Malika Sherawat comeback in Rajkumar Rao :  मल्लिका लंबे वक्त के बाद एक बार फिर से पर्दे पर वापसी

Malika Sherawat comeback in Rajkumar Rao : Mallika is back on screen after a long time
Malika Sherawat comeback in Rajkumar Rao,s Vicky Vidya ka woh vala Video | Aap Ki Khabar
Malika Sherawat comeback in Rajkumar Rao :  एक वक्त था जब बॉलीवुड में संस्कारी मूवीज़ बना करती थी. क्योंकि उस वक्त ऐसी ही फिल्में डिमांड में थीं हालांकि मौजूदा समय की ऑडियंस का टेस्ट बहुत बदल गया है. अब अगर फिल्म में बोल्डनेस का तड़का नहीं लगाया जाए तो कोई फिल्म देखने शायद जाए भी न. और अक्सर बॉलीवुड फिल्मों में बोल्डनेस का टच देने के लिए लिपलॉक सीन का सहारा लिया जाता है. आज की कोई भी मूवी या वेब सीरीज उठाकर देख लीजिए... एक न एक किसिंग सीन आपको ज़रूर देखने को मिल जाएगा.

आज की जेनेरेशन वाले मौजूदा दौर की अलग-अलग हसीनाओं के नाम लेंगे

लेकिन अगर हम आपसे पूछें कि LipLock की मल्लिका कौन है. तो आप किसका नाम लेंगे. आज की जेनेरेशन वाले मौजूदा दौर की अलग-अलग हसीनाओं के नाम लेंगे.क्योंकि आज के दौर की लगभग सभी हसीनाएं लिप लॉक सीन देती हैं... लेकिन अगर आप किसी ऐसे शख्स से यही सवाल करेंगे जो 2000 के दशक में टीनएजर होगा, तो वो एक ही नाम लेगा. मल्लिका शेरावत का.

जी हां, मल्लिका शेरावत किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बना चुकी हैं. वो फिल्मों में इंटीमेट सीन और इमरान हाशमी के साथ किसिंग सीन्स को लेकर चर्चा में रहा करती थीं. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था, लेकिन हिमांशु मलिक के साथ भी उन्होंने एक फिल्म में 17 लिप लाॅक किसिंग सीन्स किए थे. 

मल्लिका ने साल 2005 में फिल्म ‘दि मिथ’ में काम किया था

वो बोल्डनेस की परत दर परत खोलती जा रहीं थीं, बॉलीवुड में अपना मुकाम uplift करती जा रहीं थीं. मल्लिका ने साल 2005 में फिल्म ‘दि मिथ’ में काम किया था. इस फिल्म में वो फेमस एक्टर जैकी चैन के साथ नजर आई थीं. फिल्म के जरिए इंटरनेशनल लेवल पर मल्लिका को एक नई पहचान मिली थी. सब कुछ सही चल रहा था लेकिन फिर एक दिन उन्होंने एक खुले मंच पर बॉलीवुड के डार्क सिक्रेट्स रिवील कर दिए. बस फिर क्या, बॉलीवुड ने उनसे ऐसा रुख मोड़ा कि मल्लिका की साइन की हुईं सारी मूवीज़ उनसे छीन ली गईं... नई मूवीज़ मिलनी बंद हो गईं. मल्लिका ने हिस्स और बाकि लो बजट मूवीज़ से बॉलीवुड में अपनी वापसी की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाईं. लेकिन अब कई सालों बाद आखिरकार मल्लिका शेरावत का एक बेहतरीन कम बैक होने वाला है.

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है..ट्रेलर ने ही अंदाजा लगाया जाने लगा है कि फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी का डोज मिलने वाला है. ऐसे में अभी से लोग फिल्म के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. फिल्म 90 के दशक की थीम पर बेस्ड है. ट्रेलर में सभी कलाकारों की एक्टिंग और कॉमेडी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, लेकिन इसमें मल्लिका शेरावत का होना हर किसी के लिए एक सरप्राइज पैक है. 

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के ज़रिए मल्लिका लंबे वक्त के बाद एक बार फिर से पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं..मजेदार बात तो ये है कि वो अपनी हॉटनेस के साथ कॉमेडी का तड़का भी लगा रही है. मल्लिका को कास्ट करने का फैसला स्क्रिप्ट की मांग को देखते हुए लिया गया था.

मल्लिका शेरावत एक बार फिर युवाओं के दिलों की धड़कन बनने के लिए तैयार 

तो इतना तो तय है कि मल्लिका शेरावत एक बार फिर युवाओं के दिलों की धड़कन बनने के लिए तैयार हैं, वो अपनी हॉटनेस और अदाकारी से तृप्ति को भी पीछे छोड़ देंगी, इस बात की बहुत पॉसिबिलिटीज़ हैं. अब ऑडियंस पर मल्लिका अपना पहले वाला जादू चला पाती हैं या नहीं, इसका पता तो फिल्म की रिलीज के बाद ही चलेगा. वैसे आप इस फिल्म और मल्लिका की हॉटनेस को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं, इस वीडियो के कोमेंट बॉक्स में बताइएगा.

Share this story