मलाइका अरोड़ा का बिना नाम लिए तंज—क्या ये बात सीधा अरबाज खान पर थी? इंटरव्यू ने मचा दिया सोशल मीडिया पर बवाल

 
 Malaika Arora Takes DIG at Arbaaz Khan's Marriage to Half His Age Girl

मलाइका अरोड़ा ने बिना नाम लिए अपने एक्स हस्बैंड अरबाज खान पर ऐसा तंज कसा है कि हर कोई बस यही पूछ रहा है –
“ये बात तो साफ-साफ अरबाज के लिए थी ना?”  देखिए क्या बोला मलाइका ने बरखा दत्त से 
“अगर कोई मर्द तलाक ले लेता है... अपने से आधी उम्र की लड़की से शादी कर लेता है... तो लोग कहते हैं – वाह! क्या मर्द है!
लेकिन वही चीज अगर औरत करे तो उससे पूछा जाता है – अरे इसे समझ क्यों नहीं आती?”दोस्तों, अरबाज खान की उम्र 57 साल... उनकी नई बीवी शूरा खान सिर्फ 31-32 साल की...
यानी 25-26 साल का फर्क!
तो भला ये बात किसके लिए थी? ये तो साफ दिख रहा है ना?चलिये आज की इस वीडियो में हम पूरा इंटरव्यू डीकोड करते हैं, मलाइका ने और क्या-क्या खोलकर रख दिया, और सोशल मीडिया पर बवाल क्यों मचा हुआ है?

 ये पूरा इंटरव्यू मोजो स्टोरी पर बरखा दत्त के साथ हुआ है।
मलाइका बहुत ओपनली अपनी जिंदगी, तलाक, सिंगल मदर होने और सोसाइटी के जजमेंट पर बात कर रही थीं।  सबसे पहले तो मलाइका ने ये बात मानी कि तलाक के बाद लोग औरत को बहुत जल्दी जज करते हैं।
उन्होंने कहा –
“लोगों को लगता है कि औरत को हमेशा मजबूत बने रहना चाहिए, रोना नहीं चाहिए, टूटना नहीं चाहिए।
लेकिन मर्द जब आगे बढ़ जाता है, नई जिंदगी शुरू कर लेता है, तो सब तारीफ करते हैं।”फिर आया वो वायरल वाला डायलॉग –
“आज अगर कोई मर्द अपने से आधी उम्र की लड़की से शादी कर ले... तो वाह-वाह! क्या मिड-लाइफ क्राइसिस हैंडल कर लिया!
लेकिन औरत अगर ऐसा करे तो लोग कहते हैं – शर्म नहीं आती? बच्चे हैं, उम्र देखो अपनी!”अब आप खुद सोचिए – अरबाज ने दिसंबर 2024 में शूरा खान से शादी की।
शादी की खबर आई तो सबने कहा – “अरबाज भाई तो अभी भी यंग है!”
लेकिन जब मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही थीं (जो उनसे 12 साल छोटा था), तो ट्रोल आर्मी कहां थी?
वो तो रोज मीम्स बनाते थे – “कौगर”, “शुगर मम्मी” वगैरह-वगैरह।
ये वही डबल स्टैंडर्ड है जिसकी बात मलाइका कर रही हैं। मलाइका ने इंटरव्यू में एक और इमोशनल बात बताई –
उन्होंने कहा कि जब वो 25 साल की थीं और अरबाज से शादी करने जा रही थीं, तो उनकी मां एकदम शॉक हो गई थीं।
मां ने कहा था –
“बेटा, बाहर निकलो, दुनिया घूमो, जिंदगी एंजॉय करो... पहले लड़के से शादी मत करो जिसके साथ तुम डेट पर गई हो!”  लेकिन मलाइका ने हंसते हुए कहा –
“मैंने वही किया जो मॉम ने मना किया था... पहला लड़का ही पक्का कर लिया।”
फिर बोलीं – “मॉम समझ नहीं पाती थीं कि मैं इतनी जल्दी शादी क्यों करना चाहती हूँ।
लेकिन आज वही मॉम मुझे कहती हैं – जियो अपनी जिंदगी, सपने देखो, कुछ भी करो!
मलाइका ने ये भी कहा –
“मेरे जीवन में कुछ मर्द बहुत शानदार रहे हैं, मैं उनका सम्मान करती हूँ।”
यानी वो अरबाज को नीचा नहीं दिखा रही, बस सोसाइटी के डबल स्टैंडर्ड पर सवाल उठा रही हैं।अब सोशल मीडिया का रिएक्शन देख लो –
#MalaikaArora ट्रेंड कर रहा है।
कुछ लोग बोल रहे हैं – “मलाइका ने तो सच बोल दिया, क्लैप क्लैप!”
कुछ बोल रहे हैं – “12 साल हो गए तलाक को, अब भी जल रही हो?”
एक यूजर ने तो लिखा – “जब अर्जुन कपूर को डेट कर रही थीं तब तो प्यार अंधा होता है ना?”  सच कहूं तो दोनों तरफ के पॉइंट्स सही लग रहे हैं।
मलाइका का पॉइंट बिल्कुल वैलिड है – सोसाइटी औरत को जज ज्यादा करती है।
लेकिन ये भी सच है कि मलाइका ने भी कभी उम्र के फर्क को इश्यू नहीं माना था।
तो क्या ये हाइपोक्रिसी है? या बस एक औरत का अपने दर्द को व्यक्त करना?आप लोग क्या सोचते हो? कमेंट में जरूर बताना।अरबाज खान की तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है।
वो तो अपनी नई बीवी के साथ हनीमून मना रहे हैं।
शायद वो इस बात को इग्नोर करना ही बेहतर समझ रहे हैं। तो 

 ये था मलाइका अरोड़ा का पूरा खुलासा।
क्या आपको लगता है कि मलाइका ने सही कहा या ये सिर्फ ध्यान खींचने की कोशिश है?
कमेंट में अपनी राय जरूर बताईयेगा

Tags