मिर्जापुर 3 Sex को Violence बनाकर दिखाना जरूरी था?

18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए क्यों नहीं है Mirzapur Season 3? Sexual Violence
 
Mirzapur Season 3 : साल 2003 में संजय दत्त की एक फिल्म आई थी- मुन्ना भाई एमबीबीएस! बहुत अच्छी फिल्म थी आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ी एक रियल स्टोरी बताने जा रहे हैं हम उस देश के निवासी हैं जहां इलेक्शन तो बिना किसी हिंसा या गड़बड़ी के कराए जा सकते हैं लेकिन युवाओं का भविष्य संवारने वाली परीक्षाएं बगैर किसी फर्जीवाड़े या गड़बड़ी के नहीं कराई जा सकतीं |

Unfortunately ये हमारे देश की एक ऐसी हकीकत है जिस पर चाह कर भी पर्दा नहीं डाला जा सकता नीट परीक्षा इन दिनों विवादों में है या यूं कहें कि विवाद की जड़ नीट परीक्षा का रिज़ल्ट है जो पिछली 4 जून को जारी हुआ है इसमें कई तरह की गड़बड़ियों के आरोप लग रहे हैं इसको लेकर कई अदालतों में याचिकाएं दाखिल की गई हैं इस मुद्दे पर सियासत अलग हावी है. ऐसे में ये जानना ज़रूरी है कि नीट के रिजल्ट का पूरा विवाद आखिर है क्या और इसमें किन-किन बिंदुओं पर सवाल उठ रहे हैं

दर्शकों हो जाओ तैयार बवाल प्लस भौकाल के 

तो दर्शकों हो जाओ तैयार बवाल प्लस भौकाल के ओवरडोज़ के लिए. क्योंकि काफी इंतजार करने के बाद मिर्जापुर के तीसरे सीजन का ट्रेलर फाइनली आ गया है, और ट्रेलर देखने के बाद ना, हमारा पूरा सिस्टम ही हिल गया है. ट्रेलर की शुरुआत में तो यूं लगता है कि कालीन भैया गॉन, गुड्डू पंडित ऑन.लेकिन ट्रेलर के आखिरी 10 सेकंड में कालीन भैया की जोरदार एंट्री ये बताती है कि हम अभी ज़िंदा हैं. और कालीन भैया के ऐसे HOT स्वैग ने हमारी एक्साइटमेंट को ओवरलोड कर दिया है.

ढाई मिनट का ये ट्रेलर audience को काफी पसंद आ रहा

खैर, करीब ढाई मिनट का ये ट्रेलर audience को काफी पसंद आ रहा है. तगड़े भौकाल से भरी कहानी, बेहतरीन डायलॉगबाजी और तगड़ी स्टारकास्ट सीजन 3 को हिट कराने का माद्दा रखती है. मिर्जापुर की खाली गद्दी पर अपनी दावेदारी पेश करने की गुड्डू पंडित की ज़िद, शरद शुक्ला का अपने पिता की मौत का बदला लेने का जुनून, मिर्जापुर को भयमुक्त और माफिया मुक्त बनाने का माधुरी का वादा और बीना की गुड्डू भैया से बढ़ती नजदीकियां, ऐसा लगता है कि इन सारी चीजों को सीजन 3 में इतनी अच्छी तरह से फिल्माया गया है कि जैसे लगता है कि ऑस्कर भी इसके लिए कम होगा.

अमेजन प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर 3, 5 जुलाई से स्ट्रीम होगी

अमेजन प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर 3, 5 जुलाई से स्ट्रीम होगी. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये आता है कि इस सीरीज को कौन लोग देख सकते हैं और कौन सी ऑडियंस नहीं. तो हम आपको बता दें कि सीज़न 3 सिर्फ एडल्ट्स के लिए ही है.अगर आप एडल्ट नहीं है तो आप ओटीटी पर ये मशहूर सीरीज नहीं देख सकते हैं और न ही इसके अगले सीजन का लुत्फ आप ले सकते हैं.आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आपको ये सीरीज देखनी भी नहीं चाहिए.क्योंकि ये पूरी सीरीज ही violence और sex से लबरेज़ है. violence तो बेइंतेहा है ही, लेकिन सेक्स भी कोई आम सेक्स नहीं है, इस पूरी सीरीज में ही किसी भी तरह सेक्स को प्यार के एक्सटेंशन की तरह नहीं दिखाया गया है.यहां सेक्स भी एक तरह से violence ही है.लिहाज़ा, हमारी तो राय यही रहेगी की 18 साल से कम उम्र के लोग इस सीरीज को ना देखें

Tags