MC Stan Missing News in Hindi : Bigg Boss 16 Winner MC Stan के लापता होने से Fans परेशान 

IS MC Stan Missing Fake News
 
is mc stand missing fake news

MC Stan Missing

Bigg Boss 18 Update

MC Stan Missing News in Hindi : अभी तक आप बिग बॉस की लगातार कई सारी ख़बरें सुनते आ रहे होंगे। जिसमे आप देखते होंगे की बिग बॉस के 18 वें सीजन में कौन कौन से नए कंटेस्टेंट आ रहे हैं कौन से पुराने कंटेस्टेंट आ रहे हैं हैं. क्यूंकि सब चाहते हैं उनके favourite कंटेस्टेंट दोबारा से बिग बॉस में नज़र आएं. लेकिन अब बिग बॉस फैंस के लिए एक bad news है. और वो bad न्यूज़ कोई नार्मल खबर नहीं है. अगर आप भी बिग बॉस के फैन हैं तो आप भी ये खबर सुनकर सुनकर शॉक्ड हो जायेंगे।

Bigg Boss 16 के Winner MC Stan हुए लापता 

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का 18वां सीजन जल्द शुरू होने जा रहा है। और मेकर्स प्रमोशन में पूरी जान लगा रहे है और इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर आई है जिसने कई लोगो को हैरान कर दिया है. दरअसल,  बिग बॉस 16 के विनर रहे रैपर एमसी स्टेन की तस्वीरों वाले तमाम पोस्टर शहर में कई जगहों पर लगाए गए हैं जिन पर लिखा है- गुमशुदा की तलाश। पोस्टर पर एमसी स्टैन की तस्वीर है और नीचे उनके नाम के साथ उनकी उम्र लिखी गई है। 

mc stan news missing

यहां तक की गाड़ियों पर, ऑटो रिक्शा के पीछे और दीवारों पर ये पोस्टर लगाए गए हैं लेकिन इनके पीछे की कहानी किसी को पता नहीं। क्या ये पोस्टर बिग बॉस के नए सीजन को प्रमोट करने के लिए हैं या फिर वाकई मामला सीरियस हैं? ऐसे कई सवालों का जवाब तलाश रहे एमसी स्टैन के फैंस बेचैन है। वहीं, कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ये पीआर स्टंट लग रहा है, क्योंकि पोस्टर में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि अगर एमसी स्टैन मिलते हैं तो किसे खबर देनी है। क्यूंकि अगर ये खबर वाकई सच होती तो उनके पोस्टर के नीचे कांटेक्ट नंबर या एड्रेस जरूर मेंशन होता । 

सच है या झूठ?

इसलिए इस खबर को पूरी तरह से झूठ या सच कहना बहुत मुश्किल है, लेकिन इतना जरूर है की बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत से पहले शहर में लगे पोस्टर्स ने सबका सस्पेंस बढ़ा दिया है। वहीँ बिग बॉस 16 के विनर रहे एमसी स्टैन के बारे में ये खबर है कि ये पोस्टर्स उनके फैंस ने ही लगाए हैं।

mc stan news missing

अब अगर हम एमसी स्टैन की बात करें तो आपको बता दें की एमसी स्टैन जब 'बिग बॉस 16' में थे, तब वो अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड बूबा का जिक्र करते थे। बीते दिनों उनके इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट देखने के बाद उनके फैंस ये दावा कर रहे थे की दोनों का ब्रेकअप हो गया है। वहीँ पुणे में जन्में एमसी स्टैन 25 साल के हैं। उनका असली नाम है अल्ताफ शेख। उन्होंने साल 2018 में Wata गाने से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। वहीँ साल 2020 में उनका 'तड़ीपार' खूब हिट हुआ था। 

mc stan का luxury collection 

आपको जानकारी न हो तो बता दें की उनके पास 1.5 करोड़ की कार लैंड रोवर डिफेंडर है। उनके गले में लटका HINDI नेकलेस भी काफी ज्यादा चर्चा में था। इसकी कीमत 1.5 करोड़ है। साथ ही उनके पास 60 कैरेट डायमंड का बना रुपये का लोगो 'रु' भी है। वहीँ 12 साल की उम्र से ही वो कव्वाली परफॉर्म करने लगे थे। 8वीं क्लास में उन्होंने पहला रैप सॉन्ग लिखा था। और बिग बॉस 16' का विनर बनने के बाद वो घर-घर में फेमस हो गए हैं।

bigg boss 18 में क्या होगा खास?

अब जब बिग बॉस 18 शुरू होने जा रहा है तो फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर है। मेकर्स ने शो का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया है.  लेकिन कुछ ऐसे भी सवाल हैं जिनके जवाब मिलने बाकी हैं। जैसे इस सीजन में कौन से कंटेस्टेंट नजर आएंगे और क्योंकि इस सीजन को टाइम का तांडव कहकर प्रमोट किया जा रहा है, तो यह भी देखना होगा कि बिग बॉस में आखिर ऐसे कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं जो इस सीजन को पहले से ज्यादा खास बनाएंगे।

mc stan news missing

बहरहाल आप मुझे कमेंट करके बताइये की आपको क्या लगता है की एमसी स्टैन के साथ वाकई कोई हादसा हुआ है या ये सब सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट के लिए किया जा रहा है.

Share this story