Mukesh Khanna Shaktimaan Show :कैसा बना TV का Top Show शक्तिमान ?

Mukesh Khanna Shaktimaan Show : How did Shaktimaan become TV's top show?
 
Mukesh Khanna Shaktimaan Show  : कैसा बना TV का Top Show शक्तिमान ? 

Mukesh Khanna Shaktimaan Show Concept  :एक्टर मुकेश खन्ना का नाम सुनते ही एक पूरी जेनरेशन को अपना बचपन याद आ जाता है. क्योकि हम सभी ने कभी न कभी  उनका काफी हिट शो शक्तिमान जरूर देखा है, पहले के टाइम में  ये शो टीवी का टॉप शो हुआ करता था और लोग इसके character शक्तिमान को काफी पसंद करते थे |

ये शो इतना पॉपुलर हुआ करता था की आज भी लोगो के दिमाग में इसके  dialogues  बसे है,  'महाभारत' में भीष्म पितामह के रोल से लोगों के दिमाग में बस जाने वाले मुकेश, जब 'शक्तिमान' बनकर टीवी पर आए तो एक बार फिर से वो लोगों के फेवरेट हो गए. एक वक्त था जब लोग संडे की सुबह 'शक्तिमान' बने मुकेश खन्ना को देखने का घंटो इंतजार किया करते थे. वही काफी दिनों से मुकेश खन्ना अपने comments को लेकर काफी चर्चा में है, जिसकी वजह से उनके  शो की भी काफी चर्चा हो रही है, वही मुकेश खन्ना ने tv9  से exclusive बातचीत में बताया की कैसे उन्होंने इस शो को बनाया और कहाँ से उन्हें इसकी inspiration मिली है 

शक्तिमान' जैसा देश का पहला superhero शो बनाया

मुकेश खन्ना का serial  शक्तिमान हमेशा ही दर्शको के लिए entertaining शो रहा . मुकेश के इस टीवी सीरियल ने 7 सालों तक दर्शकों को उनकी life का पहला सुपरहीरो दिया. जल्द ही टीवी 9 hindi digital के साथ exclusive बातचीत में मुकेश खन्ना ने बताया कि कैसे उन्होंने 'शक्तिमान' जैसा देश का पहला superhero शो बनाया और कहां से उन्हें इसकी inspiration मिली थी ?  

‘शक्तिमान टीवी का पहला सुपरहीरो है . मुकेश खन्ना के ‘शक्तिमान’ के बाद सुपरहीरो पर कई और टीवी शोज बने. लेकिन अब तक टीवी का कोई भी सुपरहीरो, मुकेश खन्ना के ‘शक्तिमान’ के जैसा नहीं बन पाया . देश के इस सुपरहिट सीरियल के पीछे भी एक काफी interesting story  है. मुकेश ने टीवी 9 के साथ  बातचीत में बताया  कि वो एक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज बनाना चाहते थे लेकिन उनका script writer भाग गया और इसके बाद उन्होंने ‘शक्तिमान’ बना डाला। 

10 साल तक इस पर उन्होंने कोई शो नहीं बनाया.

आगे मुकेश खन्ना ने बताया, की ”जब मैं फिल्म ‘दर्द-ए-दिल’ कर रहा था तब मैंने एक concept  राजश्री को सुनाया था. ये एक ऐसे  character की कहानी थी, जो आसमान  से नीचे आता है और सब को बचाता है. उन्हें ये कहानी बहुत पसंद आई थी, लेकिन 10 साल तक इस पर उन्होंने कोई शो नहीं बनाया. फिर मुझे दूरदर्शन से कॉल आया और वो चाहते थे कि मैं उनके लिए कुछ बनाऊ. उस समय मैंने महाभारत किया था, तो popularity  भी अच्छी थी. तो हमने एक राइटर को पकड़ा, जो जासूसी कहानियां लिखता था. उसके साथ हम दूरदर्शन के लिए ‘मार्शल’ की तरह कोई serial  बनाने वाले थे. लेकिन जिस दिन दूरदर्शन को कहानी submit  करनी थी, वो process  शुरू होने से पहले ही वो writer भाग गया |

आगे मुकेश खन्ना ने कहा की ,मेरे production  का पहला project  और राइटर ही भाग गया था. तब मैंने मेरे दोस्त जानी को फोन लगाया और मैंने उससे कहा कि राइटर तो भाग गया. अब हम एक काम करते हैं, राजश्री प्रोडक्शन को जो कहानी 10 साल पहले सुनाई थी, वो कहानी दूरदर्शन के लिए पेश करते हैं. तब जानी ने कहा कि नहीं-नहीं मुकेश वो बहुत बड़ा project है. वो किसी भी production  का चौथा प्रोजेक्ट हो सकता है. लेकिन पहला नहीं. लेकिन मैं कोई producer  तो नहीं था, मैं एक्टर था. मैंने उसे कहा कि नहीं यार, यही करेंगे और हमने वो कहानी submit  की |

वहीं उन्होंने आगे बताया की ये कहानी G.I. Joe से inspired  है.

मुकेश ने बताया कि कहानी पर काम शुरू करने के बाद एक दिन जब मैं देख रहा था कि हमारे घर का एक बच्चा अपने जी आई जो के खिलौनों को नहला रहा था. तब उन छोटे-छोटे प्लास्टिक खिलौनों को देखकर मैंने सोचा कि हमारे देश में भी तो ऐसा कोई सुपरहीरो नहीं है जो देसी भी हो और भरोसेमंद भी. दिनकर जानी की बात करें तो, उन्हें comedy  पढ़ना पसंद था. उनके पास ट्रक  भर कर comics  थे. तो हमने comedy  भी इस कहानी में शामिल करने का फैसला लिया और हमारे साथ राइटर ग़ालिब जुड़ गए. शक्तिमान का टाइटल सॉन्ग भी उन्हीं का लिखा हुआ है.

Tags