Bollywood Gossip in Hindi : मुकेश खन्ना ने रनबीर कपूर को क्यों कहा छिछोरा

Mukesh Khanna Controversial Statement on Ranbir Kapoor 
 
 
Mukesh Khanna Controversial Statement on Ranbir Kapoor
Supriya singh 

Bollywood Gossip in Hindi : बॉलीवुड में हमेशा ही किसी न किसी बात को लेकर कंट्रोवर्सी छाई रहती है, कभी किसी स्टार्स के रूमर्स को लेकर तो कभी किसी की फिल्म में दिखाए गए सीन को लेकर। वहीँ इस समय बॉलीवुड में एक नई बहस छिड़ी हुई है, और वो है रामायण के आगामी रीमेक में भगवान राम के किरदार के लिए रणबीर कपूर को कास्ट किए जाने पर। लेकिन, ये खबर सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसे लेकर हमारे कुछ स्टार्स ने अपने अपने रिएक्शन दिए हैं. और जब बात कंट्रोवर्सियल स्टेटमेंट की हो तो जाहिर है, सबसे पहले हमारे ज़हन में मुकेश खन्ना का ही नाम आता है, न की इसलिए की वो कंट्रोवर्सी किंग है, बल्कि इसलिए इस तरह के बयानों की उम्मीद सिर्फ उनसे ही की जाती है.

रनबीर कपूर के राम बनने पर नाखुश दिखे मुकेश 

और इस बार भी उन्होंने रनबीर कपूर के श्री राम बनने पर अपना रिएक्शन दिया है, लेकिन ऐसा क्या कहा जिससे एक नई बहस ने जन्म ले लिया है. चलिए अब ज्यादा देरी न करते हुए हम उनके बयान पर आते हैं. हमारे मशहूर एक्टर और टीवी के सुपरहीरो 'भीष्म पितामह' मुकेश खन्ना ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है, और उनकी ये प्रतिक्रिया सचमुच बहुत ही तंज भरी थी। बता दें की रणबीर कपूर को अगली रामायण फिल्म में भगवान राम के रूप में कास्ट किया गया है। और इस खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। जहाँ एक तरफ उनके फैंस उन्हें राम के अवतार में देखने के लिए बहुत exicted हैं. वहीँ दूसरी तरफ मुकेश खन्ना ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

हमेशा देते हैं कंट्रोवर्सियल बयान 

वैसे ये कोई नई बात नहीं हैं क्यूंकि महाभारत एक्टर मुकेश खन्ना लगातार अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. और इस बार तो उन्होंने नितेश तिवारी की अपकमिंग मूवी रामायण में रणबीर कपूर को भगवान राम के रूप में लेने पर तंज कसा है. और उनकी स्टेटमेंट पर अब विवाद भी शुरू हो गया है. दरअसल मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में, मुकेश खन्ना से रणबीर कपूर को नितेश तिवारी की मच अवेटेड मूवी रामायण में भगवान राम के किरदार के लिए कास्टिंग को लेकर सवाल किया गया था. जिसमे शुरुआत में वो थोड़ा झिझके, लेकिन बाद में मुकेश खन्ना ने कहा, "मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगा, अगर मैं कहूंगा, तो लोग  मुझ पर हर चीज के बारे में टिप्पणी करने का आरोप लगते हैं.

Bollywood Gossip in Hindi

लोगों का कहना है मैंने उनकी रेप्युटेशन को बर्बाद कर दिया है. मैंने हाल ही में जैकी श्रॉफ के बेटे के बारे में टिप्पणी की थी. मैं रूड नहीं हूं, लेकिन मैं अपनी बात कहता हूं अगर वे रामायण बना रहे हैं तो अरुण गोविल से जरूर तुलना की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरुण गोविल आज तक रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम के किरदार के लिए फेमस हैं. तो इसी लिए मुकेश खन्ना ने कहा, "अरुण गोविल ने इस भूमिका के साथ जो किया, वो गोल्ड स्टैंडर्ड बन गया है. मैं केवल इतना कह सकता हूं कि जो भी राम का किरदार निभाएगा, उसे राम का अवतार होना चाहिए। उसे ऐसा करना चाहिए की वे रावण की तरह न दिखें. अगर वे रियल लाइफ में लम्पट छिछोरे यानि बदतमीज गुंडे हैं, तो ये स्क्रीन पर दिखाई देगा. अगर आप भगवान राम का रोल प्ले कर रहे हैं तो आपको पार्टी करने और शराब पीने की अनुमति नहीं है, लेकिन मैं ये तय करने वाला कौन होता हूं कि राम का किरदार कौन निभाएगा?"

प्रभास के राम बनने पर भी कसा तंज 

साथ ही मुकेश खन्ना ने ये भी बताया कि सुपरस्टार होने के बावजूद प्रभास ने भगवान राम की भूमिका निभाने की कोशिश की लेकिन वो सक्सेसफुल नहीं रहे. खन्ना ने कहा, "इतने बड़े स्टार होने के बावजूद उन्हें ऑडियंस ने स्वीकार नहीं किया. इसलिए नहीं कि वो एक बुरे एक्टर हैं, बल्कि इसलिए कि वो राम की तरह नहीं दिखते... राम का किरदार निभाने वाला एक्टर अब कपूर परिवार से है. वो एक अच्छे एक्टर हैं. लेकिन मैं उनके चेहरे को देखूंगा, और उसे राम जैसा दिखना चाहिए, उसने अभी-अभी एनिमल बनाई है, और उस फिल्म में उनकी निगेटिव पर्सनैलिटी  को उजागर किया गया था. लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि इस वजह से ये फिल्म प्रभावित ना हो. 

Shaktiman All Controversy

वैसे ये बात तो सच है कि रामायण के सीरियल में अरुण गोविल ने भगवान राम का किरदार निभाया था और वो आज भी हमारे दिलों में बसे हुए हैं। उनकी एक्टिंग तो लोगों को इतनी भाई थी कि राम के बारे में सोचते ही उनकी छवि हमारे दिमाग में आ जाती है। ऐसे में किसी और एक्टर के लिए उस लेवल तक पहुँच पाना आसान नहीं होगा। लेकिन एक सवाल ये भी उठता है कि क्या हमें एक एक्टर को अपने आदर्शों के तौर पर बिल्कुल उसी ढंग से प्रस्तुत करना चाहिए जैसे वो पहले दिखाए गए थे. क्या फिल्म इंडस्ट्री को भगवान राम के चरित्र को फिर से परिभाषित करने का हक नहीं है. 

क्या खुद को साबित कर पाएंगे रनबीर 

रणबीर कपूर, जिनकी एक्टिंग ने उन्हें बॉलीवुड का एक बड़ा स्टार बनाया है, क्या वो भगवान राम के रूप में फैंस को उसी प्यार और सम्मान से जोड़ पाएंगे जैसा अरुण गोविल ने किया था? रणबीर की Style, उनकी एक्टिंग का तरीका, और उनकी पर्सनालिटी काफी अलग है, और यही वो सवाल है जिसे मुकेश खन्ना ने अपने बयान में उठाया है। मुकेश खन्ना का कहना है कि भगवान राम का रोल सिर्फ एक एक्टर का रोल नहीं, बल्कि एक धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीक है। उनकी उम्मीदें बहुत बड़ी हैं, क्योंकि राम का किरदार निभाने से जुड़ी जिम्मेदारी केवल अभिनय तक सीमित नहीं रहती, बल्कि समाज पर भी इसका गहरा असर पड़ता है।

दिवाली 2026 में फिल्म होगी रिलीज़ 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम और साईं पल्लवी देवी सीता की भूमिका में हैं. और मूवी का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज़ होगा, जबकि दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर रिलीज़ होगा.

क्या है आपकी राय?

वैसे ये मुद्दा काफी पेचीदा है। एक तरफ हमारे पास है बॉलीवुड का चमकता सितारा, रणबीर कपूर, और दूसरी तरफ है एक प्राचीन और सांस्कृतिक धरोहर, जो भगवान राम के रूप में हमारे लिए जीवन की दिशा तय करती है। क्या वो इस चुनौती को सही तरीके से निभा पाएंगे? या फिर क्या मुकेश खन्ना की चिंता जायज़ है? तो अब आपकी क्या राय है? क्या रणबीर कपूर को भगवान राम का रोल निभाना चाहिए? या फिर हमें वही पुरानी छवि देखने को मिलनी चाहिए, जो हम अरुण गोविल से जानते है. कमेंट करके जरूर बताइयेगा

Tags