Mika Singh ने करि समय रैना और रणवीर अलहाबादिया को माफ़ करने की अपील

Mika singh samay raina controversy 

 
Mika singh samay raina controversy

Why is Ranveer Allahbadia so popular?

आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह की, जिन्होंने हाल ही में अपने कटाक्ष के बाद एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने अपने फॉलोवर्स और फैंस से एक खास अपील की, जिससे अब सबकी नजरें उनपर टिकी हुई हैं।"मीका सिंह, जिनकी आवाज़ से लाखों दिलों की धड़कनें तेज हो जाती हैं, उन्होंने  हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कंट्रोवर्सी के बारे में अपनी बात रखी। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने यूट्यूबर्स समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के बारे में अपनी नाराजगी जाहिर की थी। लेकिन इसके बाद, उन्होंने जो कदम उठाया, वो  काफी हैरान करने वाला था।"

Why is Ranveer Allahbadia so popular?

मीका सिंह ने करि समय रैना और रणवीर अलहाबादिया को माफ़ करने की अपील 

मुझे कभी नहीं लगा कि मैं इस तरह की controversy  खड़ा करूंगा, लेकिन जो भी हुआ, उसके लिए मैं चाहता हूँ कि आप सभी लोग समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया को माफ करें। हमारे बीच कोई Personal दुश्मनी नहीं है। हम सब इंसान हैं, और किसी से गलती हो सकती है। तो मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि इस मसले को खत्म करें और आगे बढ़ें।"मीका सिंह ने पिंकविला से बात करते हुए कहा समय रैना के साथ मेरा कोई personal  मुद्दा नहीं है। वो एक प्यारा लड़का है। बहुत से लोगों ने मुझे बताया है कि वो  मेरा बहुत बड़ा fan है और एक बेहतरीन singer भी है। रणवीर भी बहुत अच्छे हैं। वो  एक Decent और Balanced इंसान हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी गलती ये  थी कि उन्हें शो में नहीं जाना चाहिए था। उनके शो बहुत अलग हैं। रणवीर का शो बहुत सभ्य और Respectable है। समय के शो के audience अलग हैं। अगर वो  वहां नहीं गए होते तो ये  मुद्दा नहीं उठता।'

कहा से मिली कंट्रोवर्सी को हवा 

आपको बता दें कि  controversy  तब शुरू हुई थी  जब मीका सिंह ने समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के कुछ पुराने बयानों पर एक तीखा कटाक्ष किया था। इसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था, और उनके फैंस के बीच भी कई तरह की चर्चाएँ शुरू हो गईं। लेकिन अब मीका ने खुद इस controversy को खत्म करने का रास्ता अपनाया है।"उनका कहना था कि इस तरह के विवादों से कोई फायदा नहीं है। मीका ने सभी से अपील की कि वो  समय और रणवीर को माफ कर दें, ताकि इस पूरे मुद्दे पर शांति बनी रहे।"

 Mika singh samay raina controversy

क्या समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया इस अपील का Positively  जवाब देंगे?

अब, सवाल ये उठता है कि क्या समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया इस अपील का Positively  जवाब देंगे? क्या ये controversy  खत्म हो पायेगी ? या फिर ये  एक और नया मोड़ ले सकती  है?""इस controversy  के बावजूद, मीका सिंह अपनी Upcoming projects पर फोकस कर रहे हैं। उनका एक नया गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है, और उनके फैंस इस गाने का इंतजार कर रहे हैं।"चलिए, अब बात करते हैं मीका सिंह के अगले प्रोजेक्ट्स की। वो  अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहते और इस नए गाने के जरिए एक बार फिर से धमाल मचाने की तैयारी में हैं।"

Tags