Mirzapur Season 3 : मिर्जापुर सीजन 3 के रिलीज होने के एक महीने के बाद आया बोनस एपिसोड
Pankaj Tripathi Mirzapur 3
Shweta Tripathi Mirzapur
Munna Bhaiya Season 3
Mirzapur Season 3 : मिर्जापुर के तीसरे सीजन के रिलीज होने के एक महीने के बाद फिर से ये चर्चा में बनी हुई है. खबर है कि मिर्जापुर के तीसरे सीजन का बोनस एपिसोड रिलीज होने जा रहा है.अमेजन प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर का पहला सीजन बंपर तरीके से पसंद किया गया था. जब दूसरा एपिसोड मिला था तब उसे पहले वाले से काम अच्छा response मिला. लेकिन स्टोरी सही थी तो इतनी निराशा नहीं मिली। लेकिन जब पिछले महीने मिर्जापुर का तीसरा सीजन रिलीज हुआ तो दर्शकों के हाथ निराशा लगी, क्योंकि शो से मुन्ना भइया का किरदार खत्म हो चुका था.
मिर्ज़ापुर का बोनस एपिसोड कब रिलीज़ होगा ?
दरअसल जब सीजन शुरू हुआ उसके स्टार्टिंग में ही मुन्ना भईया क ही मार दिया वो सीन देख कर ही फंस काफी निराश हो गए थे. शो को मिले बेकार रेस्पॉन्स के बाद अब मेकर्स ने एक नया खेल खेला है. अब मिर्ज़ापुर का बोनस एपिसोड आने वाला है मिर्ज़ापुर के तीसरे सीजन के 10 एपिसोड आ चुके है। लोगों को ये सीजन काफी बोरिंग लगे कुछ लोगों को गोलू यानि श्वेता त्रिपाठी की एक्टिंग भी अच्छी नहीं लगी ,लोग चाहते है की कैसे भी करके दिवेदु शर्मा यानि मुन्ना भैईया की वापसी हो जाये लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लोगों को शो बिलकुल पसंद नहीं आया. मिर्ज़ापुर के रिलीज़ के एक महीने के बाद अली फजल उर्फ़ गुड्डू पंडित ने एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस वीडियो में उन्होंने announcement की है कि मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड आने वाला है. अली फजल ने बोनस एपिसोड की तारीख की announcement तो नहीं की है, लेकिन इतना जरूर बताया है कि ये इसी महीने आने वाला है. वीडियो में अली फजल ने ये भी बताया है कि इस एपिसोड में तीसरे सीजन के बहुत सारे डिलीट किए गए सीन होंगे. उनकी एक और बात पैर जनता फोकस कर रही है अली फजल ने कहा है, ‘इतना घूर क्यों रहे हो. प्राइम वीडियो के office से आ रहे हैं, डिलीडेट सीन निकलवाने गए थे.
क्या गुड्डू भइया भी आएंगे नज़र?
अब इतना calories burn हुआ है हमारा तो प्रोटीन इनटेक तुम्हारे पिताजी तो पूरी करेंगे नहीं. नज़रे गड़ाए रखना इस बोनस एपिसोड पर, प्राइम वीडियो पर आप देखेंगे तो आप की लाइफ में तबाही मच जाएगी तुम्हारे होश उदा देगी गारंटी के साथ अली फजल आगे कहते हैं, ‘एक बहुत ही चर्चित लड़का भी involve है इसमें. हुमन उसको मारा था . पर बहुत रौला है साले का. वापस आना है . अब गुड्डू भैया जिसकी बात क्र रहे है वो तो मुन्ना भइया का ही हो सकते है . अब गुड्डू पंडित की इनकी बातों से तो यही लग रहा है किमुन्ना भैईया वापस आने वाले है. लेकिन अब एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा की कोण वापस आ रहा है फिलहाल तो बोनस एपिसोड की announcement के बाद सिर्फ मुन्ना त्रिपाठी का नाम ही चर्चा है.