Monkey Man Movie Release Date In India : क्या मंकी मैन भारत में रिलीज होगी?
Monkey Man Movie Ki Story In Hindi
Monkey Man Movie Story
Monkey Man Movie Budget
Is Monkey Man A Good Movie?
संकंटमोचन हनुमान जी के सिर्फ हमारे देश क्या पूरी दुनिया में करोड़ों भक्त हैं... कहते हैं कि बजरंगबली अपने भक्तों के सभी दुखों को हर लेते हैं, यही वजह है कि भक्तों में भगवान हनुमान में असीम आस्था है... खैर, ये तो रही एक बात, दूसरी बात यह है कि हॉलीवुड में हनुमान पर ही एक फिल्म बनती है जिसे भारत में रीलीज़ होने नहीं दिया जाता है... बेशक, सुनने में आपको ये अटपटा लग रहा होगा, मगर ये पूरी तरह सच है...
मंकी मैन किसी चीज पर आधारित है?
Monkey Man- इस फिल्म का नाम आप पिछले काफी अर्से से सुनते आ रहे होंगे... बताया जा रहा है कि इस फिल्म में भगवान हनुमान की महिमा दिखाई गई है... फिर वो क्या वजह है कि इस फिल्म को इंडिया में नहीं रिलीज होने दिया जा रहा है... आपकी तरह ही हमारा भी यही सवाल है, लिहाज़ा, इसे लेकर हमने एक छोटी सी पड़ताल की, जिसके बाद हमारे सामने इस फिल्म के इंडिया में रिलीज न होने की वजह भी सामने आई... जिसे अब हम आपको बताने जा रहे हैं... सबसे पहले तो आप फिल्म की कहानी जान लीजिए, यहीं से आपको पूरी कहानी साफ बयां हो जाएगी...
"मंकी मैन" कहानी है एक बॉबी नाम के एक किरदार की... जो अपनी एकलौती मां के साथ जंगल में रहता है... उसकी मां ने बॉबी को भगवान हनुमान की कहानियां सुनाकर बड़ा किया था... खैर, फिल्म में एक लालची प्रॉपर्टी डेवलपर होता है, जो खुद को आध्यात्मिक गुरु बताता है... यह एक right-wing politician के साथ भी जुड़ा हुआ रहता है और भ्रष्ट पुलिस चीफ को जंगल बेचने की कोशिश करता है... बस यहीं से इस फिल्म की असली कहानी शुरू होती है... जंगल बेचे जाने की बात पर बॉबी को बदला लेने की इच्छा जागती है... इसके बाद वो एक आपराधिक संगठन में घुसपैठ करता है और एक मास्क मंकी फाइटर के रूप में पैसा कमाता है... इसके साथ ही उसके बचपन का ट्रॉमा भी उन लोगों से बदला लेने का लिए और एक खतरनाक अभियान शुरू करने के लिए लगातार फोर्स करता रहता है, जिन्होंने उससे सब कुछ छीन लिया था...
इसे मंकी मैन मूवी क्यों कहा जाता है?'
यहां तक तो सब कुछ ठीक होता है लेकिन इसके आगे की कहानी और इस फिल्म का visualisation कुछ ऐसा हो जाता है जो भारत में दिखाने लायक बिल्कुल भी नहीं है... दरअसल इस फिल्म में जरूर से ज्यादा वायलेंस यानी हिंसा, धड़ल्ले से दिखाई जा रहे सेक्सुअल सीन्स होने के चलते इस फिल्म को भारत जैसे देश में रीलीज़ करने के लिए मुफीद नहीं माना जा रहा है... इसके अलावा सेंसर बोर्ड माइथोलॉजी और भगवा रंग को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता... यही वजह है कि ‘मंकी मैन’ के पहले प्रोमो में दिख रहे भगवा पोस्टर को आगे लाल कर दिया गया है... आपको बता दें कि पहले बताया जा रहा था कि 19 अप्रैल को इस फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा... लेकिन Indian Film Board की तरफ से approval नहीं मिलने की वजह से इस फिल्म को रिलीज नहीं किया सकता है...
है तो ये कम बजट की फिल्म, लगभग 10 मिलियन डॉलर की... लेकिन इस फिल्म ने महज़ तीन दिन में ही 10 मिलियन डॉलर कमा लिए हैं... विदेश में यह फिल्म धूम मचा रही है लेकिन भारतवासी इस फिल्म को देखने के लिए तरस रहे हैं... खैर, अगर आप भी इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं तो परेशान मत हों, क्योंकि बताया ये भी जा रहा है कि अगर Censorship Process वक्त पर पूरा हो जाता है, तो मंकी मैन 19 अप्रैल को भारत में रिलीज होगी... नहीं तो उम्मीद है कि फिल्म एक हफ्ते बाद 26 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है...