Aishwarya Rai Bachchan News Hindi : Abhishek- Aishwarya के फैंस के लिए गुड न्यूज, एकसाथ मूवी करने जा रहे कपल 

Mani Ratnam Planned New Movie With Aishwarya and Abhishek

mani ratnam planned new movie with aishwarya and abhishek

Guru Movie Star Cast

Aishwarya rai Bachchan Upcoming Movies

Aishwarya Rai Bachchan News Hindi : अगर बॉलीवुड के पावर कपल या favourite कपल की बात आती है तो सबकी जुबान पर सबसे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन का नाम ही आता है. और आये भी क्यों न. दोनों को हमेशा से ही एक आइडियल कपल के तौर पर देखा जाता रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते को लेकर जैसी खबरे आ रही हैं, उनसे हर कोई परेशान था और किसी के मन में सिर्फ यही सवाल था की आखिर ऐसी क्या वजह आ गई की दोनों के रिश्ते तलाक की कगार पर हैं, और फैंस की फ़िक्र इसलिए शायद और बढ़ती जा रही थी क्यूंकि इतने रूमर्स के बाद भी सेलेब्स की फैमिली से कोई रिएक्शन या सफाई सामने नहीं आ रही थी, लेकिन अभी हाल ही में जो खबर आई है, उसके बाद ऐश्वर्या और अभिषेक के फैंस के चेहरे पर थोड़ी स्माइल देखने को मिली है.

क्या एकसाथ मूवी में नज़र आएंगे ऐश्वर्या - अभिषेक 

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच भले ही तलाक की अफवाहें हो, लेकिन फैंस दोनों को हरदम साथ देखना चाहते हैं. क्यूंकि दोनों इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. पिछले दिनों कहा तो ये भी गया कि पति-पत्नी के बीच ‘वो’ की एंट्री ने रिश्ते में खटास बढ़ाई, लेकिन दोनों ने इन अफवाहों पर भी चुप्पी साधे रखी. और अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच के ये issues आज से नहीं बल्कि काफी लॉन्ग टाइम से चल रहे हैं. अफवाहें तो हैं कि दोनों के बीच तलाक की सिचुएशन भी आ गई . वहीं पिछले काफी समय से चल रहीं इन अफवाहों को लेकर दोनों ने कोई बयान नहीं दिया. लेकिन, ऐश्वर्या के बर्थडे पर उनके लिए कोई पोस्ट न करना फैंस को एक बार फिर से खटक रहा है. 

aishwarya rai and abhishek bachchan movies

इसके बाद से फिर एक बार बच्चन परिवार और ऐश्वर्या के बीच के रिलेशन को लेकर नेटिजंस के मन में कई सारे सवाल हैं. लेकिन अभी हाल ही में खबर आई की ऐश्वर्या और अभिषेक जल्द ही एक साथ नज़र आने वाले हैं. I Know, आप सोच रहे होंगे की अब ये कौन सा मज़ाक है. अगर दोनों का तलाक होने वाला है तो दोनों एकसाथ कैसे साथ काम कर सकते हैं. तो ज़रा ठहरिये, क्यूंकि ये सच है. अब चलिए आपकी ज्यादा curiosity न बढ़ाते हुई सीधे पॉइंट पर आते हैं. 

मणिरत्नम करने जा रहे गुरु का सीक्वल 

दरअसल खबरें हैं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों की जोड़ी एक बार फिर साथ दिखने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन जल्द ही एक फिल्म के लिए हाथ मिलाने वाले हैं. अगर आपको जानकारी न हो तो बता दें कि मशहूर फिल्ममेकर मणिरत्नम अपनी ‘गुरु’ जोड़ी अभिषेक और ऐश्वर्या को लेकर एक और मूवी का प्लान कर रहे हैं. उनके रिलेशन्स के बारे में बढ़ती speculations के बीच मणिरत्नम के एक करीबी सूत्र ने कुछ खबरें साझा की हैं. और कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मेकर्स को आखिरकार बच्चन जोड़ी को तीसरी फिल्म के लिए फिर से एकजुट करने के लिए एक compelling स्टोरी मिल गई है.

aishwarya rai bachchan news hindi

आपको बता दें की मणिरत्नम के साथ अभिषेक की ये चौथी फिल्म होगी. वहीँ रत्नम के साथ अपने डीप रिलेशन के बारे में बात करते हुए, अभिषेक ने एक बार जूम से बात करते हुए कहा था, ‘जब वह पहली बार मुझे ‘युवा’ के लिए साइन करने के लिए हमारे घर आए थे, तो मुझे लगा कि वह पा (पिता अमिताभ बच्चन) को साइन करने आए हैं. जब मुझे पता चला कि ये मैं ही हूं, जिसे वह चाहते हैं तो मैं खुशी से फूला नहीं समाया. कोई भी एक्टर मणि के साथ काम करने के लिए तैयार हो जाएगा. मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि उन्होंने मुझे अब तक तीन बार अपने सिनेमा के लायक पाया.’

ऐश्वर्या और अभिषेक ने की है साथ फिल्म 

वैसे अगर आप कपल के फैन हैं तो आपको पता ही होगा, लेकिन अगर आपको जानकारी न हो तो बता दें की शादी से पहले भी कपल ने एक साथ काम किया है। जी हां, ऐश्वर्या और अभिषेक साल 2007 में आई फिल्म ‘गुरु’ में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म को मणिरत्नम ने ही डायरेक्ट किया था। वहीं, अब दोनों के फिर से एक साथ काम करने की खबरें तब आई हैं, जब दोनों के अलगाव की अफवाहें भी जोरों पर हैं। हालांकि, तलाक की खबरों पर भी बच्चन परिवार या फैमिली की तरफ से कोई भी रिएक्ट नहीं किया गया है।

guru movie star cast

वहीँ ऐश्वर्या और अभिषेक को मणिरत्नम अगर अपनी अगली फिल्म के लिए कास्ट करते हैं, तो ये तीसरी बार होगा जब मणिरत्नम की फिल्म में दोनों एक साथ काम करेंगे। बताते चलें कि ऐश्वर्या राय बीते साल मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन:’ में भी नजर आई थी। इस फिल्म के पहले पार्ट को साल 2022 में रिलीज किया गया था। पर अब देखने वाली बात ये होगी की इन कपल के एक साथ काम करने वाली बातों पर मुहर लगती है या इन्हे भी अफवाह करार दे दिया जायेगा।
 

Share this story