurant  से बाहर आ रही हैं. इस दौरान मलाइका एक फिल्म स्टार का हाथ थामे दिखी , जिस वजह से एक्ट्रेस ने एक बार फिर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया,  मलाइका के साथ फिल्म स्टार और fashion designer  विक्रम फडनीस दिखे. इस दौरान दोनों ही partiy  से बाहर आते समय हाथ पकड़े दिखे . इस मौके पर मलाइका के चेहरे पर एक अच्छी smile भी दिखी. वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका विक्रम फडनीस का हाथ पकड़े पकड़े आगे बढ़ रही हैं और इस दौरान दोनों कुछ न कुछ बातें भी कर रहे हैं. मलाइका के look  की बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है और अपने लुक को minimal  मेकअप से पूरा किया है.

Social Media Troll हो रही है Malaika 
 

मलाइका अरोड़ा और विक्रम फडनीस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है,  इस वीडियो को देखकर मलाइका के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. और कई users इसपर comment भी कर रहे है, कुछ लोग मलाइका के favour में बोल रहे है वही कुछ users एक्ट्रेस को इसके लिए ट्रोल भी कर रहे है. 

इसके  साथ ही आपको बतादे की मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के power कपल बन गए थे. दोनों age gap  के बाद भी लोगों को पसंद आए, लेकिन year 2024 दोनों के लिए अच्छा नहीं रहा. इस साल के starting month में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया और दिवाली के मौके पर एक्टर ने अपने ब्रेकअप को confirm भी कर दिया था.साथ ही मलाइका भी ब्रेकअप पर बात कर चुकी हैं. 

क्या है आपकी राय ? 

अब देखना ये होगा कि Malaika Arora और इस नए स्टार के रिश्ते के बारे में क्या कुछ और खुलासे होते हैं। क्या ये  रिश्ता सच में love affairs में बदल जाएगा या फिर सिर्फ एक दोस्ती की शुरुआत है? ये सवाल तो समय के साथ ही सामने आएंगे। तो दोस्तों, ये  थी आज की ख़बर Malaika Arora और उनके नए बॉलीवुड स्टार के relation  के बारे में। आपको क्या लगता है, क्या ये रिश्ता आगे बढ़ेगा? क्या Arjun Kapoor के बाद Malaika को अपनी ज़िंदगी में नया प्यार मिल चुका है?  हमें अपने opinion comment बॉक्स में जरूर बताइएगा . 

Tags